Facebook profile Lock, Unlock कैसे करें | Android/PC/IOS

दोस्तों मेरा नाम अंकित है,
आज कि इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Facebook profile lock kaise kare

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Facebook profile lock kaise kare तथा how to lock facebook profile picture, तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें |

Facebook profile lock kaise kare

Facebook profile lock kaise kare
facebook profile lock kaise kare

दोस्तों अगर हम सभी फेसबुक का यूज करते हैं या फिर करने वालों है तो हमे यह पता होना चाहिए कि अपनी फेसबुक प्रोफाइल को किस तरह से “lock” किया जा सकता है

ताकि अगर हमें उस तरीके की आवश्यकता पड़े तो समय आने पर हम उस तरीके को यूज करके अपने फेसबुक को लॉक कर सकें |

यह जानने से पहले की Facebook profile lock kaise kare, यह जानना आवश्यक है कि हमें अपनी फेसबुक पर लॉक करने की आवश्यकता क्यों पड़ती है?

तो चलिए पहले हम यही जान लेते हैं कि Facebook profile Lock karne ki jarurat kya hai ?

फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने के कारण

अगर हम अपनी फेसबुक प्रोफाइल लॉक कर देते हैं तो कोई ऐसा व्यक्ति जो हमारा मित्र नहीं है

यानी हमारे फ्रेंड लिस्ट में नहीं है वह हमारी प्रोफाइल की किसी भी जानकारी को नहीं जान सकता |इस तरीके से मुख्यतः लड़कियों को फायदा होता है तथा इस तरीके का यूज़ मुख्यतः लड़कियां ही करती है |

सभी लोगों की कुछ ना कुछ पर्सनल चीजें होती हैं और हर कोई उसे दूसरे लोगों से छिपाना चाहता है, कुछ चीजें ऐसी होती है जिसे लोग खुद के अलावा किसी और से शेयर नहीं करना चाहते ।

परंतु कुछ चीजें ऐसी होती है जिसे लोग केवल अनजान लोगों से छुपाना चाहते हैं, ऐसा ही कुछ फेसबुक के साथ भी होता है आप और हम सभी जानते हैं कि फेसबुक एक काफी बड़ा सोशल प्लेटफॉर्म है

जिसे लाखों लोग रोजाना इस्तेमाल करते हैं तथा सभी के पास अपनी अपनी प्रोफाइल होती है जिसमें लोग अपनी फोटोस, वीडियोस को अपलोड करके दूसरे दोस्तों तक पहुंचाना चाहते हैं ।

लेकिन आप सभी को पता है कि हम फेसबुक पर बनी किसी की भी प्रोफाइल को खोलकर देख सकते हैं वह चाहे हमारा फ्रेंड हो या फिर नहीं ।

इससे उन लोगों को काफी दिक्कत होती है जो लोग अपनी प्रोफाइल को दूसरे अनजान लोगों को नहीं दिखाना चाहते हैं,

वह चाहते हैं कि कोई भी व्यक्ति जो कि हमारा दोस्त ना हो वह हमारी प्रोफाइल को नहीं देख सके और ना ही उसकी कोई भी फोटो, वीडियो का इस्तेमाल कर सके ।

इसी सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए फेसबुक ने ऐसी सेटिंग को अपने फेसबुक एप्लीकेशन या वेबसाइट में जोड़ा है जिसके जरिए आप अपनी प्रोफाइल को लॉक कर सकते हैं ।

इससे फायदा यह होगा कि जो लोग आपके फेसबुक फ्रेंड होंगे केवल उन लोगों को ही आपकी प्रोफाइल में लगी फोटोस, वीडियोज दिखेगी बाकी लोगों को नहीं दिखेगी ।

तो चलिए अब हम जान लेते हैं कि कैसे हम सभी device में अपने फेसबुक को लॉक करके अपने प्रोफाइल को save कर सकते हैं |

Android की मदद् से Facebook Profile lock कैसे करें

इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को बारी-बारी से फॉलो करना है

Step :-1

सबसे पहले आपको अपनी फेसबुक एप्लीकेशन या फिर अगर आप ब्राउज़र यूज कर रहे हैं तो उसमें फेसबुक को ओपन करके लॉगइन कर लेना है |

अब आपको ऊपर राइट साइड में “3-line” का ऑप्शन नजर आएगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है |

Step :-2

जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हो तो आपको आपका प्रोफाइल सबसे ऊपर में ही नजर आ जाएगा जिस पर क्लिक करके आपको नेक्स्ट पेज पर लैंड करना है |

अब आप अपने प्रोफाइल में आ गए हो, यहां आपको आपकी सारी details नजर आएगी,

यहां आपको आपके profile picture के नीचे “Add to story” का एक ऑप्शन दिखेगा, इसके right side में 3-dot का एक बॉक्स भी नजर आएगा आपको उस पर क्लिक करना है |

Step :-3

क्लिक करते ही यहां आपको बहुत सारे ऑप्शन देखेंगे जिसमें नीचे आपको “lock profile” का भी ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक करना है |

वहां क्लिक करते ही आपको नेक्स्ट पेज पर ले जाया जाएगा जहां आपसे Conform होने को कहा जाएगा,

तो अगर आप कंफर्म हो तो नीचे “lock your profile” पर दोबारा से क्लिक करके अपने प्रोफाइल को लॉक कर लेना है |

Facebook profile lock kaise kare
lock your profile

IOS की मदद् से Facebook profile lock कैसे करें

इसमे भी आपको नीचे दी गई बातों को ध्यान से देखना और पढ़ना है

Step :-1

सबसे पहले आपको अपने “iphone” में फेसबुक ओपन करना है तथा अपने अकाउंट को login करना है जिसे आप lock करना चाहते हैं |

अब आपको अकाउंट वाले सेक्शन में जाकर अपनी प्रोफाइल को ओपन करना है यहां आपको आपकी सारी डिटेल्स नजर आ जाएगी |

अब आपके सामने एक ऑप्शन आएगा “add to story” उसके बगल में 3-dot का एक ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करे |

Step :-2

नेक्स्ट पेज में आपको काफी सारे ऑप्शन दिखेंगे उसमे आपको “lock profile” का भी ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है |

क्लिक करने के बाद नेक्स्ट पेज में दोबारा से lock your profile पर क्लिक करना है तथा ऐसा करते ही आपका फेसबुक प्रोफाइल लॉक हो जाएगा |

PC की मदद् से Facebook Profile lock कैसे करें

इसके लिए आपको निम्न बातों को बारी-बारी से फॉलो करनी है

Step :-1

सबसे पहले आपको अपनी Pc के किसी एक “Browser” में जाकर “facebook” को ओपन करना है वहां अपने यूजर नेम और पासवर्ड को डालकर अपने अकाउंट में लॉगइन करना है |

Step :-2

लॉगइन करते ही आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा अब आपको अपनी प्रोफाइल को ओपन करना है जहां आपकी प्रोफाइल पिक्चर के साथ बाकी सारी जानकारियां मिलेगी जो भी आपने अपनी आईडी में डाली होगी |

Step :-3

अब आपको “Add to Story” के बगल में 3-डॉट पर क्लिक करना है तथा नेक्स्ट पेज पर जाना है |

यहां आपको थोड़ा नीचे “lock profile” का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके नेक्स्ट पेज पर आना है |

यहां आपको कंफर्म कर देना है कि आप अपनी आईडी को लॉक करना चाहते हैं तथा इसके बाद आपका आईडी लॉक हो जाएगा |

Browser की मदद् से Facebook Profile lock कैसे करें

क्रोम ब्राउज़र की मदद से फेसबुक प्रोफाइल लॉक करना काफी आसान है आप नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करके इसे पूरा कर सकते हैं :-

Step 1:-

सबसे पहले आप क्रोम ब्राउज़र को खोलें तथा सर्च बार में facebook.com टाइप करके सर्च करें।

Step 2:-

अब आप फेसबुक के लॉगइन पेज पर होंगे वहां अपना यूजर आईडी तथा पासवर्ड डालकर लॉगिन करें ।

Step 3:-

लॉगइन करते ही आप फेसबुक के अपने प्रोफाइल में पहुंच जाएंगे, यहां आपको अपने प्रोफाइल की ऑप्शन पर क्लिक करके प्रोफाइल में जाना है ।

Step 4:-

सबसे ऊपर आपको आपका पिक्चर दिखेगा उसके नीचे आपका नेम वहां आप को एडिट प्रोफाइल के ऑप्शन के बगल में 3-dot का ऑप्शन नजर आ रहा होगा, उसपर क्लिक करें ।

Step 5:-

क्लिक करते ही यहां एक ऑप्शन मिलेगा “लॉक प्रोफाइल” उस पर क्लिक करें तथा कंफर्म कर दें इसके बाद आपका प्रोफाइल लॉक हो जाएगा तथा कोई भी आपके प्रोफाइल की कोई भी डिटेल नहीं देख पाएगा ।

Facebook profile Unlock कैसे करें

अपनी फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करने के बाद आपको यह जानना भी आवश्यक है कि आप अगर चाहे तो अपने आईडी को किस तरह से अनलॉक कर सकते हैं, ताकि समय आने पर उसे अनलॉक कर सकें |

तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि Facebook profile Unlock kaise kare तथा यह जो तरीका बताने जा रहा हूं अनलॉक करने का उस तरीके को आप Androide / iphone / Pc तथा Chrome में भी यूज कर सकते हैं |

Step :-1

सबसे पहले आपको फेसबुक को ओपन करके उसमें लॉगइन होना है, लॉगइन होने के बाद अपने प्रोफाइल में आकर दोबारा से “Add to story” के बगल में 3-डॉट की बॉक्स पर क्लिक करना है |

Step :-2

क्लिक करने के बाद नेक्स्ट पेज में आपको काफी ऑप्शंस देखेंगे जिसमें आपको अनलॉक प्रोफाइल का भी ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है |यहां next पेज पर आपको तीन ऑप्शन दिखेगा :- View as / Invite friends तथा Unlock, तो आपको सबसे लास्ट ऑप्शन “unlock” वाले पर क्लिक करना है |

Facebook profile unlock kaise kare
unlock your Facebook profile

Step :-3

यहां पर दोबारा कंफर्म होने को बोला जाएगा तो आपको दोबारा से unlock your profile पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही आपका फेसबुक प्रोफाइल अनलॉक हो जाएगा |

Facebook profile unlock kaise kare

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि Facebook profile lock kaise kare तथा बिल्कुल आसान तरीका बताया जिसके माध्यम से आप अपने फेसबुक की प्रोफाइल को लॉक कर पाएंगे |

इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि Androide/PC/IOS तथा Chrome में Facebook profile Lock कैसे करें

इसको पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने किसी भी डिवाइस में अपने आईडी को “lock” कर पाएंगे |

साथ ही मैंने आपको यह भी बताया कि Facebook profile Unlock kaise kare जिससे आप चाहे तो कभी भी अपने लॉक किए गए प्रोफाइल को अनलॉक कर सकेंगे |

इसे भी पढें :-

Sharing Is Caring:

Leave a Comment