Instagram par Username kaise Change kare (सारी जानकारीयाँ)

दोस्तों मेरा नाम अंकित है, आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि instagram par username kaise change kare अगर आप भी जानना चाहते हो कि instagram par username kaise change kare, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको बिल्कुल आसान तरीका बताऊंगा जिससे आप अपने इंस्टाग्राम का यूजरनेम बहुत आसानी से चेंज कर पाओगे और उसके बाद आपके मन से यह प्रश्न निकल जाएगा कि instagram par username kaise change kare

Instagram Username चेंज करने के कारण

दोस्तों कई बार ऐसा हमारे साथ होता है कि हम जब अपना इंस्टाग्राम अकाउंट क्रिएट करते हैं, तो उस समय हम उतना ध्यान नहीं देते कि अपना इंस्टाग्राम अकाउंट का यूजरनेम कैसा रखें और कुछ भी डाल देते हैं |

लेकिन जब हमारे अकाउंट पर फॉलोवर्स ज्यादा होता है या फिर हमारा अकाउंट काफी पॉपुलर होने लगता है, या फिर किसी भी कारण से हम अपनी आईडी का यूजर नेम चेंज करना चाहते हैं

परंतु हम में से कई लोगों को यह पता नहीं होता की Username कैसे चेंज करना है, क्योंकि इंस्टाग्राम का इंटरफेस थोड़ा अलग है जिससे इसको समझने में थोड़ी परेशानी होती है |

अगर आपको भी ऐसी समस्या आ रही है और आप चाहते हो जानना कि Instagram par Username kaise change kare 

क्या इंस्टाग्राम पर यूजर नेम चेंज करना संभव है

जब भी कोई नया यूजर इंस्टाग्राम पर अपना पहला अकाउंट बनाता है तो वह अकाउंट को जल्दी-जल्दी बनाने के चक्कर में कुछ भी डिटेल्स डाल देते हैं जिनका पता उन्हें तब चलता है जब उन्हें यह अहसास होता है कि उन्होंने गलत यूजरनेम का चुनाव किया है

क्योंकि आपको पता होगा कि सही यूजरनेम का चुनाव करना ही आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के गूगल सर्च लिस्ट में ला सकता है और तभी आप अपने आईडी पर अच्छे फॉरवर्ड को पा सकते हैं।

जब तक आपको पता चलता है तब तक काफी समय हो चुका होता है, उस समय लोग गूगल पर टाइप करते हैं कि instagram par username kaise change kare साथ ही वह सोचते हैं कि क्या ऐसा संभव है ?

जवाब है :- हाँ, ऐसा संभव है। आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट यूजरनेम जब चाहे तब बदल सकते हैं।

Instagram par Username kaise Change kare

इस पोस्ट में मैं आपको दोनों तरीके बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपने Instagram अकाउंट का यूजरनेम को चेंज कर सके ।

  1. इंस्टाग्राम एप्लीकेशन के माध्यम से
  2. ब्राउज़र के माध्यम से

इंस्टाग्राम एप्लीकेशन के माध्यम से :-

इंस्टाग्राम एप्लीकेशन के माध्यम से अपने इंस्टाग्राम की यूजरनेम को बदलना काफी आसान है तथा जितने भी इंस्टाग्राम यूजर हैं जो मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं अपने इंस्टाग्राम को चलाने के लिए, एप्लीकेशन की मदद से ही सेटिंग को करना चाहेंगे ।

तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि Instagram par username kaise change kare एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके ।

इसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें :-

  • सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम को ओपन करना है उसके बाद आपको अकाउंट वाले सेक्शन में जाना है |
  • वहां आपको आपके “Bio” के नीचे एक ऑप्शन मिलेगा “Edit profile” उस पर क्लिक कर देना है |
instagram par username kaise change kare
instagram par username kaise change kare
  • इसके बाद आपको नेक्स्ट पेज दिखेगा वहां आपको Name के नीचे एक ऑप्शन दिखेगा “User name” उस पर क्लिक करना है |
  • अब आप जो भी यूजरनेम रखना चाहते हैं उसे वहां पर डाल दें और देखें कि वह available है या फिर नहीं |
instagram par username kaise change kare
instagram par username kaise change kare
  • अगर अवेलेबल है तो ऊपर आपको टिक (✔️) का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके सेव कर दें |
  • इतना सब कुछ करने के बाद आपका यूजर नेम चेंज हो जाएगा अब आप अपने आईडी को उस नए यूजर नेम से सर्च कर सकते हैं |

ब्राउज़र के माध्यम से :-

अक्सर कंप्यूटर यूजर इस प्रोसेस को कंप्लीट करने के लिए इंस्टाग्राम के वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं हालांकि मोबाइल यूज़र भी इस तरीके से इस सेटिंग को यूज कर सकते हैं, तो चलिए अब मैं आपको ब्राउज़र के माध्यम से इंस्टाग्राम यूजरनेम को चेंज करने का तरीका बताता हूं।

इसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आप किसी ब्राउज़र में जाएं तथा instagram.com टाइप करें,
  • अब आप इंस्टाग्राम की ऑफिशियल साइट पर चले जाएंगे वहां अपना यूजरनेम तथा पासवर्ड डालकर लॉगिन करें ।
instagram par username kaise change kare
instagram par username kaise change kare
  • अब आप इंस्टाग्राम अकाउंट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां आपको अकाउंट के सेक्शन पर जाना है,
  • यहां आपको यूजरनेम के नीचे “एडिट प्रोफाइल” का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें ।
  • यहां आपको आपके अकाउंट की सारी इनफार्मेशन दिखेगी परंतु आपको यूजरनेम पर क्लिक करना है तथा उस यूजरनेम को हटाकर नया यूजरनेम टाइप करना है ।

NOTE :- अगर आपका टाइप किया गया यूजरनेम किसी और ने डाला होगा तो आपको एक Error दिखेगा तथा आपका यूजरनेम चेंज नहीं होगा, इसीलिए आपको यूजरनेम में कुछ चेंज करते जाना है जैसे :- उसमें नंबर ऐड करें, symbols ऐड करें, कोई letter ऐड करें । जब यूजरनेम available होगा तो नीचे स्क्रॉल करें तथा सबमिट के बॉक्स पर क्लिक करके सेव कर ले ।

  • अब आपको सबसे नीचे Scrol करके जाना है तथा left side में Submit के button पर Click करके save करना है।
instagram par username kaise change kare
instagram par username kaise change kare

FAQ

Q.1) इंस्टाग्राम पर यूजर नेम क्या रखें ?

Answer – इंस्टाग्राम का यूजरनेम आपको ऐसा रखना चाहिए जो कि एक unique नाम हो, अगर आपका कोई बिजनेस, वेबसाइट या यूट्यूब चैनल है तो आपको उसके नाम पर ही अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल का यूजर नेम रखना चाहिए।

Q.2) क्या मैं इंस्टाग्राम पर अपना यूजरनेम बदल सकता हूं ?

Answer – जी हाँ, आप अपना इंस्टाग्राम यूजरनेम कभी भी बदल सकते हैं और यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप अपने इंस्टाग्राम में क्या-क्या यूजरनेम डालते हैं।

Q.3) इंस्टाग्राम पर अपना यूजर नेम कैसे बदले ?

Answer – इंस्टाग्राम पर अपना यूजरनेम बदलने के लिए आप edit profile के बटन पर जाएं तथा यूजरनेम पर क्लिक करके नया यूजरनेम डालें,अब उसे save कर दें। यह प्रोसेस आप अपने मोबाइल तथा कंप्यूटर दोनों में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों आज मैंने आपको बताया कि Instagram par Username kaise change kare आशा करता हूं कि आप समझ गए होंगे कि instagram par username kaise change kare

मैं आशा करता हूं कि इस पोस्ट से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा, अगर आपको अभी भी समझने है परेशानी हो रही है तो आप हमारे नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं, इससे आपको सब समझ में आ जाएगा |

ऐसी ही और वीडियो देखने के लिए हमारे youtube चैनल को यहां क्लिक CLICK HERE करके Subscribe कर सकते हैं |

इसे भी पढ़े :-

🙏🙏हमारी इस पोस्ट पर Visit करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏🙏

Sharing Is Caring:

Leave a Comment