Apne youtube videos ko search list me kaise laye || 2022

प्रमुख बातें

Apne youtube videos ko jaldi search list me kaise laye

दोस्तों मेरा नाम अंकित है, आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि Apne youtube videos ko search list me kaise laye | अगर आप भी अपने यूट्यूब videos को टॉप सर्च लिस्ट में रैंक कराना चाहते हो ताकि आपके videos पर भी काफी मात्रा में व्यूज और आपके चैनल पर सब्सक्राइब आए जिससे आपका यूट्यूब चैनल भी ग्रो करें | तो आप बिल्कुल सही पोस्ट हो visit किए हो क्योंकि आज इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपनी किसी भी videos को सर्च लिस्ट में ऐड करवा सकते हो, जिससे आप अपने चैनल को ग्रो कर सको और उसके बाद आपके मन से  यह प्रश्न निकल जाएगा कि Apne youtube videos ko search list me kaise laye |
Apne youtube videos ko search list me kaise laye ||  2020
Apne youtube videos ko search list me kaise laye ||  2020

Apne youtube videos ko jaldi search list me kaise laye :-


दोस्तों जब हम कोई यूट्यूब चैनल बनाते हैं तो हमारे पास ना कोई subscribers होता है और ना ही हमारे चैनल पर visitors आते हैं कि जिससे हमारे videos पर भी व्यूज आए |

तो इस वजह से हमारे वीडियो पूरी तरह से सर्च पर निर्भर होता है और जो भी व्यूज आते हैं वह यूट्यूब सर्च या फिर गूगल सर्च से ही आता है |

ऐसे में अगर हमारी वीडियो सर्च में नहीं आती तो हमारे पास कोई और ऑप्शन नहीं बचता और हमारी videos पर न्यूज़ नहीं आती है जिसके कारण हमारा चैनल ग्रो होने में काफी समय लग जाता है |

सर्च के अलावा एक और ऑप्शन होता है हमारे पास views लाने का जो की शेयर है | लेकिन शेयर करके हम लिमिटेड न्यूज़ ही ले सकते हैं लेकिन अगर हमारी views भी सर्च से आने लगे तो उसका कोई लिमिट नहीं होता और वह long time तक आता रहता है |

इसलिए हमें अपने videos में कुछ ऐसा करना होता है जिससे हमारी videos भी धीरे-धीरे सर्च में आना शुरू हो जाए |

वैसे तो इसके बहुत सारे तरीके हैं लेकिन हम एक नए यूट्यूब के नजर से देख रहे हैं और बाकी सारे तरीकों को जानने में आपको थोड़ी मुश्किल हो सकती है,अगर आप एक नए यूट्यूब हैं और आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है |

तो चलिए हम कुछ आसान तरीकों के बारे में बात करते हैं जो कि काफी आसान है और इससे easily आप अपने वीडियो को रैंक करा सकते हैं |

Apne youtube videos ko jaldi search list me kaise laye :-

इसके लिए आपको कुछ बातों को ध्यान से समझना होगा और उसका उपयोग अपने वीडियो में करना होगा जो मैं नीचे एक-एक करके आपको बताने जा रहा हूं :-

1.
सबसे पहले आपको अपने वीडियो को अपलोड करते वक्त Title, Discription और tags तीनों को अच्छी तरह सजा कर लिखना है और तीनों में आपको Keywords add करना है |

2.
अब आप कहेंगे कि Keywords क्या होता है और यह हम लाए कहां से लाए?

3.
तो इसका जवाब भी हम आपको इसी पोस्ट में देने जा रहे हैं ताकि आपको कोई और पोस्ट नहीं पढ़ना पड़े |

4.
Keywords उसे कहते हैं जिससे हमारी वीडियो सर्च में आती है | यही वह चीज है जो हमारे वीडियो को viewer’s तक पहुंचाता है इससे हमारी वीडियो सर्च में आती है |

5.
Keywords को find करने के लिए आपको एक एप्लीकेशन प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है जो कि बिल्कुल फ्री है | उस एप्लीकेशन का नाम “Tube buddy” है |

6.
जो भी हम वीडियो का title देते हैं उसे पहले find कर ले कि इसका सर्च वॉल्यूम कितना है और इसका कंपटीशन कितना है |

7.
अगर कंपटीशन low है और सर्च वॉल्यूम ज्यादा है तो ही आप उस टाइटल का यूज करें क्योंकि अगर सर्च वॉल्यूम से ज्यादा उसका कंपटीशन होगा

तो आप का वीडियो कभी सर्च लिस्ट में नहीं आएगा क्योंकि आप एक bignerr हैं और उस पर पहले से ही काफी सारी वीडियो बड़े-बड़े youtubers बना चुके हैं |

8.
आप अपने वीडियो का टाइटल को अंग्रेजी में नहीं लिखे आपको अपने वीडियो का टाइटल उस लैंग्वेज में लिखना है जैसा आप किसी से चैट करते हैं अगर आप नए यूट्यूबर है तो |

9.
कोशिश करें कि आप अपने वीडियो का टाइटल लंबा लिखें इससे वीडियो जल्दी सर्च में आती है आप चाहे तो मेरे चैनल पर जाकर देख सकते हैं जितने भी तरीके मैं आपको बता रहा हूं वह अपनी पर्सनल एक्सपीरियंस से बता रहा हूं |

10.
जो आप वीडियो के टाइटल डाल रहे हैं उसे आपको वीडियो के डिस्क्रिप्शन और टैग में अवश्य डालना है |

दोस्तों यह थे कुछ टिप्स जिसे अगर आप फॉलो करते हैं तो इसका रिजल्ट आपको कुछ ही दिनों में देखने को मिलेगा |

 आज की इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि Apne youtube videos ko search list me kaise laye | आशा करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी

मैं आशा करता हूं कि इस पोस्ट से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा, आगे भी ऐसी जानकारियों को पढ़ने के लिए हमारे इस ब्लॉग को CLICK HERE क्लिक करके फॉलो कर सकते हैं |
अगर आपको अभी भी समझने है परेशानी हो रही है तो आप हमारे नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं, इससे आपको सब समझ में आ जाएगा | ऐसी ही और वीडियो देखने के लिए हमारे youtube चैनल को यहां क्लिक CLICK HERE करके Subscribe कर सकते हैं |
इसे भी पढ़े
🙏🙏हमारी इस पोस्ट पर Visit करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏🙏
Sharing Is Caring:

Leave a Comment