How To Hide Whatsapp chat without Archive

 How to Hide Whatsapp chat without Archive

अगर आप जानना चाहते हैं कि How to Hide Whatsapp chat without archive तो आप बिल्कुल सही Post पर आए हो क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ट्रिक्स बताएंगे जिसके माध्यम से आपको पता चल जाएगा कि  How to Hide Whatsapp chat without archive  ,इसमें हम आपको बताएंगे कि कौन-कौन से वह तरीके हैं जिसके माध्यम से आप किसी भी व्हाट्सएप की चैट को hide कर सकते हो / छिपा सकते हो |
Hide Whatsapp chat
How To Hide Whatsapp chat

Hide Whatsapp chat? || व्हाट्सएप चैट को हाइड करें ? :-

 दोस्तों मेरा नाम है अंकित

            इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे किHow to Hide Whatsapp chat without archive, व्हाट्सएप की चैट को Hide करना एक आम बात हो गया है क्योंकि सभी के पास कुछ ऐसा Chat होता है,

कुछ ऐसी Contect होती है जिसको आप सभी को दिखाना नहीं चाहते हो और व्हाट्सएप के अंदर ऐसी कोई फीचर्स अभी तक तो नहीं थी और ना ही है जिसके माध्यम से आप किसी भी चैट को Hide कर सकते हो |

हालांकि ऐसी कुछ फीचर्स है जिसके माध्यम से आप हाइड  तो कर सकते हो लेकिन वह  chat या वह Contact जो आप हाइड करना चाहते हो वह पूरी तरह से  हाइड नहीं  होता उसमें कुछ ऑप्शन ऐसे होते हैं जिसके माध्यम से आप उसको छुपा सकते हो

लेकिन अगर आपका व्हाट्सएप कोई ओपन करता है तो वह उसको आसानी से देख सकता है क्योंकि उसमें कुछ Extra features नही  है जिसके माध्यम से आप उसको छुपा सकते हो |

 आज की इस पोस्ट में हम आपको Complete बताने वाले हैं कि आप कौन-कौन से  2 तरीके को  use कर सकते हो इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए तो  please इस पोस्ट को आप  complete पढ़ो
 और मैं आपको वादा करता हूं कि आप इस पोस्ट को अगर पढ़ लेते हो और जैसा जैसा मैं आपको बताता हूं वैसा अगर आप करते हो तो 100% आप इस काम को पूरा कर सकते हो |

 अपने चैट को हाइड कर सकते हो पूरी तरह से और यह एक Hidden features है जो सिर्फ आप ही को पता रहेगा कि आपने उसको कहां पर छिपा कर रखा है ,

तो चलिए जान लेते हैं व्हाट्सएप की चैट को हमें क्यों करना चाहिए उसके बाद हम आपको बताएंगे कि वह तरीके जिसके माध्यम से आप इस काम को पूरा कर सकते हैं |

Why we Hide Whatsapp chat ? || व्हाट्सएप की चैट को हाइड क्यों करें :-

दोस्तों हम सभी के पास ऐसा कुछ मैसेज होता है व्हाट्सएप के अंदर जिसको आप चाहकर भी किसी को नहीं दिखा सकते या तो हमारा सीक्रेट मैसेज होता है

या फिर कुछ ऐसा मैसेज होता है जिसमें कुछ Documents होते हैं या फिर कोई ऐसी screenshot होती है जो आप नहीं चाहते हैं किसी को दिखाना या फिर आपकी business से  related होता है कुछ भी हो सकता है |

 तो अगर आपके पास भी ऐसा कुछ मैसेज है या फिर कोई ऐसा Particular contact है जिसको आप नहीं चाहते हैं कि कोई देखे कि आप उससे बात कर रहे हैं या फिर वह क्या आपको send कर रहा है कोई फोटो  send कर रहा है

 या फिर कोई  file send कर रहा है कोई  text message send कर रहा है उसको आप नहीं चाहते हैं कि कोई उस मैसेज को देखें और ना ही वह जाने कि आप उस बंदे से बात कर रहे हो

तो आप चाहते होंगे कि आप उस को  Hide कर सके कोई ऐसी WhatsApp के अंदर  features मिल जाए जिसके माध्यम से हम किसी भी  chat को  hide कर सके |

 तो ऐसे आपको व्हाट्सएप के अंदर कोई भी ऐसी फीचर्स नहीं मिलेगी जिसके माध्यम से आप WhatsApp Ki Chat ko hide कर सकते हो ,हालांकि व्हाट्सएप के अंदर ऐसी कुछ सेटिंग्स है जिसके माध्यम से आप कुछ समय तक इसको छुपा सकते हो

लेकिन ऐसी कोई सेटिंग या फीचर्स नहीं है जिसके माध्यम से आप इसको पूरी तरह से छिपा सकते हो और उसका पता सिर्फ आप ही को हो कोई अगर आपका व्हाट्सएप खोलें भी तो उसको पता ना चले कि वह contact कहां पर छिपा हुआ है ऐसी कोई फीचर्स व्हाट्सएप के अंदर अभी तक नहीं है |

 आपको हम दोनों तरीका बताएंगे एक तरीका तो ऐसा होगा जिसके अंदर आपको बिना किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड किए आप किसी भी फाइल को या किसी भी मैसेज को छिपा सको

और दूसरा तरीका हम आपको बताएंगे कि एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आप उसको Complete कैसे छुपा सकते हो,

तो दोनों तरीका आपको हम एक-एक करके बताएंगे पहले तरीके में आपको पूरी तरह से नहीं छुपा सकते हो किसी भी मैसेज को लेकिन दूसरा जो तरीका जिसमें आपको एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की जरूरत है

उसके माध्यम से आप पूरी तरह से उसे छुपा सकते हो कोई भी उसको नहीं देख सकता है कि वह  file या वह  contact या वह Message कहां पर रखा हुआ है |

 एक-एक करके दोनों चीज जान लेते हैं कि हम कैसे इस काम को Completeकर सकते हैं और इसमें क्या क्या हमें  steps को  follow करने पड़ सकते हैं |

 How to Hide Whatsapp chat ? || व्हाट्सएप की चैट को हाइड कैसे करें :-

व्हाट्सएप की चैट को हाइड करने के लिए हम यहां पर आपको 2 तरीके बताने वाले हैं पहले तरीके में आपको किसी भी एप्लीकेशन की जरूरत नहीं होगी

इसको आप अपने व्हाट्सएप के अंदर ही कर सकते हैं और दूसरा जो तरीका होगा जिसमें आपको एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा उस डाउनलोड का लिंक भी आपको यहीं पर मिल जाएगा वहां पर क्लिक करके आप उसको डाउनलोड कर लीजिएगा

तो दोनों तरीके हम बारी-बारी से आपको बताने वाले हैं तो प्लीज ध्यान से देखिए और जो  steps आपको मैं बताऊंगा उसको आप Please follow कीजिएगा 

व्हाट्सएप की चैट को हाइड करने के तरीके :-

व्हाट्सएप की चैट को हाइड करने के 2 तरीके हैं :-

1. बिना किसी एप्लीकेशन के
2. एप्लीकेशन को डाउनलोड करके


तो चलिए अब बारी बारी से हम दोनों तरीके को आपको विस्तार में बताते हैं कि दोनों तरीके में आपको कैसे इस काम को पूरा करना है और क्या क्या आपको स्टेप्स फॉलो करना है |

1.बिना किसी एप्लीकेशन के  :-
इस तरीके में आपको किसी भी  दूसरे एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है यह आप अपने Real जो आपका व्हाट्सएप है उसके अंदर ही इसको आप पूरा कर सकते हैं तो चलिए आपको हम बताते हैं कि क्या  stepsहै जिसको आपको follow करने हैं इस तरीके में :-
Hide करने के लिए इस स्टेप्स को फॉलो करें :-
  • Step 1:-  सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सएप ओपन कर लेना है |
  • Step 2:- उसके बाद जिस भी Contact को आप  hideकरना चाहते हैं उसके प्रोफाइल पर  long   press करके  select कर ले |
  • Step 3:- उसके बाद ऊपर में आपको एक ऑप्शन मिल जाएगा 3 Dot के ऑप्शन के बगल में Archive Chat  का जैसा कि आप नीचे दिए गए Screenshot what में देख सकते हैं उस वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है |
  • Step  4:- उसके बाद वह चैट आपके मेन स्क्रीन से हाइड हो जाएगा ऐसा करके आप किसी भी ID को हाइड कर सकते हैं |
  • Step 5:- उसके बाद वह चैट जो आपने हाइड किया है वह आपके मेन स्क्रीन के सबसे नीचे आपको Archive Chat  वाले ऑप्शन पर क्लिक करने पर मिल जाएगा  Archive Chat  वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप उस चैट पर आए मैसेज को डिलीट कर सकते हैं और दोबारा उसे मैसेज कर सकते हैं |
 Unhide करने के लिए इस स्टेप्स को फॉलो करें :-
  •  Step 1:-  अपने व्हाट्सएप के होम स्क्रीन पर नीचे की ओर Slide करें और सबसे नीचे जाएं |
  • Step 2 :- उसके बाद  Archive Chat  वाले ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • Step 3 :- उसके बाद वह ID को Long press करके  select करें जिसको आप  unhide करना चाहते हैं |
  • Step 4 :-  select करने के बाद ऊपर में दोबारा से  Archive Chat  वाला Icon दिखेगा जिस पर क्लिक करें |
WhatsApp chat ko hide kaise kare ? || व्हाट्सएप चैट को हाइड कैसे करें ?

क्लिक करने के साथ ही आपका Hide किया हुआ  chat या  contact दोबारा से  unhide हो जाएगा यानी आपके Home screen पर  Show होने लगेगा |

2. एप्लीकेशन को डाउनलोड करके :-

इस तरीके में आपको एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत है जिस एप्लीकेशन के  डाउनलोड करने के बाद आप उसमें वह सेटिंग पाएंगे जिसके माध्यम से आप किसी भी चैट को अपने तरीके से  hide कर सकते हैं

और इस तरह  hide होगा किसी को पता नहीं चलेगा कि वह Chat या  contact कहां पर छिपा हुआ है यह एक Secret trick है और इस  trick में एक  secret icon है  जिस  icon के बारे में सिर्फ आपको पता होगा कि आपने ऐसा कहां पर सेट किया है

और दोबारा से उसी पर क्लिक करके आप उससे  chat कर सकते हो या फिर उसकी मैसेज को read कर सकते है | तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या Steps हैं जिसको आप को  follow करने हैं इस  तरीके में :-

Hide करने के लिए इस स्टेप्स को फॉलो करें :-
  • Step 1:- सबसे पहले आपको crome से एक Application को Install कर लेना है जिसका नाम yo-Whatsapp है |
  • Step 2:- डाउनलोड करने के बाद आपको रजिस्टर कर लेना है रजिस्टर का Simple सा तरीका है जैसे आप अपने व्हाट्सएप पर रजिस्टर करते हैं ऐसे ही आपको इस व्हाट्सएप में भी रजिस्टर करना है बिल्कुल same interface आपको मिल जाएगा इस व्हाट्सएप का रजिस्टर करने के बाद आप  backup कर लेना और उसके बाद अपने व्हाट्सएप के मेन स्क्रीन पर आना है |
  • Step 3:- उसके बाद जिस चैट को आप हाइड करना चाहते हैं उसे long press करके  select कर ले |
  • Step 4 :-  select करने के बाद ऊपर 3 Dot पर क्लिक करें |
  • Step 5:- उसके बाद आपके सामने सबसे नीचे एक ऑप्शन मिल जाएगा hide chat उस ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • Step 6:- उसके बाद तीन ऑप्शन मिलेगा  जिसमें आपको पूछा जाएगा कि आप कौन सा  lock use करना चाहते हैं तो यहां पर आप अपने हिसाब से कुछ भी दे सकते हैं मैंने यहां पर fingerprint  use किया है |
  • Step 7:- उसके बाद दोबारा से आपको 3 Dot पर जाना है और दोबारा से हाइट चैट के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • Step 8:- उसके बाद आपको Select कर लेना है जो भी आप लॉक लगाना चाहते हैं  fingerprint या फिर  pattern या फिर Pin अपने हिसाब से आप  select कर सकते हैं और जैसे ही आप  select करोगे तो आपके Main screen से वह चैट  remove हो जाएगा |
  • Step 9:- अब आपके व्हाट्सएप के मेन स्क्रीन पर सबसे ऊपर बड़े अक्षरों में व्हाट्सएप लिखा नजर आएगा जिस पर आप को क्लिक करना है और क्लिक करने के साथ ही आपका लॉक मांगेगा कि क्या लॉक आपने दिया था और जैसे ही आप लॉक दे दोगे तो उसके बाद आपके सामने जो भी आपने चैट हाइड किया है वह मिल जाएगा और इसी तरह आप अपने किसी भी हाइड किए हुए चैट  को पढ़ सकते हैं या फिर उसका रिप्लाई दे सकते हैं |


WhatsApp chat ko hide kaise kare ? || व्हाट्सएप चैट को हाइड कैसे करें ?


 Unhide करने के लिए इस स्टेप्स को फॉलो करें :-
  • Step 1:- सबसे पहले जैसी चैट को आपने हाइड किया उस पर Long press करके उसे सेलेक्ट कर ले |
  • Step 2:-  उसके बाद ऊपर में Eyeवाला आइकन मिल जाएगा उस पर क्लिक करें |
  • Step 3:-  उसके बाद आपसे आपका लॉक मांगेगा जो भी लॉक आपने दिया है उसे सिलेक्ट कर ले |
  • Step 4:- अपना लॉक देने के बाद आपने जो ID को  hide किया था वह Unhide हो जाएगा और उसके साथ ही आपके व्हाट्सएप के मेन स्क्रीन पर दिखने  लगेगा |

इस 2  तरीकों को इस्तेमाल करके आप अपने किसी भी चैट को hide या  unhide कर सकते हैं इस दोनों तरीकों में से आप किसी को भी  use कर सकते हैं

 लेकिन अगर आपको पूरी तरह से सुरक्षित करना है अपने किसी भी  chat या  contact को आप कृपया दूसरे वाले तरीकों को  use करें  YoWhatsApp को डाउनलोड करें

डाउनलोड का लिंक आपको ऊपर में मैंने दे रखा है वहां से क्लिक करके आप इसको बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और डाउनलोड करने के साथ रजिस्टर करके आप इसका फायदा उठा सकते हैं |


मैं आशा करता हूं कि आपको या पोस्ट काफी पसंद आया होगा और मुझे पता है कि आप इस दिए हुए तरीकों को अपने इस्तेमाल में लाएंगे और इससे आपको काफी ज्यादा फायदा होगा |

आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि How to Hide Whatsapp chat without archive, इसमें मैंने आपको सारी जानकारी दी जिसके बाद आपके मन से यह प़श्न हट गया होगा कि How to hide whatsapp chat without archive. 

मैं आशा करता हूं कि इस पोस्ट से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा, आगे भी ऐसी जानकारियों को पढ़ने के लिए हमारे इस ब्लॉग को CLICK HERE क्लिक करके फॉलो कर सकते है |
अगर आपको अभी भी समझने है परेशानी हो रही है तो आप हमारे नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं, इससे आपको सब समझ में आ जाएगा | ऐसी ही और वीडियो देखने के लिए हमारे youtube चैनल को यहां क्लिक CLICK HERE करके Subscribe कर सकते हैं |
 
 

इसे भी पढ़े

🙏🙏हमारी इस पोस्ट पर Visit करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏🙏
Sharing Is Caring:

9 thoughts on “How To Hide Whatsapp chat without Archive”

  1. Good day! This is kind of off topic but I need some advice from
    an established blog. Is it tough to set up your own blog?
    I’m not very techincal but I can figure things out pretty quick.

    I’m thinking about setting up my own but I’m not sure where to
    begin. Do you have any tips or suggestions? With thanks

    Reply

Leave a Comment