Instagram पर Full photo upload कैसे करें (3 तरीका)

दोस्तों मेरा नाम अंकित है, आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Instagram par full photo upload Kaise kare अगर आप भी चाहते हो अपने इंस्ट्रगाम को आकर्षक बनाना और चाहते हो यह जानना कि Instagram par full photo upload Kaise kare

तो इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें, इसमें मैं आपको step by step सब कुछ विस्तार में बताऊंगा ताकि आप भी इस Trick को समझ सके और पूरा कर सके |

Basic

दोस्तों हम सभी जानते हैं कि इंस्टाग्राम पर फुल फोटो अपलोड नहीं होता और अगर होता भी है तो उसमें हमें कुछ ट्रिक्स का यूज़ करना पड़ता है

जैसा कि हम सभी को पता है कि instagram में ऐसी कोई भी सेटिंग या फिर ऑप्शंस नहीं दिया गया है जिससे हम अपने फोटो को अपनी मर्जी के साइज में अपलोड कर पाएं |

 कहने का अर्थ यह है कि हम अगर चाहें कि अपने फोटो को फुल साइज में अपलोड करना तो हम वह नहीं कर सकते | इसकी एक fix size है

जिसमें हम अपनी फोटो को adjest करके zoom और zoom out करके अपलोड कर सकते हैं लेकिन फुल साइज में कोई भी पिक अपलोड नहीं हो सकता |

फुल साइज में अपलोड करने के लिए आपको कुछ ट्रिक्स का उपयोग करना होगा जिसके बाद आप किसी भी pic को अपने हिसाब से एडजस्ट करके फुल साइड में अपलोड कर सकेंगे |

इसके लिए मैंने आपको कुछ सेटिंग्स बताई है जिसे आपको बारी – बारी से उपयोग करना है और उसके बाद परिणाम आपके सामने होगा |

क्या इस्टाग्राम पर फुल फोटो अपलोड करना संभव है

इंस्टाग्राम पर full photo अपलोड करना हर यूजर का सपना होता है हर कोई चाहता है अपने इंस्टाग्राम पर फुल फोटो अपलोड करना। फेसबुक पर आप आसानी से फुल फोटो अपलोड कर सकते हैं इंस्टाग्राम में कोई ऐसा ऑप्शन नहीं है जिसकी मदद से आप अपने फोटो को फुल साइज में अपलोड कर सकें।

यह समस्या अक्सर नए यूजर के साथ आती है उन्हें पता नहीं होता कि वह इंस्टाग्राम पर फुल साइज में फोटो को अपलोड नहीं कर सकते, ऐसे में वह गूगल पर सर्च करते हैं कि instagram par full photo upload kaise kare साथ ही वह मन ही मन सोचते हैं कि क्या ऐसा संभव है ?

जवाब है :- हां ऐसा संभव है। आप मुख्य दो तरीकों की मदद से इंस्टाग्राम पर फुल फोटो अपलोड कर सकते हैं।

Instagram पर full photo upload करने का कारण

जैसा कि हमने आपको बताया और आप खुद भी जानते हैं कि इंस्टाग्राम पर फुल फोटो नहीं लगा सकते लेकिन यह जानना काफी जरूरी है कि फुल फोटो लगाने की जरूरत क्यों होती है |

जैसा कि हम सभी को पता है कि फेसबुक पर हम जैसा पिक चाहे वैसा अपलोड कर सकते हैं और वह भी अपनी मर्जी के हिसाब से |

जिसे हमारी आईडी खूबसूरत लगती है और दोस्तों की नजर में हम कुछ अलग दिखने की कोशिश करते हैं, वहीं दूसरी बात करें तो अगर कोई पिक है जिसमें हम कुछ दिखाना चाहते हैं

लेकिन फुल फोटो अपलोड नहीं हो पाता जिसके कारण वह चीज दिखा नहीं पाते, तब हमें यह ख्याल आता है कि Instagram par full photo kaise upload kare

तो चलिए अब हम वह सारे तरीके जान लेते हैं जिससे हम यह कर सकते हैं |

Instagram par full photo upload kaise kare (तरीका)

instagram par full photo upload करने का कुल 3 तरीका है :-

पहला तरीका

इंस्टाग्राम में फुल फोटो को अपलोड करने का officially कोई ऑप्शन नहीं है परंतु एक छोटा सा तरीका है जिसकी मदद से आप अपने किसी भी फोटो को फुल साइज में पोस्ट (अपलोड) कर सकेंगे

इसे पूरा करने का तरीका निम्नलिखित है :-

Step 1:-

सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम की अकाउंट को ओपन करें तथा होम पेज पर आ जाए

Step 2:-

अब आपके सामने ऊपर प्लस (+) का एक छोटा सा बॉक्स मिलेगा जिस पर क्लिक करें, Next page में आपके सामने काफी सारे ऑप्शन आऐंगे परंतु आप पोस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें

Step 3:-

अब आप अपनी पसंद के हिसाब से फोटो को सेलेक्ट करें जिसे भी आप पोस्ट करना चाहेंगे

फोटो सेलेक्ट करने के बाद उसी पेज पर आपके चुने हुए फोटो के नीचे Left side में एक aero का साइन मिलेगा जिसपर क्लिक करें

Instagram par full photo upload kaise kare

Step 4:-

उसपर क्लिक करने के बाद आपका चुना हुआ पिक्चर कुछ हद तक फुल साइज में आ जाएगा

Note :- हालांकि वह पिक्चर आपके ओरिजिनल पिक्चर साइज में तो नहीं आएगा परंतु काफी हद तक इसका साइज बढ़ जाएगा

Step 5:-

अब आप उस पिक्चर को कैप्शन तथा फ्रेंड्स को टैग करके अपलोड कर पाएंगे

दूसरा तरीका

इस तरीके में आपको अपने फोन में picsart एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा

यह एप्लीकेशन आपको फ्री में प्ले स्टोर पर मिलेगा इसके लिए नीचे दी गई सारी steps को फॉलो करें

Step 1:-

सबसे पहले प्ले स्टोर से picsart एप्लीकेशन को डाउनलोड तथा इंस्टॉल करें, इंस्टॉल करने के बाद उस एप्लीकेशन को ओपन करें

Step 2:-

ओपन करते ही सारी परमिशन को allow करके इसकी होम पेज पर पहुंचे। नेक्स्ट पेज में नीचे दिए गए प्लस (+) के ऑप्शन पर क्लिक करके edit photo पर क्लिक करें

Instagram par full photo upload kaise kare

Step 3:-

अब आप जिस पिक्चर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना चाहते हैं उसके background को रिमूव करें तथा उसे सेव करें

Step 4:-

अब दोबारा एडिट फोटो पर क्लिक करें तथा कोई ऐसा अच्छा सा simple बैकग्राउंड सेलेक्ट करें जो आपको पसंद आ रहा हो

Instagram par full photo upload kaise kare

अब उस background पर अपना cut किया गया पिक्चर ऐड करें तथा सेव करें

Step 5:-

अब आप इंस्टाग्राम को ओपन करके अपने उस नई पिक्चर को अपलोड करें जरूर वह फुल साइज में अपलोड होगा

Note :- आप चाहे तो बिना बैकग्राउंड को रिमूव किया उस पिक्चर को फुल साइज में अपलोड कर पाएंगे। इसके लिए आप कोई सिंपल कलर वाला बैकग्राउंड लेना है तथा उस पर उस पिक्चर को ऐड कर दें

तीसरा तरीका

इस तरीके में आपको अपने photo के Background को remove करने को जरूरत नहीं है और न ही आपको picsart पर editing करने की आवश्यकता है।

इस तरीके का इस्तेमाल करने के लिए नीचे दी गई सारी स्टेट्स को फॉलो करें :-

Step 1:-

सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक से एक एप्लीकेशन को install करें हालांकि इसे आप डायरेक्ट प्ले स्टोर से भी इंस्टॉल कर सकते हैं

CLICK HERE

Instagram par full photo upload kaise kare

Step 2:-

इंस्टॉल करने के बाद उस ऐप को ओपन करें तथा कुछ परमिशन को allow करें। अब आप उस ऐप के होम पेज पर आ जाएंगे

Instagram par full photo upload kaise kare

Step 3:-

यहां आप गैलरी से अपने पसंद की कोई एक पिक्चर सेलेक्ट करें जिसे आप instagram पर अपलोड करना चाहते हैं

अब आपको ऊपर राइट साइड में save का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके सेव करें

Step 4:-

अब आप अपनी इंस्टाग्राम को ओपन करें तथा उस पिक्चर को अपलोड करे, 100% वह फुल साइज में अपलोड होगा

Instagram par Full DP kaise lagaye

  • सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम ऐप को खोलें तथा अपने अकाउंट को लॉगिन करें।
  • अब picsart एप्लीकेशन को download करे तथा खोलें तथा जिस पिक्चर को लगाना चाहते हैं उसे गैलरी से सेलेक्ट करें।
  • अब Square shape का कोई भी एक Background सेलेक्ट करें।
  • उस background पर अपना पिक्चर ऐड करें तथा adjust करें।
  • अब instagram खोलें तथा edit profile के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Change profile picture पर क्लिक करें तथा उस पिक्चर को गैलरी से सेलेक्ट करें जिसे आपने एडिट किया है।
  • अब save कर दे, ऐसा करते ही आपका प्रोफाइल पिक्चर फुल साइज में लग जाएगा।

इंस्टाग्राम पर फुल फोटो अपलोड करने के फायदे

अगर आप इंस्टाग्राम पर फुल फोटो अपलोड करते हैं तो इससे आपका पोस्ट आकर्षक दिखेगा। हर इंस्टाग्राम यूजर की इच्छा होती है कि उनका पोस्ट सुंदर दिखे जिसके लिए वह अपने फोटो को काफी ज्यादा आकर्षक बनाते हैं।

उन photos को वह अच्छे से customize करते हैं तथा उसे एडिट करते हैं, इतना सब करने के बावजूद अगर उनका वह फोटो नीचे या ऊपर से कट हो जाता है तो इस वजह से उन्हें काफी दुख होता है साथ ही पछतावा भी होता है कि क्यों उन्होंने इसे edit किया।

FAQ

Q.1) इंस्टाग्राम पर full DP कैसे लगाएं ?

Answer – instagram पर full DP लगाने के लिए सबसे पहले अपने फोटो को DP के साइज में Adjust करें। इसे करने के लिए आप picsart एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं, आप अपने फोटो को उसी साइज में कंप्रेस करें तथा इंस्टाग्राम डीपी में ऐड करें।

Q.2) क्या इंस्टाग्राम पर फुल फोटो लगाना संभव है ?

Answer – जी हाँ, इंस्टाग्राम पर फुल फोटो अपलोड करना संभव है। इसके दो तरीके हैं पहले तरीके में आपको अपने इंस्टाग्राम की सेटिंग का उपयोग करना है और दूसरे तरीके में आपको एक एप्लीकेशन का उपयोग करना होगा। दोनों तरीके मैंने इस पोस्ट में बताया है आप उसे पढ़ सकते हैं।

इसे भी पढें :-

Conclusion

दोस्तों आज की पोस्ट में मैंने आपको बताया कि Instagram par full photo upload Kaise kare

इस पोस्ट में मैंने आपको कुल 3 तरीका बताया है जिसके माध्यम से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फुल पिक्चर को पोस्ट कर पाएंगे। आशा करता हूं आप समझ गए होंगे कि Instagram par full photo upload Kaise kare

🙏🙏हमारी इस पोस्ट पर Visit करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏🙏

Sharing Is Caring:

12 thoughts on “Instagram पर Full photo upload कैसे करें (3 तरीका)”

Leave a Comment