Link Blogger with Adsense || Apne blog ko Adsense se kaise link kare

Apne blog ko Adsense ke sath kaise link kare

दोस्तों मेरा नाम अंकित है, आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Apne blog ko Adsense se kaise link kare | अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Apne blog ko Adsense se kaise link kare तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक read करें | इसमें मैं आपको step by step सब कुछ बताऊंगा और मुझे पूरा भरोसा है कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको कोई परेशानी नहीं होगी ऐडसेंस से blog को कनेक्ट करने में और इसके बाद आप फिर कभी यह सर्च नहीं करोगे कि Apne blog ko Adsense se kaise link kare |

Apne blog ko Adsense ke sath link kaise kare :-

दोस्तों जब हम नये होते हैं ब्लॉगिंग में तो हमें पता नहीं होता कि किस तरह से ब्लॉग को ऐडसेंस से लिंक करते हैं और हमें पता है कि बिना ऐडसेंस के हम अपने ब्लॉग से कोई earning नहीं कर सकते | वैसे तो बहुत सारे एंड नेटवर्क है जिसके जरिए आप अपने ब्लॉग वेबसाइट को लिंक करके earning कर सकते हैं लेकिन ऐडसेंस बहुत ही ट्रस्टेड ऐड नेटवर्क प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए हम काफी अच्छा अर्निंग कर सकते हैं |

Hame Apne blog website ko Adsense se kyu link karna chahiye :-

दोस्तों हम सभी जानते हैं कि अगर हम कोई ब्लॉग वेबसाइट क्रिएट करते हैं और उससे अर्निंग करना हो तो उसके लिए हमें उस ब्लॉग को किसी भी ads नेटवर्क के साथ लिंक करना पड़ता है इसके बाद हमारे वेबसाइट पर ads आना start हो जाता है और उसके हमें पैसे मिलते हैं | वैसे तो बहुत सारे ads नेटवर्क है जिसके जरिए हम पैसा कमा सकते हैं लेकिन अगर हम सबसे ट्रस्टेड नेटवर्क की बात करें तो वह ऐडसेंस है | इस पर हम ट्रस्ट कर सकते हैं क्योंकि यह गूगल का प्रोडक्ट है और काफी पॉपुलर भी है | लगभग 70% के आसपास blogger इसके जरिए अपने ब्लॉग पर ads लगाते हैं और उसे income करते हैं | तो यहां पर बात यह आती है कि यह हम कैसे कर सकते हैं यानी अपने ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस का ऐड कैसे लगाएं | आपको शायद पता होगा कि इसके लिए हमें अपने ब्लॉग को उसके लायक बनाना पड़ता है और उसके बाद ऐडसेंस के लिए अप्लाई करना पड़ता है अप्लाई करने के बाद हमारी साइड रिव्यू होती है और उसके बाद ऐडसेंस टीम डिसाइड करती हैं कि इस ब्लॉग वेबसाइट को अप्रूवल देना चाहिए या फिर नहीं | ये तो अलग बात है कि अप्रूवल मिलेगा या नहीं लेकिन अप्लाई करने का जो प्रोसेस है उसके बारे में हम थोड़ा डिस्कस कर लेते हैं और स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं सारा प्रोसेस |

Apne blog ko Adsense se kaise link kare :-

इसके लिए इन सारी स्टेप्स को समझें और फॉलो करें जो मैं आपको नीचे बताने जा रहा हूं:- Step 1:- सबसे पहले आपको ऐडसेंस में अपना अकाउंट क्रिएट करना है | Note :- उस ऐडसेंस आईडी को बनाते वक्त यह याद रखें कि उस नाम या फिर email से कोई और अकाउंट अपने कभी नहीं बनाया हो और अगर बनाया हो तो आप अपने घर के किसी के नाम से बना सकते हैं और इसके लिए ई-मेल भी नया डालें | Step 2:- अकाउंट बनाने के लिए आपको ऐडसेंस के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर sign up पर क्लिक करना है | Step 3:- क्लिक करने के बाद आपको कुछ डिटेल्स डालना पड़ता है | सबसे पहले अपने वेबसाइट का URL डालना है उसके बाद अपना ईमेल आईडी डालें और नीचे “yes” वाले बॉक्स में क्लिक करके नेक्स्ट कर दें | Step 4:- अब नेक्स्ट पेज में क्रिएट अकाउंट का बॉक्स देखेगा उस पर क्लिक कर दें | Step 5:- उसके बाद नेक्स्ट पेज जाएगा वहां आपको अपनी पर्सनल डिटेस्ट डालना पड़ेगा | जैसे:- name, adress, mobile number, etc. उसके बाद नीचे “submit” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें | Step 6:- आप नेक्स्ट पेज में आपको एक HTML कोड दिया जाएगा उसको कॉपी करके अपने ब्लॉग के HTML में जाकर “Head” सेक्शन के नीचे paste करके save कर दें | सेव करने के बाद ऐडसेंस में जाकर continue कर दें | इसके साथ ही आपका ब्लॉग adsense से लिंक हो जाएगा और आपकी वेबसाइट revue में चली जाएगी | अब आपको wait करना है maximum 1 week उसके बाद आपको मेल आएगा कि आपका वेबसाइट अप्रूव हुआ या नहीं | तो इस तरह से आप अपनी वेबसाइट को ऐडसेंस से लिंक कर सकते हैं | मैं आशा करता हूंं कि अब आपके मन से प्रश्न निकल गया होगा कि Apne blog ko Adsense se kaise link kare | मैं आशा करता हूं कि इस पोस्ट से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा, आगे भी ऐसी जानकारियों को पढ़ने के लिए हमारे इस ब्लॉग को CLICK HERE क्लिक करके फॉलो कर सकते हैं | इसे भी पढ़े
🙏🙏हमारी इस पोस्ट पर Visit करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏🙏
Sharing Is Caring:

Leave a Comment