Bina username/ password ke kisi bhi facebook account ko kaise delete kare

दोस्तों मेरा नाम अंकित है,

             आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि Bina username/ password ke kisi bhi facebook account ko kaise delete kare |

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि कैसे आप किसी भी अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं या फिर आपके पास भी कोई ऐसा अकाउंट है जिसका Username और Password भूल चुके हो

और आप उसे डिलीट करना चाहते हो तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े और इसमें बताए गए स्टेप्स को पूरा करें |

100% मैं sure हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप इस प्रश्न को भूल जाओगे और कभी दोबारा आपको कहीं पर सर्च नहीं करना पड़ेगा की Bina username/ password ke kisi bhi facebook account ko kaise delete kare?

 

Bina username/ password ke kisi bhi facebook account ko kaise delete kare
Bina Username /password ke kisi bhi facebook account ko kaise delete kare

Bina username/ password ke kisi bhi facebook account ko kaise delete kare :-


दोस्तों कई बार क्या होता है कि हम कोई अकाउंट बनाते हैं और उसमें कोई गलती हो जाती है या फिर हम कोई अकाउंट बनाते हैं और उसको छोड़ देते हैं |

कुछ time बाद हम उसका यूजर नेम और पासवर्ड भूल जाते हैं | ऐसी स्थिति में हम अगर उसे डिलीट भी करना चाहे तो नहीं कर पाते क्योंकि हमारे पास ना ही उसका यूजर नेम है और ना ही उसका पासवर्ड हमें याद है,
ऐसी स्थिति में उस आईडी को डिलीट करना नामुमकिन हो जाता है |

अगर हम कोई दूसरा उदाहरण दे तो ऐसा मेरे साथ भी हो चुका है, कभी-कभी हम अपनी आईडी पर fake लाइक, fakeफॉलोअर्स बढ़ाने के बारे में सोचते हैं, हम चाहते हैं कि हमें भी पॉपुलर बनना है,

हमें भी अपने पेज पर ज्यादा से ज्यादा लाइक चाहिए, हमें भी हमारे आईडी पर ज्यादा फॉलोअर्स चाहिए जिससे हमारी पहचान लोगों की नजर में कुछ अलग हो सके |

ऐसा मेरे साथ एक बार हुआ था जब मैंने फेसबुक न्यू join किया था | यह 2014 की बात है, जब मैंने फेसबुक पर अकाउंट create किया था और अपना पिक डालना शुरू किया था |

उस time तो Android फोन भी नहीं था तो कुछ समय बाद जब 2016 में मेरे पास एक एंड्रॉयड फोन आया, तो लाइक और फॉलोअर को बढ़ाया जा सकता था इसके बारे में मुझे पता चला लेकिन उसके लिए फेक आईडी बनाना पड़ता है यह भी पता चला |

 तो उस समय मैं रियलिटी जानने के लिए कि सच में यह ट्रिक काम करता है या नहीं मैंने दो-तीन fake id उसी नाम से बना ली है और ट्रिक का यूज किया

लेकिन कुछ टाइम बाद मुझे लगा कि यह ट्रिक सही नहीं है अपनी आईडी पर लाइक्स फॉलोवर्स लेने का, इससे कुछ फायदा नहीं फिर मैंने उस ट्री का यूज करना बंद कर दिया |

उसके बाद मैं कुछ दिन बाद उस फेक आईडी के बारे में सब कुछ भूल गया, क्योंकि वह फेक आईडी मेरे real आईडी के नाम पर ही था

इसलिए जब कोई मेरा id मेरे नाम से सर्च करता था तो उसे वह सारे आईडी दिखते थे और वह परेशान हो जाता था कि आखिर कौन सा सही आईडी है |

I hope आपके साथ भी ऐसा ही होता होगा अगर हां तो अब मैं आपको ऐसी ट्रिक बताने वाला हूं जिससे आप बिना user name और password के किसी भी फेसबुक आईडी को डिलीट कर पाओगे

और उसके बाद आप दोबारा गूगल पर सर्च नहीं करोगे कि Bina username/ password ke kisi bhi facebook account ko kaise delete kare? 

Bina username/ password ke kisi bhi facebook account ko kaise delete kare :-


इसके लिए आपको इस सारी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो मैं आपको अब बताने जा रहा हूं :-

Step 1:-
सबसे पहले अपने फेसबुक को ओपन कर ले फिर सर्च वाले आइकन पर क्लिक करके उस आईडी को सर्च कर ले जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं |

Step 2:-
Find करने के बाद उसके प्रोफाइल को ओपन करना है फिर Add friend के बगल में 3 dot नजर आएगा उस पर क्लिक करना है |

उसके बाद आपके सामने न्यू पेज आएगा, उसमें आपको सबसे ऊपर एक ऑप्शन मिलेगा “find support and report profile” उस पर क्लिक करें |

Step 3:-
उसके बाद आपके सामने बहुत सारा ऑप्शन होगा तो आपको सब से शुरू वाले पर क्लिक करना है “pretending to be someone”  और नीचे me वाले पर क्लिक करके next कर देना है |

Step 4:-
उसके बाद यहां आपको सबसे नीचे “report profile” पर क्लिक करना है उसके बाद “continue anyone” कर दे |

सब कुछ करने के बाद नेक्स्ट स्टेप आएगा वहां एक छोटा सा बॉक्स मिलेगा उसको टिक करके रिपोर्ट पर क्लिक कर दें |

Step 5:-
सब कुछ करने के बाद फाइनल पेज आएगा “next” करके “done” कर दें |
इतना सब कुछ करने के बाद आपका रिपोर्ट सबमिट हो जाएगा |

अब आपको  minimum 24 hours wait करना है | फेसबुक टीम उसे revue करेगी फिर वह deside करेगी कि इसे डिलीट करना है या नहीं |

Note:-
आप उसका स्टेटस भी देख सकते हो कि अकाउंट डिलीट हुआ या नहीं |
उसके लिए आपको अपने आईडी के नोटिफिकेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है | वहां सबसे ऊपर में वह नोटिफिकेशन देखने को मिल जाएगा |

दोस्तों आज मैंने आपको बताया कि Bina username/ password ke kisi bhi facebook account ko kaise delete kare | आशा करता हूं आपको यह आर्टिकल helpfull लगा होगा |


मैं आशा करता हूं कि इस पोस्ट से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा, आगे भी ऐसी जानकारियों को पढ़ने के लिए हमारे इस ब्लॉग को CLICK HERE क्लिक करके फॉलो कर सकते हैं |

अगर आपको अभी भी समझने है परेशानी हो रही है तो आप हमारे नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं, इससे आपको सब समझ में आ जाएगा | ऐसी ही और वीडियो देखने के लिए हमारे youtube चैनल को यहां क्लिक CLICK HERE करके Subscribe कर सकते हैं |

इसे भी पढ़े

🙏🙏हमारी इस पोस्ट पर Visit करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏🙏
Sharing Is Caring:

Leave a Comment