Apne phone ko hang hone se kaise bachaye || best trick

प्रमुख बातें

phone ko hang hone se kaise bachaye

दोस्तों मेरा नाम अंकित है, आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने जा रहा हूं कि Apne phone ko hang hone se kaise bachaye | अगर आप भी परेशान हैं अपने मोबाइल के हैंग होने से और आप इस समस्या से निजात पाना चाहते हैं और चाहते हैं कि बिना reset किए अपने फोन को फास्ट बनाएं,
तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको काफी अच्छा ट्रिक और कुछ सेटिंग्स बताऊंगा इसमें मैं आपको कोई एप्लीकेशन को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए नहीं कहूंगा | आपके फोन के अंदर ही कुछ सेटिंग्स होती है जिससे आप अनजान रहते हैं और जिसकी वजह से आप इस परेशानी से निजात नहीं पा पाते इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपकी फोन की स्पीड दोगुना बढ़ जाएगी और आपके मन से प्रश्न निकल जाएगा कि apne phone ko hang hone se kaise bachaye |
Apne phone ko hang hone se kaise bachaye
Apne phone ko hang hone se kaise bachaye

Apne phone ko hang hone se kaise bachaye :-


हमारे मोबाइल के हैंग होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं उसमें से कुछ कारण मुख्य हैं जिसको मैं नीचे आपको बताने जा रहा हूं |

Mobile के hang होने के कारण :-

1. आपके फोन में बेकार के एप्लीकेशंस का होना :-


आपने शायद देखा होगा, अपने फोन में जब आप उसको यूज करते हैं तो बहुत सारे ऐसे Application होते हैं जिसकी हमें जरूरत नहीं होती | कई एप्लीकेशन तो हमारे फोन के साथ भी होती है जिसे हम uninstall भी नहीं कर सकते | उस सारे फ़ालतू एप्लीकेशंस की वजह से हमारे फोन की इंटरनल स्पेस और RAM पर लोड पड़ता है और जिसके कारण हमारा फोन स्लो चलने लगता है क्या हैंग होने लगता है |

2. आपके फोन में App auto update सेटिंग का ऑन होना :-


दूसरा जो प्रमुख कारण है हमारे फोन के हैंग होने का वह है हमारे फोन के अंदर एप्स ऑटो अपडेट नाम की सेटिंग को ऑन होना | यह एक ऐसा सेटिंग है इसके कारण हमारा फोन काफी स्लो हो जाता है |

अक्सर आपने देखा होगा कि जब हम अपने फोन की इंटरनेट या फिर wi-fi ऑन करते हैं तो कई सारी एप्लीकेशन एक साथ अपडेट होने लगती है और वह भी अपने आप | और यह चीज हमारे फोन की परफॉर्मेंस को काफी घटा देता है |

3. एक से ज्यादा ब्राउज़र का यूज़ करना :-


तीसरा जो प्रमुख कारण है हमारे फोन के हैंग होने या फिर स्लो चलने का वह है एक फोन में 1 से ज्यादा ब्राउज़र का उपयोग करना | यह जो कारण है यह भी हमारे फोन की स्पीड को काफी प्रभावित करता है |

4. सारे एप्लीकेशन की नोटिफिकेशन का ऑन होना :-


हम अगर अपने फोन को देखें तो जैसे ही हम इंटरनेट ऑन करते हैं तो हमारे phone के Notification bar में एक साथ बहुत सारे नोटिफिकेशन आने लगते हैं और उस टाइम आप गौर करना कि कुछ समय के लिए आपका फोन काफी स्लो हो जाता होगा |

5. हमारे फोन में बहुत सारे cache का होना :-


यह भी एक विशेष कारण है हमारे फोन के हैंग होने का क्योंकि अगर हम अपने फोन में एप्स की cache को डिलीट नहीं करते तो वह धीरे-धीरे हमारे फोन की इंटरनल स्पेस को कम करने लगता है जिसकी वजह से हमारे फोन पर लोड पड़ता है और वह काफी स्लो हो जाता है |

6. Unknown source से किसी फाइल/एप्स का डाउनलोड करना :-


यह भी एक कारण है हमारे फोन की स्पीड को स्लो करने का क्योंकि जब हम unknown source से कोई चीज डाउनलोड करते हैं तो उस फाइल/एप्स के साथ कुछ एक्स्ट्रा फाइल्स भी आती है जो हमारे फोन की परफॉर्मेंस को बिगाड़ती है |

यह तो थे वह कारण जिससे हमारा फोन जरूरत से ज्यादा स्लो हो जाता है या फिर हैंग करने लगता है,
अब मैं आपको बताऊंगा कि इससे आपको सही कैसे करना है |

Mobile को hang होने से बचाने के उपाय :-

1. बेकार के एप्लीकेशन को अपने फोन से निकाले :-


आपको उस टाइप की एप्लीकेशंस को अपने फोन से अनइनस्टॉल करना होगा जिसका आप यूज़ नहीं करते और जो ऐप फोन के साथ है और वह अनइनस्टॉल नहीं हो पाता उसे आप सेटिंग में जाकर disable कर दे |

2. अपने फोन में apps auto update सेटिंग को ऑफ कर दें :-


आपको अपने फोन में प्ले स्टोर की सेटिंग्स में जाकर apps auto update को ऑफ कर देना है और उसे आपको manually अपडेट करना है जब अपडेट मांगे तब |

3. आपको एक से ज्यादा ब्राउज़र का यूज़ नहीं करना है :-


आपको अपने फोन में एक से ज्यादा ब्राउज़र का उपयोग बिलकुल नहीं करना है मेरी सलाह है कि आप crome का यूज़ करें और उसमें ज्यादा टैब को ओपन करके ना रखें |

4. अनावश्यक एप्लीकेशन के नोटिफिकेशन ऑफ कर दें :-


आप जिस ऐप को कम यूज करते हो या फिर  जिस एप्स कि नोटिफिकेशन से कोई मतलब नहीं होता उस ऐप की नोटिफिकेशन आप को ऑफ कर देना है | आप “apps and notifications” वाले सेटिंग्स में जाकर उसे आसानी से बंद कर सकते हैं |

5. अपने फोन में छिपी cache को आपको समय-समय पर रिमूव करते रहना है :-


आपको उस एप्स का cache अवश्य रिमूव करते रहना है जो ज्यादा Mb की हो और जिसका उपयोग आप ज्यादा करते हो | आप storage वाले सेटिंग में जाकर बारी-बारी से इसे रिमूव कर सकते हैं |

6. Unknown source से किसी भी एप्स/फाइल्स को डाउनलोड ना करें :-


जितना हो सके आप इससे बचे और खासकर एप्स को आपको तो बिल्कुल ही कहीं और से डाउनलोड नहीं करना है |

दोस्तों यह थे कुछ कारण जिससे आपके फोन की स्पीड कम होती है और साथ में थे उसके उपाय जिससे आप स्पीड को बढ़ा सकते हो |

 आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि Mobile ko hang hone se kaise bachaye | आशा करता हूं इस पोस्ट से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा |

मैं आशा करता हूं कि इस पोस्ट से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा, आगे भी ऐसी जानकारियों को पढ़ने के लिए हमारे इस ब्लॉग को CLICK HERE क्लिक करके फॉलो कर सकते हैं |
अगर आपको अभी भी समझने है परेशानी हो रही है तो आप हमारे नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं, इससे आपको सब समझ में आ जाएगा | ऐसी ही और वीडियो देखने के लिए हमारे youtube चैनल को यहां क्लिक CLICK HERE करके Subscribe कर सकते हैं |
इसे भी पढ़े
🙏🙏हमारी इस पोस्ट पर Visit करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏🙏
Sharing Is Caring:

Leave a Comment