Apne blog post ko jaldi google me index kaise kare || Index Easily

Apne blog post ko jaldi google me index kaise kare

दोस्तों तो मेरा नाम अंकित है, आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Apne blog post ko jaldi google me index kaise kare | अगर आपको भी जानना है और अगर आप भी परेशान हो चुके हैं लेकिन आपका पोस्ट गूगल सर्च में बिल्कुल भी नहीं आता |
तो आप इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें क्योंकि मेरा भरोसा है कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप समझ जाओगे कि Apne blog post ko jaldi google me index kaise kare |

Apne blog post ko jaldi google me index kaise kare :-

दोस्तों अक्सर हमारे साथ यह होता है, मुझे यकीन है अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो कहीं ना कहीं आप भी इस स्थिति का सामना जरूर कर रहे होंगे | होता यह है कि हम कोई पोस्ट को लिखते हैं और ब्लॉगर में जाकर पब्लिक करते हैं लेकिन जब हम उस लिंक को गूगल में जाकर सर्च करते हैं तो वह हमें कहीं भी नजर नहीं आता और यह देखकर हम निराश हो जाते हैं | इसी तरह हम एक के बाद एक पोस्ट लिखते जाते हैं लेकिन हमारा कोई भी पोस्ट गूगल सर्च में आता ही नहीं | यह सब देखकर हम निराश हो जाते हैं और सोचते हैं कि क्या दिक्कत है हमारे पोस्ट में जिससे वह सर्च में नहीं आ रहा? जब हमें पता नहीं चलता कि क्या दिक्कत है तो हम पोस्ट लिखना बंद कर देते हैं और इससे हमें बहुत बड़ा नुकसान होता है | शायद आपको पता ना हो कि अगर हम रेगुलर पोस्ट नहीं डालते तो से हमारी ब्लॉक को क्या नुकसान होता है तो मैं आपको बता दूं कि अगर हम अपनी पोस्ट को रेगुलर अपडेट नहीं करते और अगर हमें ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिला है तो अप्रूवल मिलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | खैर तो काफी आगे की बात है अभी हम अपने मुद्दे पर आते हैं की Apne blog post ko google search me jaldi kaise laye?

Apne blog post ko google me jaldi index kaise kare :-

हमारे पोस्ट का गूगल सर्च में नहीं आने की बहुत सारे कारण हो सकते हैं लेकिन इसमें हम आपको कुछ मुख्य कारणों के बारे में बताने वाले हैं जो कारण काफी महत्वपूर्ण है और यह इस पर बहुत ज्यादा असर करता है |

Google में index नही होने के कारण

1. हमारी पोस्ट में कम शब्दों का होना :-

हम जो पोस्ट लिख रहे हैं या फिर लिख चुके हैं अगर उस पोस्ट में शब्द 500 से कम है तो उस पोस्ट को गूगल में index होने में काफी समय लगता है और कुछ समय तो index होता भी नहीं |

2. हमारे पोस्ट का google search console में सबमिट ना होना :-

यह एक प्रमुख कारण है और अक्सर यह नए ब्लॉगर के साथ दिक्कत आती है कि उन्होंने अपने ब्लॉग का google search console से लिंक नहीं किया होता है जिसके परिणाम स्वरूप उनकी पोस्ट गूगल सर्च में नहीं आती |

3. हमारे पोस्ट के parmalink का हिंदी में होना :-

अगर हम ब्लॉगिंग में है तो हमें parmalink के बारे में जानकारी होनी चाहिए | अगर हम अपने पोस्ट के parmalink को हिंदी में लिखते हैं तो इससे भी हमारे पोस्ट को index होने में दिक्कत होती है |

4. ऐसे टॉपिक पर पोस्ट कर लिखना जिस पर पहले से ही बहुत सारे पोस्ट गूगल पर हैं :-

अगर हम कोई पोस्ट लिख रहे हैं जिस पर पहले से ही बहुत सारे पोस्ट गूगल पर avelable है तो इससे भी हमारा पोस्ट इंडेक्स नहीं होता और परिणाम स्वरूप गूगल सर्च में नहीं आता है | यह थे कुछ कारण जिससे हमारा पोस्ट गूगल सर्च में नहीं आ पाता अब मैं आपको इसको सही करने के तरीके बताता हूं |

Index कराने के उपाय 

1. अपने पोस्ट में ज्यादा से ज्यादा शब्दों का उपयोग करें :-

अगर आप कोई पोस्ट लिख रहे हैं तो आप इस बात का विशेष ध्यान रखें कि वह पोस्ट कम से कम 500 शब्द का होना चाहिए |

2. अपनी पोस्ट को search console में सबमिट करें :-

अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आप अपनी पोस्ट को और अपने वेबसाइट को search console में अवश्य add करें और उस पोस्ट को गूगल Side map में add करें |

3. अपने ब्लॉग पोस्ट का parmalink अंग्रेजी में लिखें :-

अगर आप अपने पोस्ट का parmalink हिंदी में लिखते हैं तो उसे अंग्रेजी में लिखना शुरू कर दीजिए | अगर अंग्रेजी में नहीं तो उस लैंग्वेज में लिखिए जिस तरह आप किसी चैट करते हैं |

4. Unique topic पर पोस्ट लिखिए :-

आप अपना पोस्ट ऐसे टॉपिक पर लिखिए या फिर ऐसे पोस्ट का टाइटल लिखिए जिसका कंपटीशन कम हो इससे आपका पोस्ट जल्दी इंडेक्स होगा | यह थे कुछ कारण और उसके उपाय, अगर आप इसे फॉलो करते हैं तो 100% आपका पोस्ट गूगल सर्च में आएगा | दोस्तों आज मैंने आपको बताया की Apne blog post ko google me index kaise kare | आशा करता हूं आप समझ गए होंगे |
मैं आशा करता हूं कि इस पोस्ट से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा, आगे भी ऐसी जानकारियों को पढ़ने के लिए हमारे इस ब्लॉग को CLICK HERE क्लिक करके फॉलो कर सकते हैं | इसे भी पढ़े
🙏🙏हमारी इस पोस्ट पर Visit करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏🙏
Sharing Is Caring:

Leave a Comment