Apne blog ko google analytics se kaise link kare

Apne blog ko google analytics se kaise link kare

दोस्तों मेरा नाम अंकित है, आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Apne blog ko google analytics se kaise link kare | अगर आपको जानना है कि Apne blog ko google analytics se kaise link kare तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें इसमें मैं आपको step by step बताऊंगा और साथ में इसके फायदे भी बताऊंगा |

Apne blog ko google analytics se kaise link kare :-

हम सभी जानते हैं कि अपने पोस्ट को गूगल एनालिटिक्स से लिंक करना कितना important है, अगर आपको नहीं पता तो मैं आपको बता दूं कि अगर आप अपने ब्लॉग वेबसाइट के status को deeply देखना चाहते हो तो उसके लिए आपको अपने ब्लॉग वेबसाइट को गूगल एनालिटिक्स से लिंक करना होगा | अगर आप चाहते हो कि आप अपने वेबसाइट की हर एक कमियां या फिर प्रोग्रेस को अच्छी तरह समझो और उसके बाद उसमें सुधार करो तो आपको अपनी वेबसाइट की गूगल एनालिटिक्स से verify करना होता है यह आपको बिल्कुल सटीक जानकारी देता है जिससे आपको पता चल सके कि आपके ब्लॉक में क्या इंप्रूवमेंट करने की आवश्यकता है |

Apne blog ko google analytics se kaise link kare :-

गूगल एनालिटिक एक ऐसा स्रोत है जिससे हम अपनी ब्लॉक की हर एक एक्टिविटीज पर नजर रख सकते हैं इसके माध्यम से हमें यह पता चलता है कि हमारे ब्लॉग पर daily कितने visitors आते हैं | आज कितने आए हैं, कल की अपेक्षा आज कितने ज्यादा है या फिर कितने कम ट्रैफिक आए, इत्यादि | इसके अलावा हमें यह भी पता चलता है कि हमारे ब्लॉग वेबसाइट पर जो ट्रैफिक आ रहे हैं वह कहां से आ रहे हैं | मतलब कि वह गूगल सर्च से आ रहे हैं या फिर सोशल मीडिया से आ रहे हैं या फिर backlinks से मिल रहे हैं | यह सब कुछ हमें गूगल एनालिटिक्स से पता चलता है | मतलब अगर हम कहे तो एक तरह से यह हमारे वेबसाइट का डॉक्टर होता है जो कि हर एक एक्टिविटी हमें deeply बताता रहता है | अगर हम इससे थोड़ा अलग बात करें तो हमें इससे एक और फायदा मिलता है जो कि काफी महत्वपूर्ण भी है :- गूगल एनालिटिक्स से अपने ब्लॉग को लिंक करने से हमें हमारे वेबसाइट या फिर ब्लॉक को अथॉरिटी मिल जाती है और यह गूगल की नजर में हमारे ब्लॉक वेबसाइट को काफी अच्छा बना देता है | यह एक तरह से backlinks की तरह काम करता है और इससे हमारे वेबसाइट को जल्दी रैंक होने में मदद मिलती है |

Apne blog ko google analytics se kaise link kare :-

अब हम आपको वह सारे स्टेप्स बताते हैं जिससे हमें अपने ब्लॉग को गूगल एनालिटिक से लिंक करने में मदद होगी |

Step 1:- सबसे पहले आपको गूगल में जाकर google anaylatics टाइप करके उसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है | अगर आप एक मोबाइल यूजर है तो आप playstore पर जाकर उसके ऐप को भी अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं | Note:- याद रहे आपको अपने फोन में वह ऐप्स तभी इंस्टॉल करना है जब आप अपने ब्लॉग को गूगल एनालिटिक्स में लिंक कर लो क्योंकि यह सारा प्रोसेस आप उस ऐप में नहीं कर सकते इसके लिए आपको अपने ब्राउज़र का ही इस्तेमाल करना होगा, उस ऐप में आप केवल स्टेटस देख सकते हैं | Step 2:- उसके बाद आपको “sign upc पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज आएगा वहां आपको कुछ डिटेल्स डालनी है | जैसे:- अपना नाम, अपने वेबसाइट का URL, catogary, time zone, country | तो सब कुछ बारी-बारी से फिल करके नीचे आए और वहां एक बॉक्स मिलेगा जिसमें लिखा होगा ” get tracking id” उस पर क्लिक करें | Step 3:- उसके बाद न्यू पेज आएगा उसमें आपको कुछ terms and conditions दी होगी, उस दोनों बॉक्स पर क्लिक करके accept कर ले और फिर आपको नीचे “i agree” पर क्लिक कर देना है | Step 4:- उसके बाद next पेज आएगा और उसमें आपको ऊपर में एक tracking id मिलेगी उसको कॉपी कर ले और फिर अपने ब्लॉगर की अदर सेटिंग पर क्लिक करना है | उसके बाद वहां सबसे नीचे आपको गूगल एनालिटिक्स देखने को मिलेगी, उसके बॉक्स में आपको उस tracking id को पेस्ट कर देना है और फिर save कर देना है | Step 5:- अब आपको दोबारा गूगल एनालिटिक में जाना है और एक बॉक्स में आपको कुछ html कोड मिलेगा उसे भी कॉपी कर ले और अपने ब्लॉगर के theam में जाकर “edit html” पर क्लिक करें उसके बाद उस कोड को आपको “head” की नीचे पेस्ट कर देना है और फिर सेव कर देना है | Step 6:- आपको दोबारा गूगल एनालिटिक्स में जाना है और फिर वहां tracking id के बगल में एक ऑप्शन मिलेगा “real time traffic reports” उस पर क्लिक कर दें | अब आपके सामने जो पेज आएगा उसमें आप अपनी वेबसाइट का ट्रेफिक रिपोर्ट्स देख सकते हैं |
दोस्तों आज मैंने आपको बताया कि Apne blog ko google analytics se kaise link kare, आशा करता हूं आज की इस पोस्ट से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा और आप यह समझ गए होंगे कि Apne blog ko google analytics se kaise link kare |
मैं आशा करता हूं कि इस पोस्ट से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा, आगे भी ऐसी जानकारियों को पढ़ने के लिए हमारे इस ब्लॉग को CLICK HERE क्लिक करके फॉलो कर सकते हैं | इसे भी पढ़े
🙏🙏हमारी इस पोस्ट पर Visit करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏🙏
Sharing Is Caring:

Leave a Comment