Recover old Tik tok Account || Bina kisi details ke Tik tok Account ko recover kaise kare

प्रमुख बातें

Bina kisi details ke Tik tok Account ko recover kaise kare

दोस्तों मेरा नाम अंकित है, आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Bina kisi details ke Tik tok Account ko recover kaise kare | अगर आपका भी कोई अकाउंट है और आप उसका पासवर्ड भूल चुके हैं, अगर आप भी चाहते हैं उसे रिकवर करना तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें, क्योंकि इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको आपके प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा कि Bina kisi details ke Tik tok Account ko recover kaise kare?
Recover old Tik tok Account
Bina kisi details ke Tik tok Account ko recover kaise kare

Bina kisi details ke Tik tok Account ko recover kaise kare :-


दोस्तों अक्सर ऐसा होता रहता है कई बार हम कोई अकाउंट बनाते हैं और उसका पासवर्ड भूल जाते हैं,

या फिर कभी-कभी हम अनजाने में कोई अकाउंट बनाते हैं और हम यह ध्यान नहीं देते कि उसके पासवर्ड को कहीं पर लिखना है या फिर उसे याद रखना है ताकि जब कभी हम दोबारा चाहे उस आईडी में यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से लोगिन कर पाए |

 उस स्थिति में हमारे पास ना तो उसका यूजरनेम होता है और ना ही उसका पासवर्ड याद होता है, जिसकी वजह से हम अपने उस आईडी को खो देते हैं जिसमें कि हमारी बहुत सारे याद है छिपी होती है |

ऐसे में हमें बहुत दुख होता है और हमारे मन में एक सवाल उठता है कि काश कोई ऐसा तरीका होता जिसकी मदद से हम अपने अकाउंट को दोबारा एक्टिवेट कर पाते जबकि हमारे पास कुछ भी डिटेल्स नहीं होती!

अगर आपके मन में भी इसी तरह का सवाल उठता है कि Bina kisi details ke Tik tok Account ko recover kaise kare तो आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद इस प्रश्न को भूल जाओगे और बड़े ही आसानी से किसी भी आईडी में लॉगिन हो पाओगे |

इसे भी पढ़े


इसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा और जो-जो स्टेप्स में आपको बताऊंगा उसे आपको बारी-बारी से फॉलो करना होगा, तभी आप यह सब कुछ कर पाओगे |

इस पोस्ट में हम आपको सबसे अलग टाइप की ट्रिक्स बताने वाले हैं जिससे आप आसानी से अपनी किसी भी Tik tok अकाउंट को रिकवर कर सकोगे, यानी उसके पासवर्ड को रिसेट करके दोबारा लॉगिन हो सकोगे |

तरीके बताने से पहले आपको एक बात बता देना चाहता हूं कि आपको अपने फ्रेंड के आईडी में जाकर अपना Username देख लेना है या फिर पूछ लेना जिससे हम अगले स्टेप्स को जारी कर सके, क्योंकि कोई एक डिटेल्स तो चाहिए जिससे हम अपने पासवर्ड को रिकवर कर सकें |

Bina kisi details ke Tik tok Account ko recover kaise kare :-


अब मैं आपको वह सारे तरीके बताता हूं जिससे आप अपने आईडी को रिकवर कर सकोगे |

इसके लिए नीचे दिए गए वह सारे स्टेप्स को एक-एक करके फॉलो करना है :-


Step 1:-
 सबसे पहले आपको अपने Tik tok आईडी ओपन कर लेना है, उसके बाद आपको “ligin with phone/username/email” ईमेल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |

Step 2:-
उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन दिखेगा पहला फोन का और दूसरा ईमेल/यूजरनेम का तो आपको ईमेल/यूजरनेम वाले ऑप्शन पर क्लिक करके “फ़ॉरगोट पासवर्ड” पर क्लिक कर देना है |

Step 3:-
उसके बाद आपको अपना फोन नंबर या फिर अपना ईमेल आईडी select करना है | उसके बाद आपके पास एक कोड आएगा जिसे आपको उस पेज पर डालकर नेक्स्ट कर देना


Note :-
अगर आपको यूजरनेम पता है तो आप वही ऑप्शन सेलेक्ट करें और उसके बाद आपके फोन या फिर ईमेल पर कोड आएगा जिस ईमेल या फ़ोन नंबर को आपने अपने आईडी में Register कर रखा होगा |

Step 4:-
उसके बाद नेक्स्ट page आएगा जहां आपको अपना न्यू पासवर्ड सेट करना है | सेट करने के बाद आपको नेक्स्ट कर देना है,
और ऐसा करते ही आपका आईडी लॉगिन हो जाएगा |

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Bina kisi details ke Tik tok Account ko recover kaise kare, आशा करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा |

मैं आशा करता हूं कि इस पोस्ट से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा, आगे भी ऐसी जानकारियों को पढ़ने के लिए हमारे इस ब्लॉग को CLICK HERE क्लिक करके फॉलो कर सकते हैं |
अगर आपको अभी भी समझने है परेशानी हो रही है तो आप हमारे नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं, इससे आपको सब समझ में आ जाएगा | ऐसी ही और वीडियो देखने के लिए हमारे youtube चैनल को यहां क्लिक CLICK HERE करके Subscribe कर सकते हैं |
🙏🙏हमारी इस पोस्ट पर Visit करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏🙏
 
Sharing Is Caring:

Leave a Comment