इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डिलीट करें | Instagram Story kaise Delete kare

Instagram story kaise delete kare :- दोस्तों मेरा नाम अंकित है, आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि Instagram story kaise delete kare अगर आप भी जानना चाहते हैं कि instagram story kaise delete kare तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि instagram story kaise delete kare साथ ही इसके बारे में सारी जानकारियां देंगे जैसे :- क्या इंस्टाग्राम स्टोरी डिलीट करना संभव है, इंस्टाग्राम स्टोरी डिलीट करने के कारण, इंस्टाग्राम स्टोरी डिलीट करने का तरीका, इंस्टाग्राम स्टोरी डिलीट करने के फायदे, इत्यादि।

आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको इंस्टाग्राम स्टोरी डिलीट करना आ जाएगा साथ ही आपको आपके सवालों के जवाब भी मिल जाएंगे कि instagram story kaise delete kare

क्या इंस्टाग्राम स्टोरी डिलीट करना संभव है

इंस्टाग्राम पर रोज लोग स्टोरी डालते हैं तथा उस स्टोरी को उनके फॉलोअर्स देखते हैं, लाइक करते हैं तथा कमेंट करते हैं ऐसे में लोगों से कई ऐसी स्टोरी ऐड हो जाती है जिन्हें वह बाद में डिलीट करने की सोचते हैं परंतु उन्हें पता नहीं होता कि आखिर किस तरह उन स्टोरी को डिलीट किया जाए।

ऐसी समस्या अक्सर नए यूजर के साथ होता है क्योंकि नए यूजर को इंस्टाग्राम की सभी फीचर्स की जानकारी नहीं होती है और इस वजह से वे इंस्टाग्राम स्टोरी को डिलीट नहीं कर पाते। ऐसे में वह गूगल पर जाकर टाइप करते हैं instagram story kaise delete kare साथ ही टाइप करते वक्त उनके मन में यह ख्याल आता है कि क्या ऐसा संभव है ?

जवाब है :- हां, ऐसा संभव है। आप इस पोस्ट में बताए गए तरीके को फॉलो करके अपने किसी भी इंस्टाग्राम स्टोरी को डिलीट कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम स्टोरी डिलीट करने के कारण

  • कई बार लोग गलती से जल्दी-जल्दी में कोई स्टोरी ऐड कर देते हैं जिसके बाद उन्हें पता चलता है कि यह स्टोरी खुद से ऐड हो गई, इस वजह से लोग उसे हटाने की कोशिश में रहते हैं।
  • कई बार लोग स्टोरी लगाने के बाद उसे डिलीट करना चाहते हैं क्योंकि जो स्टोरी उन्होंने लगाया था उन्हें पसंद नहीं आता।
  • कई बार लोग स्टोरी ऐड करने के बाद यह देखते हैं कि उन्होंने उस स्टोरी में music add ही नहीं किया, इस कारण से उसे डिलीट करना चाहते हैं।
  • कई बार लोग स्टोरी लगा देते हैं पर उस स्टोरी में किसी friend को mention करना भूल जाते हैं, इस वजह से भी लोग उसे डिलीट करना चाहते हैं।

Instagram Story kaise Delete kare (तरीका)

Instagram Application के माध्यम से

मोबाइल के माध्यम से अगर आप इंस्टाग्राम स्टोरी को डिलीट करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दी गई तरीके को फॉलो करें :-

  • सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को खोलें तथा अपने आईडी को लॉगइन करें।
  • अब आप अपनी आईडी की homepage पर होंगे, यहां left side में ऊपर story का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज में आपको आपकी सारी recently लगी स्टोरी वहां मिलेगी, जिसे भी आपको delete करनी है उसे खोलें।
Instagram story kaise delete kare
Instagram story kaise delete kare
  • उस स्टोरी के नीचे right side में 3-dot का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  • वहां आपको सबसे ऊपर delete का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें तथा दोबारा से डिलीट के ऑप्शन पर क्लिक करके confirm कर दें।
  • ऐसा करते ही कुछ ही सेकंड में आपका वह स्टोरी डिलीट हो जाएगा।

Browser के माध्यम से

  • सबसे पहले अपने डिवाइस की ब्राउज़र को खोलें तथा वहां search bar में instagram.com सर्च करें।
  • नेक्स्ट पेज में आप इंस्टाग्राम की लॉगइन पेज पर होंगे।
instagram story kaise delete kare
instagram story kaise delete kare
  • यहां अपना यूजर नेम तथा पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  • नेक्स्ट पेज में आप अपने अकाउंट की homepage पर होंगे।
  • यहां left side में ऊपर story का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज में आपको आपकी सारी लगी स्टोरी दिख जाएगी।
  • जिस भी स्टोरी को आप डिलीट करना चाहते हैं उसे select करें।
  • अब आपको right side में नीचे 3-dot का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपको delete का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज में दोबारा से डिलीट का बटन मिलेगा उसपर क्लिक कर दें।
  • इतना करते ही आपकी story कुछ ही देर में डिलीट हो जाएगा।

पुरानी इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डिलीट करें

  • सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम ऐप को खोलें तथा उसमें अपनी आईडी को लॉगइन करें।
  • नेक्स्ट पेज में आप अपनी आईडी की homepage पर होंगे।
  • अब आप अपने आईडी की profile के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां आपको right side में ऊपर 3-line का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक कर दें।
  • यहां आपको Archive का ऑप्शन नजर आएगा उसपर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज में आपको आपकी सारी पुरानी स्टोरी नजर आएगी जो आपने कभी add की होगी।
  • उसमें से जिसे भी आप डिलीट करना चाहते हैं उसपर क्लिक करें।
  • यहां आपको right side में नीचे 3-dot का option मिलेगा उसपर क्लिक करें।
Instagram story kaise delete kare
  • नेक्स्ट पेज में आपको काफी सारे ऑप्शन मिलेंगे वहां delete का ऑप्शन भी होगा उसपर क्लिक करें।
Instagram story kaise delete kare
  • इतना करते ही आपका वह पुराना स्टोरी डिलीट हो जाएगा।

इंस्टाग्राम Story Highlight को कैसे डिलीट करें

  • सबसे पहले अपने instagram App को खोलें तथा वहां अपनी आईडी लॉगिन करें।
  • नेक्स्ट पेज में आप अपनी आईडी की homepage पर होंगे।
  • यहां आप अपने profile के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपको यहां पर आपके सारे highlight दिखेगी, जिसको डिलीट करना चाहते हैं उसपर hold करके long press करें।
  • यहां आपको delete करने का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
Instagram story kaise delete kare
Instagram story kaise delete kare
  • ऐसा करते ही आपका वह story highlight डिलीट हो जाएगा।

इंस्टाग्राम स्टोरी डिलीट करने के फायदे

इंस्टाग्राम स्टोरी डिलीट करने के काफी सारे फायदे हैं इसमें से कुछ प्रमुख फायदे निम्नलिखित है :-

  • अगर आपको बिना पता चले कोई स्टोरी आपके इंस्टाग्राम पर लग गई है तो उसके माध्यम से आप उसे वहां से हटा पाएंगे।
  • अगर आपसे गलती से कोई स्टोरी लग गई है और वह आपको पसंद नहीं आ रहा है तो आप उसे डिलीट कर सकते हैं।
  • अगर आपने स्टोरी ऐड कर दी और उसमें music लगाना भूल गए तो आप उसे डिलीट करके नया स्टोरी म्यूजिक के साथ लगा सकेंगे।
  • अगर आपने स्टोरी ऐड की और आप उसमें अपने दोस्तों को mention करना भूल गए तो इस माध्यम से उसे डिलीट करके नया स्टोरी ऐड कर सकते हैं।

FAQ

Q.1) इंस्टाग्राम के पुराने स्टोरी कैसे डिलीट करें ?

Answer – इंस्टाग्राम स्टोरी को डिलीट करने के लिए सबसे पहले archive के ऑप्शन पर क्लिक करें तथा जिस स्टोरी को डिलीट करना चाहते हैं उसपर क्लिक करें। नीचे 3-dot पर click करके उसे डिलीट कर दें।

Q.2) क्या इंस्टाग्राम स्टोरी को डिलीट करना संभव है ?

Answer – जी हाँ, इंस्टाग्राम स्टोरी को डिलीट करना संभव है। आपको इसकी सेटिंग इंस्टाग्राम की स्टोरी के सेक्शन में मिल जाएगी यहां से आप अपनी किसी भी स्टोरी को डिलीट कर सकते हैं।

Q.3) इंस्टाग्राम story highlight से कैसे हटाए ?

Answer – इंस्टाग्राम स्टोरी को highlight से हटाने के लिए अपने उस हाईलाइट पर क्लिक करें जिसमें आपका वह स्टोरी सेव है। वहां आपको नीचे 3-dot का option मिलेगा उसपर क्लिक करें। यहां एक ऑप्शन मिलेगा Remove from highlight उसपर क्लिक करें।

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि instagram story kaise delete kare साथ ही मैंने आपको इसके बारे में सारी जानकारियां दी जैसे :- क्या इंस्टाग्राम स्टोरी डिलीट करना संभव है, इंस्टाग्राम स्टोरी डिलीट करने के कारण, इंस्टाग्राम स्टोरी डिलीट करने का तरीका, पुरानी इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डिलीट करें, इंस्टाग्राम Story Highlight को कैसे डिलीट करें, इंस्टाग्राम स्टोरी डिलीट करने के फायदे, इत्यादि।

आशा करता हूं आपको इस पोस्ट से Instagram story delete करने के बारे में काफी जानकारियां प्राप्त हुई होगी साथ ही आपको आपके प्रश्नों के उत्तर भी मिल गए होगे कि instagram story kaise delete kare

इसे भी पढें :-

Sharing Is Caring: