Instagram “User Not Found” Problem कैसे Solve करें

Instagram User Not Found Problem kaise solve kare :- दोस्तों मेरा नाम अंकित है, आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि Instagram user not found problem kaise solve kare अगर आप भी जाना चाहते हैं कि Instagram user not found problem kaise solve kare तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि Instagram user not found problem kaise solve kare साथ ही इसके बारे में सारी जानकारियां प्राप्त करेंगे जैसे :- user not found क्या है, instagram में user not found आने के कारण क्या है, इसे solve करने का तरीका, इत्यादि।

आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको इसके बारे में काफी अच्छी जानकारियां मिल जाएगी साथ ही आपको आपके सवालों के जवाब भी मिल जाएंगे कि Instagram user not found problem kaise solve kare

User not found क्या है

User not found एक error है जो इंस्टाग्राम यूजर को अक्सर देखने को मिलता है यह आपको तब देखने को मिलता है जब आप या तो अपने इंस्टाग्राम आईडी को लॉगइन करने की कोशिश कर रहे होते हैं या उसके पासवर्ड को reset कर रहे होते है।

इस error के आने की वजह से आप अपने उस इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगिन नहीं कर पाएंगे जब तक यह पता ना चल जाए कि यह क्यों आया है तथा इसे कैसे fix करना है। जैसे ही आपको इसकी जानकारी हो जाती है आप अपने आईडी को आसानी से लॉगिन कर पाते हैं।

यह अक्सर पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आता है। जब कोई यूजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को काफी दिनों तक लॉगआउट रखता है या काफी दिनों तक उपयोग नहीं करता है तो यह आ जाता है। जिसकी वजह से वह आपने उस अकाउंट को लॉगिन नहीं कर पाता है।

User not found Error आने के कारण

User not found error आने की काफी सारे कारण हो सकते हैं, हर यूजर के अलग-अलग कारण होते हैं। कुछ प्रमुख कारण निम्नलिखित है जिसे आप चेक कर सकते हैं कि आपका यह कारण है या नहीं :-

1.) गलत यूजरनेम डालना

कई बार लोग जल्दी-जल्दी में गलत यूजरनेम login box में fill कर देते हैं जिसकी वजह से उन्हें user not found का error आता है। इस स्थिति में आपको चेक करना होता है कि क्या आपने अपने यूजरनेम को सही सही डाला है या नहीं।

क्योंकि कई बार लोग गलती से यूजरनेम डालते समय space, dash, hyphan, इत्यादि डाल देते हैं जो आपकी रियल यूजरनेम से बिल्कुल भी मैच नहीं करती है। इस वजह से user not found का error आ जाता है।

2.) यूजरनेम की जगह पर प्रोफाइल नेम को डालना

यह समस्या अक्सर नए यूजर के साथ उत्पन्न होती है क्योंकि नए यूजर को इंस्टाग्राम के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है, इस वजह से वह username की जगह profile name को डाल देते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यूजरनेम आपकी प्रोफाइल के बिल्कुल top में होता है जबकि प्रोफाइल नेम आपकी प्रोफाइल पिक्चर के नीचे दिया गया होता है। usename में कोई स्पेस नहीं होता तथा उसमें कोई भी capital letter नहीं होता है परंतु प्रोफाइल नेम में यह दोनों हो सकता है। इस वजह से जब कोई यूजरनेम की जगह प्रोफाइल नेम को डालता है तो user not found का error आ सकता है।

3.) इंस्टाग्राम आईडी का डिलीट हो जाना

कई बार लोग इंस्टाग्राम को काफी दिनों तक लॉगिन नहीं करते और वह लॉगआउट होता है, इस्तेमाल नहीं होने की वजह से इंस्टाग्राम उस आईडी को fake id मानकर डिलीट कर देता है इस स्थिति में जब आप अपने अकाउंट को लोगिन करने की कोशिश करेंगे तो आपको user not found का मैसेज आएगा।

4.) ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर का गलत होना

कई बार गलत ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर की वजह से भी यह error आ जाता है, जब आप अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड चेंज करते हैं या अपने इंस्टाग्राम को लोगिन करने के लिए उसमें लिंक ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर को डालते हैं तो आपको यह error देखने को मिलता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप उस समय गलत ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर को डाल रहे होते हैं जो उस अकाउंट से लिंक नहीं होता है।

Instagram User Not Found Problem kaise solve kare

User not found error को fix करने के लिए आपको कुछ Steps से गुजरना होगा यह पता लगाने के लिए कि आपको यह प्रॉब्लम क्यों आ रहा है। हो सकता है आपको इन्हीं चारों में से किसी एक स्टेप से यह प्रॉब्लम फिक्स हो जाए।

Step :- 1

इस स्टेप मैं आपको अपने यूजरनेम की जांच करनी है, आपको यह पता लगाना है कि आप जो यूजरनेम डाल रहे हैं वह सही है या नहीं। इसकी जांच करने के लिए नीचे दी गई बातों पर ध्यान दें :-

  • सबसे पहले अपनी इंस्टाग्राम ऐप को खोलें तथा वहां अपना कोई दूसरा आईडी लॉगिन करें।
  • अब search bar में वह यूजरनेम टाइप करें जिसे आप लॉगइन करना चाहते हैं।
  • अगर आपके पास रिजल्ट में आपका आईडी दिखे तो उसपर क्लिक करें।
Instagram user not found problem kaise solve kare
Instagram user not found problem kaise solve kare
  • अब वहां से उस यूजरनेम को देखें कि क्या वह सही है जो आप डाल रहे हैं।

अगर वही यूजरनेम है तो इसका मतलब है कि आपके द्वारा डाला गया यूजरनेम सही है, अब आपको दूसरे step को फॉलो करना है।

Step :- 2

अब आपको यह जांच करना है कि आपने जो यूजरनेम डाला है वह यूजरनेम है या फिर प्रोफाइल नेम। इसे चेक करने के लिए नीचे दी गई सारी स्टेप को फॉलो करें :-

  • सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम ऐप को खोलें तथा वहां कोई दूसरा आईडी लॉगिन करें।
  • अब उस आईडी के homepage पर आएं, यहां सर्च के icon पर क्लिक करें।
Instagram user not found problem kaise solve kare
Instagram user not found problem kaise solve kare
  • यहां सर्च बॉक्स में अपने उस आईडी का यूजर नेम टाइप करें।
  • अगर सर्च रिजल्ट में आपकी आईडी नही दिखती है तो इसका मतलब है आपके द्वारा डाला गया यूजरनेम गलत है।
  • वह यूजरनेम नहीं बल्कि प्रोफाइल नेम है।

अगर यूजरनेम सही है, वह प्रोफाइल नेम नहीं है तो आगे दिए गए स्टेप को फॉलो कीजिए।

Step :- 3

अगर आपका यूजरनेम सही है तो अब आपको यह जांच करना है कि क्या आपके इस इंस्टाग्राम आईडी में लिंक mobile number या email id सही है। इसकी जांच करने के लिए नीचे दी गई बातों पर ध्यान दें :-

  • सबसे पहले अपने instagram app को खोले तथा लॉगइन पेज पर आएं।
  • यहां आपको लॉगिन बॉक्स के नीचे get help login का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज में आपको एक बॉक्स मिलेगा उसमें अपने अकाउंट में linked ईमेल या मोबाइल नंबर डाले तथा नेक्स्ट करें।
Instagram user not found problem kaise solve kare
Instagram user not found problem kaise solve kare
  • अगले पेज में आपको यूजरनेम दिखाया जाएगा इससे आप यह पता कर सकते हैं कि यह same यूजरनेम है या नहीं।

अगर यहां तक सही है तो अब आपको final स्टेज को कंप्लीट करना है। हो सकता है आपका प्रॉब्लम पिछले 3 स्टेप में ही सही हो जाए, अगर सही नहीं होता तो आपको चौथे इस टेप को फॉलो करना है।

Step :- 4

इस स्टेप में आपको एक फॉर्म fill करके सबमिट करना है जिसके बाद आपको इंस्टाग्राम टीम के द्वारा लॉगइन लिंक दिया जाएगा जिसके माध्यम से आप उस आईडी में लॉगिन कर सकेंगे।

  • सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Get Form

  • अब आप इंस्टाग्राम की help page पर होंगे।
  • यहां आपको एक ऑप्शन मिलेगा i can’t locate my account उसपर क्लिक करें।
Instagram user not found problem kaise solve kare
Instagram user not found problem kaise solve kare
  • अब पेज को नीचे की तरफ ले जाएं यहां आपको एक ऑप्शन मिलेगा was this helpful
  • उस ऑप्शन के नीचे no का बटन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने 4 options मिलेंगे, आपको 2nd ऑप्शन the solution doesn’t work पर क्लिक करना है।
Instagram user not found problem kaise solve kare
Instagram user not found problem kaise solve kare
  • अब आपके सामने एक छोटा सा बॉक्स खुल कर आएगा, इस बॉक्स में आपको अंग्रेजी में अपनी प्रॉब्लम बतानी है।
  • साथ में अपने यूजर नेम, ईमेल, नंबर, इत्यादि भी डालनी है।
  • सब कुछ डालने के बाद नीचे submit के बटन पर क्लिक करें।
Instagram user not found problem kaise solve kare
Instagram user not found problem kaise solve kare
  • ऐसा करते ही आपका वह फॉर्म सबमिट हो जाएगा, अब आपको 24 से 48 घंटे में एक mail आएगा।
  • इस मेल में दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करके आप उस आईडी में लॉगिन हो सकते हैं।

👇Discription Here👇

Dear Instagram Team,
I can’t locate my account when i enter my username then it’s giving me an error “user not found” but my username is absolutely right. that’s why i cant login my account by this error.
I request you that Please check my given details and after that send me new login link or password reset link.
My Name –
My Username –
My Email address –
My Phone Number –

FAQ

Q.1) इंस्टाग्राम में यूजर नॉट फाउंड error क्यों आता है ?

Answer – इंस्टाग्राम यूजर नॉट फाउंड error तब आता है जब आपने गलत यूजरनेम डाला होता है। अगर आपके द्वारा डाला गए यूजर नेम exist ही नहीं करता तो वहां आपको user not found का error देखने को मिल सकता है। अगर आपके द्वारा डाले गए यूजरनेम सही है और आपको फिर भी यह error आ रहा है तो इसका मतलब यह है कि आपका वह इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट हो चुका है।

Q.2) इंस्टाग्राम यूजर नॉट फाउंड प्रॉब्लम कैसे सॉल्व करें ?

Answer – इंस्टाग्राम यूजर नॉट फाउंड प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए सबसे पहले अपने यूजरनेम को चेक करें कि वह सही है या नहीं। अगर सही है तो यह जांच करें कि वह अकाउंट डिलीट तो नहीं हुआ, अगर वह अकाउंट डिलीट नहीं हुआ है और फिर भी यह error आ रहा है तो आपको इस पोस्ट में दिए गए फॉर्म को fill करके सबमिट करना है।

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Instagram user not found problem kaise solve kare साथ ही मैंने आपको इसके बारे में सारी जानकारियां दी जैसे :- user not found क्या है, instagram में user not found आने के कारण क्या है, इसे solve करने का तरीका, इत्यादि।

आशा करता हूं आपको इस पोस्ट से User not found के बारे में काफी जानकारियां प्राप्त हुई होगी साथ ही आपको आपके प्रश्नों के उत्तर भी मिल गए होगे कि Instagram user not found problem kaise solve kare

Instagram User not found problem kaise solve kare

इसे भी पढें :-

Sharing Is Caring:

4 thoughts on “Instagram “User Not Found” Problem कैसे Solve करें”

  1. Hello sir
    Mera Instagram account suspended ho gaya h or 30 din k baad permanent delete ho jaa a ga Mane sab method try kar liye but kuch nahi hoa please mere account ko wapas laane m meri help kariye.
    Thankyou

    Reply

Leave a Comment