दोस्तों मेरा नाम अंकित है, आज कि इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि Delete instagram account ko wapas kaise laye तथा Temporarily deactivate instagram account ko activate kaise kare
अगर आपको जानना है कि delete instagram account ko wapas kaise laye तो इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़िए।
क्योंकि इस पोस्ट में हम यह तो जानेंगे ही कि delete instagram account ko wapas kaise laye साथ ही इसके बारे में सारी जानकारियां प्राप्त करेंगे जैसे :- इंस्टाग्राम deleted account recover, इंस्टाग्राम deleted account recover करने की आवश्यकता, इत्यादि।
आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको इसके बारे में सभी जानकारियां मिल जाएगी साथ ही आपको आपके सवालों के जवाब भी मिल जाएंगे कि deleted instagram account ko wapas kaise laye
Basic
दोस्तों Instagram पर ऐसी कोई आपको सेटिंग या फिर ऐसा कोई तरीका नहीं मिलेगा जिसके माध्यम से आप अपने deleted instagram account recover कर सकते है या फिर Reactivate सकते हैं
जितने भी इंस्टाग्राम यूजर्स हैं उनको यह Problem आती ही होगी कि अगर उनसे गलती से कोई अकाउंट डिलीट हो गया या फिर इंस्ट्रगाम ने उसे Suspend कर दिया
तो उनको बहुत सारे Problem को Face करना पड़ता होगा। चूंकि आपकी उस अकाउंट में काफी सारी पोस्ट होगी और काफी सारे फ्रेंड्स होंगे जिन्होंने आपको फॉलो किया होगा तथा उन सबकी list आपकी उस अकाउंट के साथ ही डिलीट हो जाती है
तो हमारे मन में एक Question आता है कि क्या हम अपने deleted instagram account को दोबारा से Activate कर सकते हैं अगर कर सकते हैं तो किस तरीके से कर सकते हैं ?
क्या क्या वह तरीके हैं जिसको हमें Follow करना पड़ेगा और वह करने के बाद हमारा डिलीट इंस्टाग्राम अकाउंट है हमारे पास दोबारा से आ जाएगा।
Instagram ID डिलीट होने का कारण
पहला कारण :-
किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट के डिलीट होने का सबसे मुख्य कारण है अपने आईडी पर कोई ऐसी गलती करना जो कि इंस्टाग्राम की Community guidelines के खिलाफ है।
हरेक सोशल साइट्स की तरह इंस्टाग्राम की भी कुछ guidelines है जो हर एक यूजर्स को फॉलो करनी होती है
परंतु अगर आप उसके खिलाफ जाकर कुछ ऐसी गलतियां कर लेते हैं तो आपका अकाउंट डिलीट कर दिया जाता है।
दूसरा कारण :-
अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बीडी, तंबाकू, गांजा तथा किसी भी नशीले पदार्थों को प्रमोट करते हैं या करने की चेष्टा करते हैं तो इस स्थिति में इंस्टाग्राम टीम आपकी इंस्टाग्राम आईडी को डिलीट कर देता है।
इसलिए आप अगर ऐसा करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप भूल कर भी ऐसा ना करें, वरना आपको पछताने के सिवा और कुछ नहीं मिलेगा।
तीसरा कारण :-
अगर आप अपनी इंस्टाग्राम आईडी में शराब जैसी नशीली पदार्थों की व्याख्या करते हैं या इसे बढ़ावा देते हैं तो भी आपकी आईडी को इंस्टाग्राम टीम के द्वारा Terminate कर दिया जाता है।
चौथा कारण :-
इंस्टाग्राम आईडी के डिलीट होने का चौथा तथा मुख्य कारण यह है कि अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर fake likes तथा fake followers को बढ़ाते हैं
या बढ़ाने के लिए किसी वेबसाइट या एप्स का इस्तेमाल करते हैं तो इस स्थिति में भी आपका आईडी डिलीट या disable कर दिया जाता है।
पांचवा कारण :-
पांचवा कारण किसी Id के डिलीट होने का यह है कि अगर आप अपने इंस्टाग्राम आईडी को बार-बार किसी एप्लीकेशन में या वेबसाइट में लॉगिन करते हैं तो भी आप की आईडी को डिलीट कर दिया जा सकता है।
हालांकि ऐसा करने पर आपको warning दी जाती है तथा अगर आप उसे ignore करके अपनी आदतें बरकरार रखते हैं तो उसके बाद आपका आईडी डिलीट हो सकता है।
छठा कारण :-
अगर आप अपने इंस्टाग्राम आईडी को अलग-अलग डिवाइस में बार-बार लॉगिन तथा लॉग आउट करते हैं तो आपकी आईडी को कुछ warning के साथ टर्मिनेट कर दिया जाता है।
सातवाँ कारण :-
अगर आप अपनी इंस्टाग्राम आईडी को काफी लंबे समय तक लॉगिन नहीं करते या फिर काफी दिनों तक पोस्ट अपडेट नहीं करते तथा एक्टिव नहीं होते
तो इस स्थिति में भी आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को disable कर दिया जाता है तथा आपको आपकी आईडी सर्च करने पर भी नहीं मिलती।
Instagram deleted account recover करने का तरीका
इसके लिए निम्नलिखित Steps को Follow करें :-
- सबसे पहले नीचे दिए गए link पर क्लिक करके इंस्टाग्राम के Appeal form वाले पेज पर जाना है
- उसके बाद आपको कुछ इस टाइप का पेज नजर आएगा जैसा कि आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं
- उस पेज में आपको कुछ पर्सनल डिटेल fill करनी है frist में आपको अपना नाम, उसके बाद आपको वह यूजरनेम डालना है जो आपके डिलीट हो चुके अकाउंट में है जिसको आप wapas करना चाहते हैं।
- उसके बाद आपको कोई भी एक ईमेल डालनी है जो कि Valid होना चाहिए क्योंकि उस ईमेल पर आपको Conformation मैसेज send किया जाएगा
- उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और सबसे नीचे दिए गए बॉक्स में आपको एक छोटा सा Discription डालना है
- इसमें आपको बताना है कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डिलीट हुआ और अब आप उनसे क्या चाहते हैं।
- सब कुछ fill करने के बाद send के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके पास आपके ईमेल आईडी पर एक mail आएगा जो कि फॉर्म को सबमिट करने के 24 से 48 घंटे के उपरांत आएगा।
Note :- कभी-कभी mail आने में 7 दिन तक का समय लग जाता है इसलिए 7 दिनों तक आप इंतजार करें तथा इस बीच कभी भी दोबारा उस फॉर्म को सबमिट ना करें क्योंकि अगर आप बार-बार एप्लीकेशन डालेंगे तो आपकी mail नहीं सेंड किया जाएगा।
- जैसे ही mail आएगा आपको mail कुछ इस प्रकार का मिलेगा जो आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख रहे हैं
- इस mail में आपको 5 अंकों का एक कोड दिया जाता है जिस कोड को आपके उस ईमेल के रिप्लाई में send करना होता है।
कोड को send करने का तरीका :-
- सबसे पहले आप एक सादा कागज ले तथा उस पर अपने हाथों से अपना नाम लिखें।
- अब उसके नीचे अपना यूजर नेम लिखे जो यूजर नेम आपके डिलीट हो चुके इंस्टाग्राम आईडी का है।
- यूजरनेम के नीचे मोटे अक्षरों में उस कोड को लिखें।
- सभी लिखे हुए अक्षर इस प्रकार हो जिससे अगर आप उसका पिक्चर क्लिक करें तो उस पिक्चर में सभी साफ-साफ दिखे।
- अब आपके द्वारा लिखे हुए पेज को अपने सीने के सामने रखे तथा सामने से अपने फेस तथा उस पेज का एक साथ फोटो खिंचवाऐ
- उस फोटो को JPEG form में convert करें तथा उस mail के रिप्लाई में send कर दें।
Note :- अगर आपको किसी फोटो को JPEG में convert करना नहीं आता है तो आप मेरा यह पोस्ट पढ़ सकते हैं या वीडियो देख सकते हैं दोनों का लिंक नीचे दिया गया है।
जैसे ही आप उस फोटो को सेंड करेंगे, आपको 24 से 48 घंटे के भीतर दोबारा एक mail आएगा जिस mail में आपको एक लिंक नजर आएगा।
उस लिंक पर क्लिक करते ही आपका इंस्टाग्राम आईडी खुल जाएगा जिसमें आप अपना पासवर्ड चेंज करके लॉगइन कर पाएंगे।
Temporarily deactivate Instagram ko Activate kaise kare
इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-
- सबसे पहले आप अपने फोन की क्रोम ब्राउजर को ओपन करें तथा न्यू टैब को ओपन करें।
- अब उस tab में instagram.com सर्च करें, सर्च करते ही आप इंस्टाग्राम की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाएंगे
- अब उस web page में लॉगइन के option पर क्लिक करें तथा उस पेज में अपने disabled इंस्टाग्राम आईडी का यूजर नेम तथा पासवर्ड डालें।
- दोनों चीजें fill करने के बाद लॉगिन के बटन पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही आपका इंस्टाग्राम आईडी जो कि temporarily deactivate था वह लॉगिन हो जाएगा।
Note :- अगर आपने अपने किसी भी इंस्टाग्राम आईडी को temporarily deactivate किया है तो आपको यह पता होना चाहिए कि आपके disable करने के date तथा reactivate करने के date में 7 दिन का अंतर होना चाहिए। अगर आपने अपने आईडी को temporary disable किया है तो दोबारा आप उसे अगले हफ्ते temporary disable कर पाएंगे परंतु अगर आपने उसे temporarily deactivate किया है तो उसे 24 घंटे के बाद कभी भी एक्टिवेट कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम आईडी को Terminate होने से बचाने के तरीके
ऊपर मैंने आपको बताया कि delete instagram account ko wapas kaise laye परंतु कुछ तरीके हैं जिसको अगर आप फॉलो करते हैं तो आपका इंस्टाग्राम आईडी टर्मिनेट होने से बच सकता है।
पहला तरीका :-
आपको अपने इंस्टाग्राम पर लगातार पोस्ट करते रहनी है तथा regular update रखनी है।
दूसरा तरीका :-
अगर आप अपने आईडी पर कुछ ऐसी गलतियां कर रहे हैं हो जो कि इंस्टाग्राम की guidelines के खिलाफ है,
जैसे :- तंबाकू, गांजा, शराब इत्यादि को बढ़ावा देना या नाबालिक बच्चों को प्रताड़ित करने तथा उससे काम कराने जैसे पोस्ट करते हैं तो आपका आईडी बंद कर दिया जा सकता है।
इसलिए आप इन सभी चीजों से दूर रहें इससे आपका इंस्टाग्राम आईडी safe रहेगा।
तीसरा तरीका :-
आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड कुछ-कुछ समय बाद चेंज करते रहे तथा पासवर्ड हमेशा strong रखें
अगर आपका आईडी काफी पॉपुलर है यानी अगर आपके इंस्टाग्राम आईडी पर काफी अच्छे फॉलोअर्स हैं तो आप अपने इंस्टाग्राम आईडी पर Two factor authentication को जरूर enable कर ले।
इससे आपका आईडी safe रहेगा तथा कभी भी आईडी डिलीट या आईडी हैक की समस्या उत्पन्न नहीं होगी।
चौथा तरीका :-
अपने इंस्टाग्राम को safe रखने के लिए आईडी में मोबाइल नंबर तथा इमेल आईडी जरूर लिंक करके रखें और अगर हो सके तो फेसबुक से अपने आईडी को link कर ले।
इससे आपको यह फायदा मिलेगा कि अगर आपका आईडी डिलीट या डिसएबल होगा या फिर अगर आप पासवर्ड भूल जाएंगे तो आप अपने आईडी को आसानी से वापस ला सकेंगे।
एक बात का जरूर ध्यान रखें कि अपने आईडी में लिंक ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर का समय-समय पर जांच करते रहे कि आपकी आईडी में सही से कनेक्ट है या फिर नहीं।
FAQ
Q.1) टर्मिनेटेड इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे रिकवर करें ?
Answer – अगर आपका आईडी इंस्टाग्राम ने खुद टर्मिनेट कर दिया है तो हो सकता है आपने अपनी आईडी पर कुछ ऐसा किया है जो कि इंस्टाग्राम community guidelines के खिलाफ है। अगर आपने ऐसा किया है तो आप ऊपर बताए गए तरीके को अपनाएं तथा इसके बाद आप अपना आईडी वापस पा सकेंगे।
Q.2) खुद से डिलीट किए गए इंस्टाग्राम अकाउंट को कैसे wapas laye ?
Answer – अगर आपने अपने किसी इंस्टाग्राम आईडी को permanently डिलीट कर दिया है तो आप उसे डिलीट करने के बाद 30 दिनों के भीतर ऊपर बताए गए तरीके को फॉलो करके wapas कर सकते हैं
परंतु अगर आपने अपने आईडी को permanently डिलीट कर दिया है तथा 30 दिनों से ज्यादा समय हो चुका है तो आप उसे कभी भी रिकवर नहीं कर पाएंगे।
Q.3) Temporarily deactivate इंस्टाग्राम अकाउंट को कब और कैसे activate कर सकते हैं ?
Answer – अगर आपने अपने इंस्टाग्राम आईडी को temporarily deactivate किया है तो आप उसे 24 घंटे के बाद कभी भी एक्टिवेट कर सकते हैं तथा एक्टिवेट करने के लिए ऊपर पोस्ट में बताए गए तरीके को फॉलो करें।
इसे भी पढें :-
- इंस्टाग्राम current पासवर्ड कैसे पता करे
- इंस्टाग्राम पर Full Photo कैसे Upload करें
- इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डिलीट करें
- इंस्टाग्राम Couldn’t refresh feed Problem कैसे fix करें
- पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे खोलें
- इंस्टाग्राम डिलीट पोस्ट कैसे वापस लाएं
- पुरानी इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे देखें
- इंस्टाग्राम Archive स्टोरी कैसे देखें
- इंस्टाग्राम आइडी दूसरे फोन में login कैसे करें
Conclusion
दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि delete instagram account ko wapas kaise laye तथा temporarily deactivate instagram account ko activate kaise kare
इस पोस्ट में मैंने आपको वह सारे तरीके बताएं जिसके जरिए आप किसी भी डिलीट हुए अकाउंट को आसानी से रिकवर कर पाएंगे
साथ ही इस पोस्ट में मैंने डिलीट होने का कारण, रिकवर करने का तरीका तथा इससे जुड़े कुछ सवालों का जवाब दिया है।
आशा करता हूं आप समझ गए होंगे कि delete instagram account ko wapas kaise laye या temporarily deactivate instagram account ko activate kaise kare
🙏🙏हमारी इस पोस्ट पर Visit करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏🙏
My mistake my Instagram account was deleted by me please give me my account
Mujhsai Galti sai maira account Diss activate ho gya tha please aap Maira account activate Kar do
Mera account galti se delete ho gaya chalu kar do plz
Hello team Instagram
Someone else hacked and deleted my Instagram account, none of my fault in this: this account is very important for me, give me back my account.
Thank you so much
By mistake my Instagram account was deleted please give me my account
My mistake my Instagram account was deleted by me please give me my account by
My mistake my Instagram account was deleted by me please give me my account
By mistake my Instagram account was deleted please give me my Instagram account.
My Instagram galti se delete ho gya please ise account activation kare
By mistake my Instagram account was deleted please give me my account
Dear instagram
Please please mara instagram galati say parmanent delete hu gya hai plz plz plz dobra open kar dy maray liya bohat zarori tha mara page plz help me
Thanks
By fault it was deleted.please active my deleted account.
It was deleted by mistake please activate my deleted account.
My Instagram I’d has been deleted please reactive requested
Galti se ho gaya
Don’t delete my Instagram account
rehanshaikh1496@gmail.com
By mistake my Instagram account delete
मे रा अकौंट गळतीसे डिलिट हो ग्याथ
My mistake my Instagram account was deleted by me please give me my account
Sir I did not know that password changes like this, I was some hacker society that there is no option to change password again and again I am sorry sir please open my id
Sir I did not know that password changes like this, I was some hacker society that there is no option to change password again and again I am sorry sir please open my id please sir
Yah Kaun Instagram nahin band Kiya hai kaise pata nahin main hamen sirf video mein vah link distribution I thi humne Jo dabaya tha vah Instagram band Ho Gaya hack account hua hai yah pata nahin kaise to Ho Gaya hai Kaun galti se ho gaya yah khabar kar lijiye aap ek bar
Yah Kaun Mera band ho chuka hai kaise pata nahin FIR Instagram chahie video mein ling ka I thi vah humne open ki tab vah Instagram band Ho Gaye aaya hai kho Gaya hai yah hi hamen pata nahin yah Kaun Puri tarah se band ho gaya hai iska password dalne ke bad bhi open nahin hota Instagram nahin isliye hamari madad karni chahie
Biye mistec my Instagram account delete ho gaya hai please refresh my Instagram account
Sorry Instagram Tim biye mistec my Instagram account delete please refresh my Instagram account sorry
Galti se instagrame account delete ho Gaya hai
Account is deleted please turn it on
I very mistake my Instagram I’d was deleted
Please give me Instagram I’d return
My mistaken my Instagram I’d has been deleted my Instagram I’d returne to me
Sorry my account missing
Instagram account deactivated
My Instagram account deactivate ho gai hai
my instagram account got deleted because of my mistake. My account is very important for me please get my account back.
Galti se delete ho Gai he muze us id ka password malum nahi he
Mera insta kuchh problem ki wajah se delete ho gaya tha or ab mujhe insta login karna hai pleas aap meri id login kare
Sorry I deleted my account by mistake So I request you to give me that back please 🙏🙏
My Instagram account was deactivated for yo help please reactive my account
My Instagram account deactivate ho gai hai
Mera account gusse me delete ho gya tha please mera account
Please activate my account 🙏
@Mr.s_s_arab
HI TEAM INSTAGRAM,
My Instagram account has was deactivated for violations of Instagram’s community guidelines. My lawyer had gone through the terms and claim that I haven’t violated any of guidelines. It was a false deactivation.
Please Reactivate
Instagram Username