Instagram me Archive Story kaise dekhe (Archive Story/Post देखने का तरीका)

दोस्तों मेरा नाम अंकित है,Instagram me archive story kaise dekhe के इस पोस्ट में आपका स्वागत है।

आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि instagram me archive story kaise dekhe तथा instagram me archive post kaise dekhe , अगर आप भी जानना चाहते हैं कि instagram me archive story kaise dekhe तो इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें

क्योंकि इस पोस्ट में यह तो बताएंगे ही कि Instagram me archive story kaise dekhe साथ ही इसके बारे में सारी जानकारियां भी प्राप्त करेंगे जैसे :- archive story क्या होता है, archive story का मतलब क्या होता है इंस्टाग्राम archive story कैसे देखें, इंस्टाग्राम archive पोस्ट कैसे देखे, इंस्टाग्राम में story/post को archive कैसे करें, इत्यादि।

आशा करता हूं इस पोस्ट में आपको Instagram Archive से जुड़ी सारी जानकारियां मिल जाएगी साथ ही आपको आपके प्रश्नों के भी उत्तर मिल जाएंगे कि instagram me archive story kaise dekhe

इंस्टाग्राम में Archive का अर्थ क्या होता है

instagram me archive story kaise dekhe
instagram me archive story kaise dekhe

जब भी हम इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को खोलते हैं तथा आपने आईडी को लॉगइन करते हैं तो सेटिंग में हमें Archive नाम का एक ऑप्शन देखने को मिलता है, जिन्हें इसके बारे में पता है वह तो जानते ही हैं परंतु जो इसके बारे में नहीं जानते वह यह सोचते हैं कि आखिर इसका मतलब क्या होता है ?

अगर साधारण भाषा में जानने की कोशिश करें तो archive का मतलब होता है “छिपा हुआ”। जो post या story हमने छुपाया होगा वह archive के ऑप्शन में add होगा और वह हर कोई नहीं देख सकता है। Archive का ऑप्शन इसलिए बनाया गया है ताकि जो पोस्ट आप किसी को नहीं दिखाना चाहते और ना ही आप उसे डिलीट करना चाहते हैं वह अर्चित के ऑप्शन में चला जाएगा और उसे कोई दूसरा व्यक्ति नहीं देख पाएगा।

यह ऑप्शन हर प्रकार के अकाउंट में होता है चाहे आपका Personal Account हो, Business Account हो या वह Professional Account हो, हर प्रकार के अकाउंट में इस ऑप्शन को दिया जाता है ताकि हर प्रकार का यूजर इस option का उपयोग कर सकें तथा अपनी प्राइवेट फोटो, वीडियो, तथा स्टोरी को बिना डिलीट किए यहां छिपा सके और कोई दूसरा व्यक्ति जो हमारी प्रोफाइल को ओपन करें वह ना देख सके।

इंस्टाग्राम Archive Story कैसे देखें (Instagram me archive story kaise dekhe)

जब आपको यह पता लग चुका है कि instagram archive का मतलब क्या होता है तो अब आपके लिए यह जानना आवश्यक है कि इंस्टाग्राम archive story कैसे देखें। इंस्टाग्राम स्टोरी को देखने के लिए निम्नलिखित तरीकों को फॉलो करें :-

सबसे पहले अपनी इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को ओपन करें तथा अपनी आईडी को लॉगइन करें।
अगले पेज में आप इंस्टाग्राम अकाउंट के होम पेज पर होंगे। यहां आपको अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है तथा Right side में ऊपर 3-line के ऑप्शन को दबाना है।
क्लिक करते ही आपके सामने काफी सारे ऑप्शन होंगे उसमें archive का एक ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
नेक्स्ट पेज में आपके सामने आपकी सारी पुरानी तथा archive story दिखेगी जिसे आप बारी-बारी से देख सकते हैं या आप उसे दोबारा से स्टोरी में ऐड कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम Archive Post कैसे देखें

Instagram Archive में ना ही केवल आपके story होते हैं बल्कि आपके hide किए post तथा videos भी शामिल होते हैं अगर आप जानना चाहते हैं कि instagram me archive post kaise dekhe या आपके archive सेक्शन में कौन-कौन से पोस्ट, फोटो, वीडियो उपलब्ध है तो नीचे दी गई तरीके को फॉलो करें :-

  • सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को खोलें तथा उसमें अपनी आईडी को लॉगइन करें।
  • नेक्स्ट पेज में आप अपनी प्रोफाइल के होम पेज पर होंगे यहां आपको अकाउंट के सेक्शन में जाना है।
  • अब आपको Right side में ऊपर 3-line का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • यहां आपको सेटिंग के ठीक नीचे archive का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज में आपके सामने काफी सारी स्टोरी दिखेगी वहां आपको ऊपर story archive के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहां आपको post archive ऑप्शन मिलेगा जिसपर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के साथ ही आपको आपकी सारी archived पोस्ट/विडियो दिखेगी जिसे आप बारी-बारी से देख सकते हैं तथा उसका उपयोग भी कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम Story को Archive कैसे करें

Instagram Archive के बारे में जानने के बाद अगर आपके दिमाग में यह प्रश्न आ रहा है कि आखिर कैसे हम भी अपने स्टोरी को archive कर सकते हैं, आइए जानते हैं।

  • सबसे पहले अपनी इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें तथा अपनी आईडी को लॉगइन करें।
  • अब अपनी स्टोरी को ओपन करें, यहां नीचे Right side में 3-dot होगा उस पर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज में आपके सामने काफी सारे ऑप्शन आएंगे जिसमें आपको सबसे नीचे Story setting का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  • उसके अगले पेज में आपको Save story to Archive का ऑप्शन दिखेगा उसे enable करें।
  • इतना करके आपकी स्टोरी हमेशा के लिए archive में सेव हो जाएगी।

Note :- इस ऑप्शन को enable करने के बाद आपकी आगे की भी सारी स्टोरी अपने आप archive में save होती जाएगी जिसके बाद वह स्टोरी हमेशा आपके पास सेव रहेगी और वह केवल आपको ही दिखेगी।

इंस्टाग्राम Post/Video को Archive कैसे करें

अगर आप स्टोरी की तरह किसी एक पोस्ट को या Video को Archive करना चाहते हैं तो आइए उसके तरीके के बारे में भी जानते हैं :-

  • सबसे पहले अपनी इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें तथा अपनी आईडी को लॉगइन करे।
  • अब आपको अपने अकाउंट के सेक्शन पर क्लिक करना है तथा किसी एक पोस्ट या वीडियो को सेलेक्ट करना है जिसे आप hide करना चाहते हैं।
  • यहां आपको राइट साइड में ऊपर 3-dot मिलेगा उसपर क्लिक करना है।
  • यहां आपको archive का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आपका पोस्ट या वीडियो हाइड हो जाएगा अब आप उसे archive के ऑप्शन में जाकर देख सकते हैं।

इंस्टाग्राम Story/Post/Video को Archive करने से क्या होगा

अगर आप इंस्टाग्राम story, post या वीडियो को hide करना चाहते हैं तो उससे पहले आपको यह जानना आवश्यक है कि आखिर इससे होगा क्या ? आइए जानते हैं

अगर आप अपनी स्टोरी को archive में ऐड करना चाहते हैं तो यह आपकी memories की तरह आपकी आईडी में सेव रहेगा। 24 घंटे बाद जब स्टोरी अपने आप रिमूव हो जाती है तो उसके बाद यह आपके फॉलोवर्स को तो नहीं दिखेगा परंतु आप इसे कभी भी देख सकते हैं या आप इसे दोबारा से यूज कर सकते हैं। यह काफी अच्छा ऑप्शन मुझे लगा अपनी मेमोरी को हमेशा के लिए सेव करने के लिए।

वहीं पर आप पोस्ट या वीडियो को archive करते हैं तो वह पोस्ट या वीडियो आपके किसी भी फॉलोअर्स को नहीं दिखेगी केवल आप ही उसे देख सकते हैं यह भी एक अच्छा ऑप्शन है जब आप अपनी पोस्ट या वीडियो को बिना डिलीट किए हाइड करना चाहते हैं तो।

FAQ

Q.1) Instagram Archive story को कैसे देखें ?

Answer – Archive Instagram story को देखने का एक ही तरीका है उसके लिए आपको सेटिंग में archive का ऑप्शन मिलेगा जिसपर क्लिक करके आप उसे देख सकते हैं। इसके बारे में मैंने इस पोस्ट में सारी जानकारी दी है आप उसे पढ़ सकते हैं।

Q.2) इंस्टाग्राम Story को Archive करने से क्या होगा ?

Answer – अगर आप Instagram Story को archive करते हैं तो इसके बाद आपका वह स्टोरी डिलीट होने के बाद आपके archive सेक्शन में सेव हो जाएगा, जिसके बाद आप उसे हमेशा के लिए देख पाएंगे तथा दोबारा उसका उपयोग कर सकते हैं।

Q.3) इंस्टाग्राम Reels को Archive कैसे करें ?

Answer – Reels वीडियो को archive करने का कोई भी इस प्रकार का तरीका नहीं दिया गया है परंतु आप hide कर सकते हैं इंस्टाग्राम reels को। archive करने के लिए ट्रिक है जिसे आप नीचे क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि instagram me archive story kaise dekhe साथ ही मैंने आपको इसके बारे में सारी जानकारियां दी जैसे :- archive story क्या होता है, archive story का मतलब क्या होता है इंस्टाग्राम archive story कैसे देखें, इंस्टाग्राम archive पोस्ट कैसे देखे, इंस्टाग्राम में story/post को archive कैसे करें, इत्यादि।

आशा करता हूं आपको इस पोस्ट से archive के बारे में काफी जानकारियां प्राप्त हुई होगी साथ ही आपको आपके प्रश्नों के उत्तर भी मिल गए होगे कि instagram me archive story kaise dekhe

इसे भी पढें :-

Sharing Is Caring: