दोस्तों मेरा नाम अंकित है, आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि Tc Application hindi kya hai तथा tc application hindi me kaise likhe अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Tc Application hindi me kaise likhe और इसको लिखने का सही तरीका क्या है
तो इस पोस्ट को आप पूरा पढ़ना क्योंकि मुझे यकीन है कि हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको कोई और पोस्ट पढ़ना नहीं पड़ेगा और ना ही कहीं और जाना पड़ेगा इसमें हम आपको सब कुछ बताएंगे कि Application For TC क्या है
और यह हमें क्यों लिखना चाहिए और इसे लिखने का सही तरीका क्या है | हम आपको स्कूल और कॉलेज दोनों के लिए लिखना सिखाएंगे तो चलिए हम Besic से शुरू करते हैं और जानते हैं कि Tc Application hindi me kaise likhe
Tc (स्थानांतरण प्रमाण पत्र) क्या है
TC यानी Transfer Certificate, इस दस्तावेज का महत्व काफी अधिक है अगर आप किसी संस्थान में पढ़ते हैं वह या तो स्कूल हो या कॉलेज हो
तो यह दस्तावेज हर उस छात्र के लिए आवश्यक है जो कि एक स्कूल या कॉलेज से दूसरे स्कूल या कॉलेज में जाने की इच्छा रखता है |
क्योंकि इस दस्तावेज के बिना आपके पास कोई सबूत नहीं होता कि आप पहले किसी संस्थान में पढ़ चुके हैं या फिर पढ़ रहे हैं
इसके बिना आप किसी भी संस्थान में दाखिला नहीं ले सकते इसलिए यह सर्टिफिकेट अनिवार्य है आपके लिए किसी भी अन्य संस्थान में नामांकन लेने के लिए |
TC Application क्या है
Transfer certificate का मतलब काफी सरल है जैसा की नाम से ही इसका अर्थ समझ में आता है कि एक संस्थान से दूसरे संस्थान में स्थानांतरण यानी कि एक स्कूल या कॉलेज से दूसरे स्कूल या कॉलेज में स्थानांतरण के लिए लिखा जाने वाला आवेदन को ही हम tc application कहते हैं |
Tc application लिखने के कारण
स्थानांतरण प्रमाण पत्र लिखने का मुख्य उद्देश्य वर्तमान संस्थान को छोड़कर दूसरे संस्थान में जाना होता है
हालांकि इसको लिखने के अन्य कई कारण हो सकते हैं परंतु मुख्य कारण वर्तमान स्कूल या कॉलेज से दूसरे स्कूल या कॉलेज में जाना होता है |
इसके अलावा एक और मुख्य कारण यह है कि अगर कोई छात्र 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हो चुका है तो वह आगे की पढ़ाई के लिए अन्य संस्थान में जाना चाहता है इस समय जब वह किसी अन्य संस्थान में नामांकन करवाने जाता है
उससे उसके वर्तमान स्कूल या कॉलेज के तरफ से दिया गया स्थानांतरण प्रमाण पत्र यानी Transfer Certificate (TC) मांगा जाता है क्योंकि इस दस्तावेज के बिना कोई भी संस्थान किसी का नामांकन नहीं कर सकती है |
इस समय आपको आपके स्कूल या कॉलेज से आपका स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC) लेने की आवश्यकता पड़ती है
और उसको लेने के लिए आपको एक आवेदन देना पड़ता है अपने स्कूल या कॉलेज के प्रधानाचार्य को जिसे ही हम tc application कहते हैं
संस्थान स्थानांतरण कराने के कारण
संस्थान स्थानांतरण कराने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे :-
1.) आप उस संस्थान से उद्दीन हो चुके हैं और आपको आप उच्च शिक्षा के लिए किसी अन्य संस्थान में नामांकन कराने की आवश्यकता है |
2.) बच्चे को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है क्योंकि स्कूल आप की पहुंच से काफी दूर है |
3.) स्कूल में सही शिक्षा नहीं दी जा रही है और आप उससे संतुष्ट नहीं हैं |
4.) बच्चे के माता पिता का स्थानांतरण हो गया है अगर वह नौकरी करते हैं तो और वह उस जगह पर अब नहीं रह सकते |
इसे भी पढें :-
- Instagram id block हो गई है कैसे खोलें
- बिना Salary slip के Loan कैसे लें
- बिना Cibil score के personal loan कैसे लें
- Flipkart axis bank credit card online कैसे बनाएँ
Tc application का महत्व
दोस्तों स्कूल या कॉलेज में जब हम पढ़ते हैं तो उस समय हमें कई सारी एप्लीकेशन लिख कर जमा करने की आवश्यकता होती है
जैसे कि अगर हम छुट्टी लेना चाहते हैं किसी कारणवश या फिर आप की तबीयत खराब है और आपको अबकश की आवश्यकता है,
या फिर आप अपने माता-पिता के साथ कहीं जा रहे हैं इस समय आपको एप्लीकेशन लिख कर जमा करने की आवश्यकता होती है |
अगर आपको उस समय एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका नहीं आया तो आपको काफी शर्मिंदगी महसूस होगी और ऐसा भी हो सकता है कि आप की छुट्टी रद्द कर दी जाए,
तो इसी कारण आपको एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका आना चाहिए
क्योंकि अगर आप किसी से दरख्वास्त कर रहे हैं उसमें आपकी लेखन में आपकी भावना स्पष्ट रूप से पता चलना चाहिए तभी सामने वाले व्यक्ति को आपकी जरूरत का अंदाजा होगा |
Note :-
अगर आपको किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन यानी छुट्टी से संबंधित या फिर बीमारी से संबंधित एप्लीकेशन लिखना आता है
तो आप आसानी से स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं क्योंकि कुछ ज्यादा अंतर नहीं है इस दोनों में,
तो चलिए हम आपको एक-एक करके दोनों एप्लीकेशन का फॉर्मेट यानी पहले स्कूल के लिए फिर कॉलेज के लिए लिखकर बताते हैं |
TC Application hindi में कैसे लिखें
School के लिए Tc Application
College के लिए Tc Application
Tc Application लिखने का उदाहरण
(A) किसी कारण से पढाई पूरी होने से पहले स्थानांतरण प्रमाण पत्र लेने के लिए TC Application
(B) कक्षा 10 उत्तीर्ण छात्रो के लिए स्थानांतरण प्रमाण पत्र लेने के लिए TC Application
(C) कक्षा 12 उत्तीर्ण छात्रो के लिए स्थानांतरण प्रमाण पत्र लेने के लिए TC Application
तो यह थे दोनों वह फॉर्मेट जो आपको अपने स्थानांतरण प्रमाण पत्र लेने के लिए एप्लीकेशन लिखने में मदद करेंगे पहला वाला आपकी स्कूल के लिए
अगर आप 10वीं कक्षा से उत्तीर्ण हुए हैं और आपको उच्च शिक्षा के लिए किसी दूसरे कॉलेज में नामांकन करवाना है तो आप पहले वाले फॉर्मेट को उपयोग में ला सकते हैं |
और अगर आप कॉलेज में पढ़ रहे हैं और उस कॉलेज से आप उत्तीर्ण हो चुके हैं और उच्च शिक्षा के लिए आप किसी दूसरे संस्थान में नामांकन करवाना चाहते हैं
तो आप दूसरे वाले फॉर्मेट का उपयोग अपने स्थानांतरण प्रमाण पत्र लेने के लिए कर सकते हैं |
Conclusion
आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया की TC Application hindi me kaise likhe
इस पोस्ट में मैंने आपको बताया tc क्या है, tc application क्या है, tc application का महत्व, tc application लिखने के कारण, संस्थान स्थानांतरण कराने के कारण, School तथा College के लिए tc application hindi में लिखने का तरीका बताया
साथ ही उदाहरण के लिए एक application लिखकर भी दिया है ताकि आप उसे देखकर भी लिख सके।
आशा करत हूँ आप इन जानकारियों को पढकर एक अच्छी TC Application hindi में लिखकर TC ( transfer certificate ) ले पाऐंगे।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट करके हमें बताएँ और साथ में अपने दोस्तों को भी शेयर करें ताकि उनके पास भी यह जानकारी पहुंच सके।
आगे आने वाली पोस्ट की जानकारी आपको मिलती रहे इसके लिए हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें|
इसे भी पढें :-
- इंस्टाग्राम current पासवर्ड कैसे पता करे
- इंस्टाग्राम पर Full Photo कैसे Upload करें
- इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डिलीट करें
- इंस्टाग्राम Couldn’t refresh feed Problem कैसे fix करें
- पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे खोलें
- इंस्टाग्राम डिलीट पोस्ट कैसे वापस लाएं
- पुरानी इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे देखें
- इंस्टाग्राम Archive स्टोरी कैसे देखें
- इंस्टाग्राम आइडी दूसरे फोन में login कैसे करें
🙏🙏हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद🙏🙏
Thank you for that information,
Ye article kafi informative hai kyu ki aapne is post me TC Application hindi ke bare me sari information kafi sahi tareeke se samjha kr di hai. Thanks once again