दोस्तों मेरा नाम अंकित है, आज के इस पोस्ट के अंदर मैं आपको बताऊंगा कि Bina kisi details ke Instagram password kaise recover kare
अगर आप किसी भी अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं और आपको उस आईडी का कोई भी डिटेल्स यानी मोबाइल नंबर या फिर ईमेल याद नहीं है तो आप किस तरह उसका पासवर्ड Recover कर सकते हैं |
इसी बारे में इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं और मुझे पूरा भरोसा है अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ लेते हो तो आपको आपके सवाल का जवाब मिल जाएगा कि Bina kisi details ke Instagram password kaise change kare
Basic
दोस्तों अक्सर ऐसा होता है कि जल्दी में हम लोग अकाउंट बनाते हैं और बाद में जब हम उसका पासवर्ड भूल जाते हैं
तो Recover करने की कोशिश करते हैं मगर उस समय हमें यह याद नहीं होता कि क्या हमने उसमें मोबाइल नंबर डाला था या फिर क्या हमने उसमें ईमेल डाला था |
तो उस समय हमें अपने पासवर्ड को Reset करने का कोई तरीका नहीं बचता |
हमें कोई भी डिटेल्स नहीं पता और हमें अपने Instagram आईडी का पासवर्ड reset यानी recover करनी है तो कैसे करेंगे, चलिए जान लेते हैं सारी तरीके
इसके लिए आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना है क्योंकि इस ट्रिक में इस बातों की आपको जरूरत होगी :-
1. सबसे पहले आपको बता दूं कि आपके आईडी में आपका ईमेल आईडी लिंक होना जरूरी है |
2. अगर ईमेल आईडी लिंक नहीं है तो फिर मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए |
3. दोनों में से कोई एक लिंक होगा तभी आप इस ट्रिक का यूज करके लॉगइन हो सकते हो या फिर पासवर्ड चेंज कर सकते हो |
4. यहां हम यह नहीं कह रहे हैं कि आपको पता होना चाहिए उसका ईमेल या फिर मोबाइल नंबर |
लेकिन यह पता होना चाहिए कि जब हमने आईडी बनाया तो फोन नंबर लिंक किया या फिर ईमेल आईडी |
क्या बिना किसी डिटेल्स के इंस्टाग्राम पासवर्ड रिकवर करना संभव है
हम सभी यह भली-भांति जानते हैं कि इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगइन करने के लिए पासवर्ड की आवश्यकता होती है, बिना पासवर्ड के आप किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन नहीं कर सकते हैं। अगर हमारे पास उस अकाउंट का पासवर्ड नहीं है जिसे हम लॉगइन करना चाहते हैं तो उस स्थिति में हम नया पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं।
नया पासवर्ड create करने के लिए हमारे अकाउंट में लिंक ईमेल आईडी या फोन नंबर की आवश्यकता होती है, इन दोनों में से किसी एक का इस्तेमाल करके आप अपनी इंस्टाग्राम आईडी में नया पासवर्ड add कर सकते है परंतु काफी सारे लोगों के पास यूजरनेम के अलावा कोई भी डिटेल्स नहीं होता उन्हें यह भी नहीं पता होता कि कौन सा इमेल या नंबर उनके आईडी में लिंक है।
इस वजह से वह अपने अकाउंट के पासवर्ड को चेंज नहीं कर पाते हैं और वह यूट्यूब तथा गूगल पर सर्च करते हैं कि bina kisi details ke instagram password recover kaise kare साथ ही सर्च करते हुए उनके मन में यह सवाल आता है कि क्या ऐसा संभव है ?
जवाब है :- जी हाँ, ऐसा संभव है। नीचे बताए गए सारे तरीकों से आप बिना किसी डिटेल्स के अपने इंस्टाग्राम पासवर्ड को रिकवर कर सकते हैं।
Instagram Account Login नहीं कर पाने के कारण
किसी भी इंस्टाग्राम यूजर के पास उनके अकाउंट का पासवर्ड नहीं है इसके काफी सारे कारण हो सकते हैं परंतु कुछ प्रमुख कारण निम्नलिखित है :-
- काफी सारे लोग अपने पासवर्ड किसी कारणवश याद नहीं रख पाते हैं साथ ही उन्हे उस अकाउंट का कोइ भी डिटेल्स याद नहीं होती इस कारण वह अपने अकाउंट में login नहीं हो पाते।
- काफी सारे लोगों के अकाउंट में ईमेल तथा नंबर लिंक नहीं होता है जिस कारण से वह नया पासवर्ड चेक नहीं कर पाते साथ ही अपनी आईडी में लॉगिन भी नहीं कर पाते।
- बहुत सारे इंस्टाग्राम यूजर अपने अकाउंट की लिंक ईमेल तथा नंबर को याद नहीं रख पाते हैं और जब वह अपनी आईडी में नया पासवर्ड सेट करना चाहते हैं तो लिंक उनके पास नहीं पहुंच पाता, इस कारण उन्हें निराशा हाथ लगती है।
Instagram ko login करने का तरीका
- Mobile number की मदद से
- E mail id की मदद से
- Facebook की मदद से
मुझे पता है कि आप लोग काफी अच्छी तरह जानते हैं कि इन तीनों तरीकों से अपने आईडी को कैसे लॉगिन करते हैं
और अगर आपने आईडी का पासवर्ड भूल जाते हैं तो किस तरह से आप इन तरीकों से अपने पासवर्ड को रिसेट कर सकते हैं ।
अगर आपको नहीं पता तो आप मेरा आर्टिकल नीचे क्लिक करके read कर सकते हैं जो कि मैंने इस से रिलेटेड लिख रखा है ।
Bina kisi details ke Instagram password kaise recover kare
अब हम आपको वह तरीके बताते हैं जिससे आप अपने इंस्टाग्राम के पासवर्ड को चेंज करके अपने खोए हुए आईडी में लॉगिन हो सको |
इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है :-
Step 1:-
सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम के उस पेज पर आ जाना है जहां पर हम अपने इंस्टाग्राम आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करते हैं, अगर कोई आईडी लॉगिन है तो से लॉगआउट कर दें।
Step 2:-
उसके बाद आपको नीचे एक ऑप्शन मिल जाएगा जहां पर यूजर नेम और पासवर्ड डालते हैं। उसके नीचे गेट हेल्प साइन इन का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करके नेक्स्ट पेज पर आ जाना है।
Step 3:-
उसके बाद आपको वहां पर अपने उस आईडी का यूजर नेम डालना है जिसका पासवर्ड आप भूल चुके हो और रिसेट करना चाहते हो, यूजरनेम डालने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
Step 4:-
उसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज आएगा जहां आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेगा। पहला – send an email, दूसरा – send a sms और तीसरा – login with instagram
तो आपको ऊपर के दोनों ऑप्शन पर बारी-बारी से क्लिक करना है और उसके बाद उस पेज को minimize करके अपने मैसेज और ईमेल दोनों को ओपन करना है।
आपको दोनों में से किसी एक पर लिंक आएगा अगर sms नहीं आया तो फिर मेल बॉक्स ओपन करके रखना है और आपके पास जितने भी ईमेल आईडी होंगे उसे लॉगिन करके रखना है ताकि किसी एक पर आपको लिंक पहुंचे
क्योंकि कोई तो ईमेल आईडी होगा जिसको आपने लिंक किया होगा।
Step 5:-
जैसे ही लिंक आए उस पर आपको क्लिक कर देना है उसके बाद आपको एक नए पेज पर ले जाएगा जहां पर आपको पासवर्ड डालने को बोला जाएगा,
तो वहां अपना न्यू पासवर्ड डालकर लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक कर दें |
इतना करने के साथ ही आप अपने उस आईडी में Log in हो जाएंगे अब आप उस Id के Password को कहीं नोट कर ले ताकि आगे आपको दोबारा ऐसी स्थिति का सामना ना करना पड़े |
Username से इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे जाने
अगर आपके पास केवल आपके आईडी का यूजर नेम है और कोई भी डिटेल्स आपके पास उस आईडी का नहीं है तो एक तरीका है जिसके माध्यम से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड जान सकते हैं।
अगर आप जानना चाहते हैं वह तरीका जिसके माध्यम से आपको यह पता चल सके कि Instagram ka Current password kaise pata kare
तो इसपर मैंने विस्तार में पोस्ट लिखा है साथ ही सारे steps बता रहे हैं, आप उसे नीचे क्लिक करके पढ़ सकते हैं तथा अपना पासवर्ड जान सकते हैं।
FAQ
Q.1) बिना पासवर्ड के इंस्टाग्राम कैसे खोलें ?
Answer – बिना पासवर्ड के इंस्टाग्राम को खोलने के लिए आपके पास आपके अकाउंट की लिंक ईमेल, मोबाइल नंबर या फेसबुक आईडी होनी चाहिए इन तीनों में से किसी एक तरीके से आप अपनी आईडी का नया पासवर्ड सेट करके उस आईडी में लॉगिन कर सकते हैं।
Q.2) यूजरनेम से इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे निकाले ?
Answer – अगर आपके पास आपके आईडी का केवल यूजरनेम है और आपको यूजर नेम से पासवर्ड का पता करना है तो आप इससे अपने आईडी का current पासवर्ड पता कर सकते हैं जो कि आपके ब्राउज़र तथा ईमेल में सेव होगा। आप उस पासवर्ड का उपयोग करके अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।
Q.3) क्या मैं बिना किसी डिटेल्स के इंस्टाग्राम पासवर्ड रिकवर कर सकता हूं ?
Answer – जी हाँ, आप बिना किसी डिटेल्स के भी इंस्टाग्राम पासवर्ड को रिकवर कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास आपकी आईडी की यूजर नेम होनी चाहिए तथा आपके पास वह डिवाइस होनी चाहिए जिससे आप उस अकाउंट को पहले चलाया करते थे। रिकवर करने के तरीकों के बारे में मैंने इस पोस्ट में बताया है आप उसे पढ़ सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों आज मैंने आपको बताया कि Bina kisi details ke Instagram password kaise recover kare इतना सब पढ़ने के बाद मुझे आशा है कि आप समझ गए होंगे कि Bina kisi details ke Instagram Id ka password kaise reset kare और आप उसे जरूर फॉलो करोगे।
मैं आशा करता हूं कि इस पोस्ट से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा, अगर आपको अभी भी समझने है परेशानी हो रही है तो आप हमारे नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं,
इससे आपको सब समझ में आ जाएगा तथा ऐसी ही और वीडियो देखने के लिए हमारे youtube चैनल को यहां क्लिक CLICK HERE करके Subscribe कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े :-
- इंस्टाग्राम पर Full Photo कैसे Upload करें
- इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डिलीट करें
- इंस्टाग्राम Couldn’t refresh feed Problem कैसे fix करें
- पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे खोलें
- इंस्टाग्राम डिलीट पोस्ट कैसे वापस लाएं
- पुरानी इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे देखें
- इंस्टाग्राम Archive स्टोरी कैसे देखें
- इंस्टाग्राम आइडी दूसरे फोन में login कैसे करें
🙏🙏हमारी इस पोस्ट पर Visit करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏🙏
I want my id
Old is gold
MEreko instagram login mein security code nai aa raha sir
Aap ye check kigiye ki email ya number sahi hai ya nahi
Me Apne instagram I’d ke password bhula gai hu ,riset password nail aaha Raha hai Mene Gmail ke sabhi folders Ko check Kiya kisi me bhi riset password ka mail nahi h
Aap phle emai check kigiye ki wo galat to nahi. Agar sahi hai fir bhi mail nahi aa raha to same process ko chrome browser me follow kigiye
My account deleted by mistake. Please review my account by given below and details please return my account if possible
Account details
avesh_kadivar_47
Gmail aveshkadivar063@gmail.com
Mobile no 9368474747
Thank you team
Instagram