दोस्तों मेरा नाम अंकित है, आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि purana instagram account kaise khole अगर आप भी जानना चाहते हैं कि purana instagram account kaise khole तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।
क्योंकि इस पोस्ट में हम यह तो बताएंगे ही कि purana instagram account kaise khole साथ ही इसके बारे में सारी जानकारियां भी देंगे जैसे :- क्या पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट खोलना संभव है, इंस्टाग्राम अकाउंट के बंद होने के कारण, पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट खोलने से फायदा, इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगइन करने का तरीका, इत्यादि।
आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको इसकी सारी जानकारियां मिल जाएगी साथ ही आपको आपके सवालों के जवाब भी मिल जाएंगे कि purana instagram account kaise khole
क्या पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट खोलना संभव है
आजकल हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है जिसके माध्यम से वह इंस्टाग्राम को चलाता है। चाहे वह अमीर व्यक्ति हो या गरीब हर व्यक्ति के पास खुद का एक इंस्टाग्राम प्रोफाइल होता है जिसपर वह लगातार पोस्ट डालता है, स्टोरी डालता है तथा Reels वीडियो को बनाता है।
कई लोग ऐसे भी होते हैं जिनके पास एक से अधिक इंस्टाग्राम अकाउंट होता है और वह अपने अकाउंट को खुद से मैनेज करते हैं। इसी क्रम में लोगों के कई ऐसे अकाउंट्स होते हैं जो काफी दिनों से बंद रहने की वजह से चालू नहीं हो पाता और काफी समय के बाद वह उसे चालू करना चाहते हैं।
ऐसा तब होता है जब वह अपनी आईडी में सारी इनफार्मेशन को सही-सही fill नहीं करते, परिणाम स्वरुप उनकी आईडी को दोबारा से ओपन करने का कोई रास्ता नहीं बचता।
जब वह अपनी frist आईडी को जल्दी-जल्दी में create करता है और उन्हें यह भी पता नहीं होता कि उन्होंने कौन सी डिटेल्स उस अकाउंट में डाली है, सही डिटेल्स नहीं होने की वजह से उनकी आईडी के password को change या reset नहीं किया जा सकता और वह निराश होकर गूगल पर सर्च करते हैं कि purana instagram account kaise khole साथ ही उनके मन में यह प्रश्न बार-बार आता है कि क्या ऐसा संभव है ?
जवाब है :- हाँ, ऐसा संभव है। आप आसानी से अपनी पुरानी इंस्टाग्राम अकाउंट को खोल सकते हैं, आइए जानते हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट के बंद होने के कारण
इंस्टाग्राम अकाउंट के बंद होने के कई कारण हो सकते हैं परंतु कुछ प्रमुख कारण इस प्रकार है :-
Email या Number का Link ना होना
यह एक बड़ा कारण है जिसकी वजह से लोग अपनी इंस्टाग्राम से हाथ धो बैठते हैं। काफी सारे लोग या तो गलत ई-मेल या नंबर गलती से डाल देते हैं या जल्दी से आईडी बनाने के चक्कर में ऐसा उनके साथ हो जाता है।
इस case में उनके पास कोई ऑप्शन नहीं होता जिसके माध्यम से वह अपने पासवर्ड को चेंज करके अपने अकाउंट में लॉगिन हो सके क्योंकि पासवर्ड के बदलने का माध्यम ईमेल तथा नंबर ही है और उसके गलत होने से सब बिगड़ जाता है।
Facebook का Link ना होना
आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के पासवर्ड को reset करने के लिए ईमेल या नंबर का लिंक होना अनिवार्य है परंतु आप फेसबुक की मदद से डायरेक्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन हो सकते हैं। इस प्रक्रिया में आपको किसी पासवर्ड की आवश्यकता नहीं होती है आप डायरेक्ट login हो पाते हैं परंतु लोग अपनी आईडी में फेसबुक को link करना miss कर देते हैं जिसके कारण उन्हें पछताना पड़ता है।
Policy Violation के कारण
अक्सर इंस्टाग्राम अकाउंट आपकी गलती की वजह से बंद हो जाता है आपके द्वारा किए जाने वाले गलत activities की वजह से आप अपनी आईडी को खो बैठते हैं।
यह ज्यादातर नए यूजर के साथ होता है जिनके पास इन सब की ज्यादा जानकारी नहीं होती और वह ऐसी गलती कर बैठते हैं जिसके बाद उनकी आईडी को खुद instagram team बंद कर देती है तथा उसके बाद पछताने से भी कोई फायदा नहीं होता।
Instagram Account को Login करने का तरीका
किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट को login करने के मुख्य 4 तरीके होते हैं :-
- Username के माध्यम से
- Email ID के माध्यम से
- Mobile Number के माध्यम से
- Facebook के माध्यम से
जब आप इंस्टाग्राम एप्लीकेशन खोलते हैं तथा लॉगइन पेज पर आते हैं तो वहां आपको username तथा password डालने का ऑप्शन मिलता है, यूजर नेम तथा पासवर्ड डालकर आप लॉगिन हो सकते हैं।
अगर आपके पास यूजरनेम नहीं है या आपको यूजरनेम नहीं पता है तो उस condition में आपके पास दो और ऑप्शन होता है जिसके द्वारा आप अपनी आईडी में लॉगिन हो सकते हैं, पहला – Email id और दूसरा – Mobile number
यूजरनेम की जगह आप इन दोनों में से किसी एक को डालकर लॉगइन कर सकते हैं अगर आपके पास username, password, email या number में से कुछ भी नहीं है तो आप फेसबुक के माध्यम से डायरेक्ट लॉगइन कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम पासवर्ड को Reset करने का तरीका
अगर आप अपने इंस्टाग्राम के पासवर्ड को भूल चुके हैं तो आपके पास पासवर्ड को रिसेट या चेंज करने का मुख्य दो तरीका उपलब्ध होता है :-
- Email ID के द्वारा
- Phone Number के द्वारा
इन दोनों में से किसी एक डिटेल को आप वहां fill करके अपने आईडी के पासवर्ड को बदल सकते हैं तथा अपनी आईडी में लॉगिन हो सकते हैं, इसके लिए आपके ईमेल आईडी या फोन नंबर का आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में लिंक होना अनिवार्य है।
Purana Instagram Account kaise khole
किसी भी पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट को खोलने के मुख्यतः 2 तरीके होते हैं
Email या Number के माध्यम से
इस तरीके को फॉलो करने के लिए नीचे दी गई सारी बातों को ध्यान से पढ़ें :-
- सबसे पहले अपनी इंस्टाग्राम app ओपन करें तथा लॉगइन पेज में आए।
- यहां आपको login बॉक्स के नीचे Get help login का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
- नेक्स्ट पेज में अपना यूजरनेम डालें तथा नेक्स्ट करें।
- यहां आपको मुख्यतः तीन ऑप्शन मिलेंगे Get an Email, Get an SMS तथा Login with Facebook आप email या number के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के कुछ ही सेकंड बाद आपके ईमेल या नंबर पर एक लिंक आएगा।
- उस लिंक पर क्लिक करें तथा नया इंस्टाग्राम पासवर्ड सेट करें।
- सेट करने के बाद आपका आईडी लॉगिन हो जाएगा जिसके बाद में पासवर्ड के माध्यम से आप उसे कभी भी दोबारा लॉगिन कर सकेंगे।
Facebook के माध्यम से
इस तरीके को फॉलो करने के लिए नीचे दी गई सारी बातों को ध्यान से पढ़ें :-
- सबसे पहले अपने फेसबुक ऐप को खोलें तथा अपना वह अकाउंट लॉगिन करें जो आपके इंस्टाग्राम आईडी से लिंक है।
- अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करें तथा लॉगइन पेज पर आएं।
- यहां आपको लॉगइन बॉक्स के नीचे एक ऑप्शन मिलेगा login with facebook उसपर क्लिक करें।
- क्लिक करने के साथ ही आप अपनी इंस्टा आईडी में लॉगिन हो जाएंगे।
- अब आप edit profile पर क्लिक करें तथा अपना ईमेल तथा नंबर चेंज करें।
- चेंज करने के बाद उस ईमेल तथा नंबर के सहारे आप अपना पासवर्ड चेंज कर ले।
केवल यूजरनेम से इंस्टाग्राम कैसे लॉगिन करें
अगर आपके पास केवल यूजरनेम है और उसके अलावा कोई डिटेल नहीं है तो अब मैं आपको 2 ऐसे तरीके बताने जा रहा हूं जिसके माध्यम से आप केवल यूजरनेम से अपनी इंस्टाग्राम आईडी को लॉगइन कर सकेंगे।
पहला तरीका
- सबसे पहले अपनी फोन में पड़ी ब्राउज़र को खोलें तथा न्यू टैब को सेलेक्ट करें।
- अब उस ब्राउज़र की सेटिंग में जाएं, वहां आपको एक सेटिंग मिलेगी “Password” उसपर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको काफी सारी पासवर्ड मिल जाएगी, आपको वहां पर instagram.com सर्च करना है।
- सर्च करने के बाद उस पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको आपके इंस्टाग्राम का यूजर नेम तथा पासवर्ड मिलेगा।
- पासवर्ड hide होगा unhide के icon पर क्लिक करके उसे देखें तथा उसका इस्तेमाल करके अपने आईडी को लॉगइन करें।
दूसरा तरीका
- सबसे पहले अपने Gmail Application को ओपन करें तथा उस ईमेल को लॉगिन करें जिसे आप सबसे ज्यादा यूज करते हैं।
- ऊपर राइट साइड के icon पर क्लिक करें तथा Manage Your Gmail Account पर क्लिक करें।
- आपके सामने नया पेज खुलेगा वहां ऊपर Security का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें तथा नीचे काफी नीचे जाने के बाद पासवर्ड मैनेजर का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
- नेक्स्ट पेज में आपको instagram.com दिखेगा जिसपर क्लिक करें।
- क्लिक करने के साथ ही आपके सामने Username तथा Password दिखेगा परंतु पासवर्ड हाइड होगा। पासवर्ड के सामने eye (i) का icon होगा उसपर क्लिक करने के बाद पासवर्ड दिखने लगेगा।
- अब इस यूजर नेम तथा पासवर्ड को इंस्टाग्राम के लॉगइन पेज में डालें आपका इंस्टाग्राम अकाउंट आसानी से लॉगिन हो जाएगा।
इसे भी पढें :-
- इंस्टाग्राम current पासवर्ड कैसे पता करे
- इंस्टाग्राम पर Full Photo कैसे Upload करें
- इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डिलीट करें
- इंस्टाग्राम Couldn’t refresh feed Problem कैसे fix करें
- पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे खोलें
- इंस्टाग्राम डिलीट पोस्ट कैसे वापस लाएं
- पुरानी इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे देखें
- इंस्टाग्राम Archive स्टोरी कैसे देखें
- इंस्टाग्राम आइडी दूसरे फोन में login कैसे करें
पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट को खोलने के फायदे
जैसा कि मैंने आपको बताया कि purana instagram account kaise khole यह जानने के बाद आपके मन में यह प्रश्न अवश्य आया होगा कि अगर हम पुराने इंस्टाग्राम आईडी को खोलते हैं तो इससे हमें फायदा क्या होने वाला है ? आइए जानते हैं :-
- अगर आप अपनी पुरानी इंस्टाग्राम अकाउंट को खोलते हैं तो इससे आपको आपकी पुराना आईडी मिल जाएगी जिसे आप उपयोग कर सकेंगे।
- पुरानी आईडी खोलने से आपको आपके खोई हुई आईडी मिल जाएगी जिसमें आपके फॉलोवर्स, पोस्ट, archive स्टोरी तथा reels वीडियो पड़े थे।
- पुरानी आईडी को खोलने से आपको दोबारा से नहीं आईडी बनाने की आवश्यकता नहीं होगी आप उसे ही अपने primary आईडी की तरह उपयोग कर सकेंगे।
- पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करने से आपको सबसे बड़ा फायदा या मिलेगा कि पहले से ही प्राप्त किया गया फॉलोअर्स तथा पोस्ट मिलेंगा जिससे अगर आप कोई पोस्ट डालेंगे तो like अच्छे आएंगे। वहीं दूसरी तरफ नई आईडी में यह सब कुछ आपको शुरू से करना होगा।
इंस्टाग्राम आईडी को बंद होने से कैसे बचाऐं
- अगर आप अपने आईडी पर कुछ ऐसी गलतियां कर रहे हैं हो जो कि इंस्टाग्राम की guidelines के खिलाफ है, तो उसे बंद कर दें।
- आपको अपने इंस्टाग्राम पर लगातार पोस्ट करते रहनी है तथा regular update रखनी है।
- अपने आईडी में लिंक ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर का समय-समय पर जांच करते रहे कि आपकी आईडी में सही से कनेक्ट है या फिर नहीं।
- आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड कुछ-कुछ समय बाद चेंज करते रहे तथा पासवर्ड हमेशा strong रखें।
- अगर आपका आईडी काफी पॉपुलर है यानी अगर आपके इंस्टाग्राम आईडी पर काफी अच्छे फॉलोअर्स हैं तो आप अपने इंस्टाग्राम आईडी पर Two factor authentication को जरूर enable कर ले।
- अपने इंस्टाग्राम को safe रखने के लिए आईडी में मोबाइल नंबर तथा इमेल आईडी जरूर लिंक करके रखें और अगर हो सके तो फेसबुक से अपने आईडी को link कर ले।
FAQ
Q.1) इंस्टाग्राम पर अपनी पुरानी आईडी कैसे खोलें ?
Answer – इंस्टाग्राम पर अपनी पुरानी आईडी खोलने के मुख्यतः तीन तरीके है पहला – ईमेल आईडी के माध्यम से दूसरा – नंबर के माध्यम से तथा तीसरा – फेसबुक के माध्यम से। इन तीनों में से किसी एक तरीके का इस्तेमाल करके आप अपनी इंस्टाग्राम आईडी को खोल सकते हैं।
इसके अलावा आप केवल यूजरनेम से भी अपनी पुरानी आईडी को खोल सकते हैं इसके तरीके के बारे में मैंने इस पोस्ट में बताया है आप उसे फॉलो कर सकते हैं।
Q.2) बिना फेसबुक के इंस्टाग्राम कैसे खोलें ?
Answer – अगर आप बिना फेसबुक के इंस्टाग्राम आईडी खोलना चाहते हैं तो इसके अलावा दो और तरीके हैं जिसके द्वारा आप अपने instagram को खोल सकते हैं पहला – ईमेल आईडी तथा दूसरा – फोन नंबर। इन दोनों तरीकों के बारे में इस पोस्ट में बताया गया है आप उसे जान सकते हैं।
Q.3) पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट को खोलने के क्या फायदे हैं ?
Answer – पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट को खोलने से आपको नई आईडी बनाने की जरूरत नहीं होगी इसके अलावा आपको आपकी उस आईडी की सारी फॉलोअर्स, पोस्ट भी मिल जाएगी। वहीं अगर आप नई आईडी बनाते हैं तो आपको सब कुछ नए अवतार में शुरू करना होगा।
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि purana instagram account kaise khole साथ ही मैंने आपको इसके बारे में सारी जानकारियां दी जैसे :- क्या पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट खोलना संभव है, इंस्टाग्राम अकाउंट के बंद होने के कारण, पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट खोलने से फायदा, इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगइन करने का तरीका, इत्यादि।
आशा करता हूं आपको इस पोस्ट से instagram account recover के बारे में काफी जानकारियां प्राप्त हुई होगी साथ ही आपको आपके प्रश्नों के उत्तर भी मिल गए होगे कि purana instagram account kaise khole
1 thought on “Purana Instagram Account kaise khole | पुराना आईडी 4 तरीको से खोले”