Instagram Reels Views kaise Badhaye 2024 (प्रमुख 9 तरीके)

Instagram reels views kaise badhaye :- दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में, आज हम और आप जानेंगे Instagram reels views kaise badhaye अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Instagram reels views kaise badhaye तो इस पोस्ट को आखरी तक जरूर पढ़ें

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि Instagram reels views kaise badhaye साथ ही इसके बारे में सारी जानकारियां देंगे जैसे :- इंस्टाग्राम reels क्या है, इंस्टाग्राम reels पर views कैसे आता है, reels अपलोड करने का तरीका, reels पर views बढ़ाने का तरीका, views बढ़ाने के फायदे, आदि |

आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको इंस्टाग्राम रील्स पर views बढ़ाना आ जाएगा साथ ही आपको आपके प्रश्नों के उत्तर भी मिल जाएंगे कि इंस्टाग्राम रिल्स व्यूज कैसे बढ़ाए

Instagram Reels क्या है 

Reels इंस्टाग्राम का एक अत्यधिक उपयोग की जाने वाली फीचर है जिसके द्वारा यूजर अपनी एक छोटी सी वीडियो अपलोड करते हैं तथा दोस्तों तक उस वीडियो को पहुंचाते हैं | इंस्टाग्राम की इस फीचर को रिल्स का नाम दिया गया है जिसे लोग काफी पसंद करते हैं, इंस्टाग्राम एप्लीकेशन में रिल्स का एक प्रॉपर ऑप्शन दिया गया है जिसपर क्लिक करके लोग अलग-अलग प्रकार की वीडियो को देखते हैं तथा पसंद आने पर उसे लाइक भी करते हैं |

आपके द्वारा अपलोड किए गए रील्स वीडियोज पर views तभी आते हैं जब कोई आपकी उस वीडियो को देखता है, ऐसा करते हुए उस वीडियो पर काफी सारे व्यूज आ जाते हैं जिसके बाद उस वीडियो को इंस्टाग्राम दूसरे लोगों तक पहुंचाता है और वीडियो पॉपुलर हो जाती है |

 इससे आपके इंस्टाग्राम id की फॉलोअर्स बढ़ती है तथा reels monitize होने के बाद पैसे भी कमाया जा सकता है |

Instagram Reels पर व्यूज कैसे आता है

जब कोई व्यक्ति अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कोई वीडियो अपलोड करता है जो 1 मिनट से छोटा होता है और उस वीडियो को उसके फॉलोअर्स, दोस्त, रिश्तेदार देखता है तो उसपर views बढ़ने लगता है, उस वीडियो को जितनी बार देखा जाएगा उस वीडियो का views उतना काउंट होगा जब आपकी वह वीडियो लोगों को काफी पसंद आने लगेगी उस पर लाइक कमेंट आने लगेंगे तो वह वीडियो इंस्टाग्राम अनजान लोगों के सामने रखने लगेगा, ऐसा करते-करते उस वीडियो पर काफी ब्यूज आने लगेंगे और उसपर हजारों, लाखों व्यूज आने लगेंगे |

इसी तरह आपकी उस वीडियो पर काफी व्यूज आने लगेगी और यह क्रम आपके हर वीडियो पर चलती रहेगी |

Reels Upload करने का तरीका

इंस्टाग्राम अकाउंट में रिल्स को अपलोड करने का मुख्य दो तरीके उपलब्ध है, पहला :- इंस्टाग्राम से बनाकर, दूसरा :- अपलोड करके, आप दोनों में से किसी भी तरीके को फॉलो करके अपने इंस्टाग्राम आईडी में reels वीडियो को अपलोड कर सकते हैं

इंस्टाग्राम से बनाकर :-

अगर आप जल्दी-जल्दी रील्स को अपलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए इंस्टाग्राम आपको काफी आसान ऑप्शन प्रदान करता है, आप इंस्टाग्राम से reels को तुरंत बनाकर पब्लिश कर सकते हैं, इस तरीके को फॉलो करने के लिए नीचे दी गई तरीके को फॉलो करें :- 

  • सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को खोलें
  • अब यहां अपना अकाउंट लॉगिन करें
  • अब प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें
Instagram reels video par views kaise badhaye
Instagram reels views kaise badhaye
  • यहां ऊपर राइट साइड में Plus (+) के आइकन पर क्लिक करें
  • यहां आपको reels का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें
Instagram reels video par views kaise badhaye
Instagram reels views kaise badhaye
  • ऐसा करते ही आप नेक्स्ट पेज में आ जाएंगे
  • यहां आपको सारी फीचर्स मिलेगी जैसे :- Filter, Music, Effect, इत्यादि
  • बीच के आइकन पर क्लिक करके लॉन्ग प्रेस करें और वीडियो रिकॉर्ड करें
Instagram reels video par views kaise badhaye
Instagram reels views kaise badhaye
  • अब उसमें म्यूजिक, इफेक्ट, इत्यादि ऐड करें
  • सब कुछ करने के बाद उसे अपलोड कर दें

गैलरी से अपलोड करके :- 

अगर आप इंस्टाग्राम की Filter, Music, Effect का उपयोग नहीं करना चाहते हैं तो आप अपने रिल्स को गैलरी से भी अपलोड कर सकते हैं, इसके लिए पहले आपको वीडियो रिकॉर्ड करना होगा तथा किसी ऐप से edit करके अपलोड करना होगा, अपलोड करने का तरीका समान है आप उस तरीके से गैलरी में से वीडियो को सेलेक्ट करके अपलोड कर देंगे |

Instagram reels views kaise badhaye (तरीका)

हर कोई चाहता है कि उसके reels video पर ज्यादा से ज्यादा views आए, इसी तरीके की तलाश में लोग यूट्यूब तथा गूगल पर सर्च करते रहते हैं कि Instagram reels views kaise badhaye, इंस्टाग्राम reels वीडियो पर views बढ़ाने के काफी तरीके हैं परंतु कुछ सही तरीका है तथा कुछ गलत, इस पोस्ट में हम आपको सही तरीके के बारे में बताएंगे, आइए जानते हैं :- 

Hashtag का उपयोग :- 

इंस्टाग्राम की reels वीडियो पर views बढ़ाने में hashtag का अहम योगदान होता है, hashtag की वजह से ही वीडियो अलग-अलग लोगों को दिखती है जिसके परिणाम स्वरूप वीडियो पर अच्छे views आते हैं |

आपको अपनी वीडियो की title में hashtag का उपयोग करना है, आप अपने वीडियो से रिलेटेड hashtag को डाल सकते हैं साथ ही ट्रेंडिंग #tag को डालकर उस वीडियो की reach बढ़ा सकते हैं, यह hashtag आपको गूगल पर मुफ्त में मिल जाएगी वहां से कॉपी करके वीडियो में पेस्ट कर सकते हैं |

छोटा वीडियो बनाना :- 

आपको कोशिश करना है कि आपकी वीडियो का length ज्यादा ना हो आपको छोटा वीडियो बनाना है ताकि वह वीडियो लोग ज्यादा से ज्यादा देर तक देखें | इंस्टाग्राम reels को rank करने का मुख्य कारण है “वीडियो को ज्यादा देर तक देखना” जिस वीडियो को लोग ज्यादा से ज्यादा देर तक देखते हैं उस वीडियो को इंस्टाग्राम आगे बढ़ाता है, इस वजह से हमेशा अपने रील्स वीडियो की length को छोटा रखें |

वीडियो Quality :- 

हमेशा अपने रील्स वीडियो की वीडियो क्वालिटी पर ध्यान दे, वीडियो हमेशा अच्छी क्वालिटी में रिकॉर्ड तथा अपलोड करें ताकि लोगों को वीडियो देखने में अच्छा लगे और लोग उस वीडियो को ज्यादा समय तक देखें |

अच्छी Editing :- 

हमेशा अपनी वीडियो को अच्छी तरह से एडिट करें अच्छे effect डाले ताकि आपकी वीडियो सबसे अलग दिखे लोग बार-बार same type के content को देखना पसंद नहीं करते हैं लोगों को हमेशा कुछ अलग देखने की इच्छा होती है और इसी प्रकार की वीडियो इंस्टाग्राम reels में ऊपर रहती है |

अच्छी म्यूजिक :- 

हमेशा अपने इंस्टाग्राम REELS वीडियो में अच्छी क्वालिटी की म्यूजिक को ऐड करें, यह म्यूजिक बाकी सभी म्यूजिक से अलग हो, कोशिश करें कि ट्रेंडिंग म्यूजिक जो उस समय में प्रचलित हो उसे उपयोग करें |

इंस्टाग्राम रील्स पर जल्दी व्यूज कैसे लाएं ?

अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की Reels वीडियो पर जल्दी views चाहते हैं तो इसके लिए कुछ तरीके उपलब्ध है जिसका उपयोग करके आप अपनी reels वीडियो पर जल्दी views पा सकते हैं, सभी तरीके निम्नलिखित हैं :- 

Trending Topic :- 

अगर आप अपने रील्स वीडियो पर जल्दी बहुत सारे views चाहते हैं तो इसके लिए आपको हमेशा ट्रेंडिंग वीडियो पर focus करना चाहिए, आपको देखना है कि इंस्टाग्राम पर अभी किस प्रकार का वीडियो चल रहा है और आपको भी उसी तरह की वीडियो बनानी है |

Regularity :- 

अगर आप अपने प्रत्येक रील्स वीडियो पर अच्छे views चाहते हैं तो आपको रेगुलर वीडियो अपलोड करनी चाहिए, अगर आप daily वीडियो डालते हैं, 2 दिनों पर डालते हैं या 4 दिनों पर डालते हैं उसे हमेशा बनाए रखें ताकि इंस्टाग्राम तथा आपके फॉलोवर्स को यह ज्ञात हो कि इस दिन आपका वीडियो आने वाला है | 

Trending #tag :- 

अपने वीडियो को अपलोड करते समय वीडियो के content के रिलेटेड hashtag का उपयोग करें इससे आपकी वीडियो उस सभी hashtag पर rank करेंगी | 

Share Videos :- 

अपने वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड करने के बाद उसे हर जगह जैसे :- फेसबुक, व्हाट्सएप, इत्यादि जगह शेयर करें ताकि शुरुआत के कुछ न्यूज़ वहां से आए |

FAQ 

Q.1) इंस्टाग्राम रील्स व्यूज कैसे बढ़ाए ?

Answer :- अगर आप अपने इंस्टाग्राम रील्स व्यूज को जल्दी बढ़ाना चाहते हैं तो आप रील्स हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक पर बनाएं, आप यह देखें कि इंस्टाग्राम रील्स में अभी ज्यादा किस तरह की वीडियो चलती है साथ ही अपलोड करते समय उस वीडियो के रिलेटेड #tag भी डालें ताकि वीडियो हर hashtag पर rank करें |

Q.2) इंस्टाग्राम पर रील्स कैसे वायरल करें ?

Answer :- इंस्टाग्राम पर रील्स को वायरल करने के लिए daily अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील्स अपलोड करें तथा उसे अच्छी क्वालिटी में अपलोड करें ताकि यूजर को वह काफी पसंद आए और वह उसे बार-बार देखे, साथ ही अपने दोस्तों को भी शेयर करें |

Q.3) मेरी रील्स को इतने कम व्यूज क्यों मिले ?

Answer :- अगर आपके मन में यह प्रश्न बार-बार आता है कि मेरी रील्स को इतनी कम व्यूज क्यों मिले तो इसके काफी सारे कारण हो सकते हैं जैसे :- आप उस तरह की वीडियो बनाते हैं जो पहले की ट्रेनिंग वीडियो थी पर अभी नहीं है, आपकी वीडियो की क्वालिटी अच्छी नहीं है, आप वीडियो में अच्छे effect नहीं डालते हैं, आप वीडियो में hashtag का उपयोग नहीं करते, आप अपनी वीडियो को शेयर नहीं करते हैं |

Q.4) रीलों को ज्यादा व्यूज कैसे मिलते हैं ?

Answer :- रीलों को ज्यादा व्यूज तभी मिलते हैं जब वह अच्छा हो, वह ट्रेंडिंग रील्स हो, अच्छा इफेक्ट हो, उस रिल्स में ट्रेंडिंग #tag उपयोग किया गया हो, वह रेगुलर रील्स अपलोड करता है |

Conclusion 

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Instagram reels views kaise badhaye साथ ही मैंने आपको इसके बारे में सारी जानकारियां दी जैसे :- इंस्टाग्राम reels क्या है, इंस्टाग्राम reels पर views कैसे आता है, reels अपलोड करने का तरीका, reels पर views बढ़ाने का तरीका, views बढ़ाने के फायदे, आदि |

आशा करता हूं आपको इस पोस्ट से Bussiness Account को Private Account में बदलने के बारे में काफी जानकारियां प्राप्त हुई होगी साथ ही आपको आपके प्रश्नों के उत्तर भी मिल गए होगे कि Instagram reels views kaise badhaye

Instagram reels views kaise badhaye

इसे भी पढें :-

Sharing Is Caring:

Leave a Comment