दोस्तों मेरा नाम अंकित है,
आज की इस पोस्ट के अंदर मैं आपको बताऊंगा कि how to rank instagram account on google search अगर आपको जानना है कि how to rank instagram account on google search list तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें
क्योंकि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा कि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को गूगल में कैसे rank कराते हैं। इस पोस्ट में हम आपको वह सारे तरीके बताएंगे जिसे आप अपने इंस्टाग्राम को गूगल के फर्स्ट पेज पर ला सकते हैं
तथा इसके बाद आपके मन से यह प्रश्न निकल जाएगा कि
how to rank instagram account on google search list
Basic
Apne instagram account ko google search me लाना काफी आसान है आप इसे बड़े आराम से गूगल सर्च में ला सकते हैं बस आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि अगर आप इस स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो आप बड़े आसानी से किसी इंस्टाग्राम अकाउंट को गूगल सर्च में ला सकते हैं।
और उसके बाद आपके मन से यह प्रश्न निकल जाएगा कि how to rank instagram account on google search तो चलिए अब हम जान लेते हैं कि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को गूगल सर्च में कैसे लाएं
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को गूगल में Index करना बहुत जरूरी है खास करके जब आप एक Creater या फिर Businessman है तो,
ताकि हमारी इंस्टाग्राम आईडी कोई सर्च करें तो सबसे ऊपर हमारी अकाउंट नजर आए जिससे वह व्यक्ति हम से आसानी से contect कर सके अगर वह करना चाहे तो
इससे दोनों को फायदा है उस व्यक्ति का काम भी हो जाएगा और उस creater या फिर बिजनेसमैन को उसके business मे फायदा, लेकिन हम सभी को अच्छी तरह पता है कि अपने instagram को गूगल सर्च में लाना आसान नहीं है इसके लिए कुछ स्टेप्स है
जिन्हें अगर आप अच्छी तरह समझ लेते हैं और फॉलो करते हैं तो 100% आप अपने किसी भी instagram अकाउंट को गूगल सर्च लिस्ट में ला सकेंगे और अपने बिजनेस में progress कर पाएंगे।
क्या Instagram Profile को Google Search में लाना संभव है
अभी के समय में सभी लोग इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं और काफी सारे नए यूज़र भी इंस्टाग्राम में शामिल हो रहे हैं।सभी यूजर चाहते हैं कि जल्दी से उनके आईडी पर काफी सारे followers हो जाए ताकि वह उन फॉलोअर्स का उपयोग करके लाखों रुपए कमा सके।
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते regular पोस्ट डालते हैं, regular story डालते हैं, reels बनाते हैं, और भी बहुत कुछ। काफी लोगों को इन सब से Followers तो मिलता है परंतु कुछ लोग निराश होकर गलत तरीके का उपयोग करने लगते हैं।
वह fake followers बढ़ाने लगते हैं जिसका परिणाम यह निकलता है कि उनका आईडी terminate कर दिया जाता है। ऐसे में लोगों के दिमाग में एक प्रश्न आता है कि How to rank instagram account on google search और वह सोचते हैं कि क्या यह संभव है ?
जवाब है :- हाँ, आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को गूगल की टॉप सर्च लिस्ट में ला सकते हैं जिसके बाद लोग डायरेक्ट आपके प्रोफाइल को गूगल पर सर्च करके ढूंढ सकते हैं तथा आपके प्रोफाइल पर जा सकते हैं।
शर्तें
किसी भी अकाउंट को गूगल सर्च में सबसे टॉप पर लाने के लिए कुछ शर्ते होती है जो कि निम्नलिखित है :-
1.) सबसे पहली शर्त यह है कि जिस इंस्टाग्राम अकाउंट को आप गूगल की frist page या frist position बनाना चाहते है, वह एक नेम नहीं बल्कि एक ब्रांड होना चाहिए।
साधारण शब्दों में बातें करें तो आपका जो भी इंस्टाग्राम आईडी का यूजरनेम है वह आपका नाम ना होकर एक Unique name होना चाहिए।
उदाहरण के लिए बताऊँ तो आप मेरा इंस्टा आईडी ले सकते हैं, मेरा इंस्टाग्राम यूजरनेम techh9official है और इसी नाम से मेरा यूट्यूब चैनल है और वेबसाइट भी है जिस पर आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं।
साथ ही इसी नाम से आपको मेरा Facebook पेज twitter page, printerst तथा टेलीग्राम चैनल भी मिलेगा, आप चाहे तो गूगल पर सर्च करके जांच कर सकते हैं।
मेरे कहने का मतलब यह है कि आपको अपना यूजरनेम कुछ ऐसा रखना है जिससे कोई दूसरा आईडी या मिलता-जुलता गूगल पर रिजल्ट नहीं हो।
2.) दूसरी शर्त यह है कि आपके उस आईडी में आपका इमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर लिंक जरूर हो, इससे आपकी इंस्टाग्राम आईडी एक ब्रांड की तरह लगती है और गूगल इसे रिकवर्मेंट करता है।
3.) तीसरी शर्त यह है कि आपका वह एक प्रोफेशनल या बिजनेस इंस्टाग्राम अकाउंट अवश्य हो अगर आपका अकाउंट एक पर्सनल अकाउंट है तो आप इसे प्रोफेशनल या बिजनेस अकाउंट में कन्वर्ट कर ले।
4.) चौथी शर्त यह है कि आपको अपनी इंस्टाग्राम आईडी से अपनी फेसबुक अकाउंट को लिंक करना होगा और यह फेसबुक आईडी आपके इंस्टाग्राम आईडी के नेम से ही रहे।
अगर आपके पास वेबसाइट या यूट्यूब चैनल है तो उसे अपने इंस्टाग्राम के प्रोफाइल में जरूर लिंक करें। आपको अपनी इंस्टाग्राम की Bio के सेक्शन को खाली नहीं रखना है उसे जरूर डालें इससे आपकी आईडी प्रोफेशनल लगती है।
Rank कराने का तरीका
For personal Account
अगर आपके पास पर्सनल अकाउंट है तो पर्सनल अकाउंट को सर्च में लाने के मुख्य 2 तरीके हैं :-
- आपको गूगल में जाना है और सर्च बार में टाइप करना है @+[ आपके instagram id का username] | टाइप करने के बाद आपको Enter कर देना है और जो रिजल्ट आएगा उसमें आपका इंस्टाग्राम आईडी दिख जाएगा |
- आपको गूगल में जाना है और सर्च बार में टाइप करना है www.instagram.com/[ अपने instagram id का username], टाइप करने के बाद एंटर कर देना है और जो results आएगा उसमें आपके इंस्टाग्राम आईडी दिख जाएगा |
For Creator or Business Account :-
इसको भी आप पर्सनल अकाउंट की तरह दोनों तरीकों का यूज करके सर्च कर सकते हैं और उसका रिजल्ट भी आपको देखने को मिलेगा लेकिन वह तो हो गया आसान सा तरीका |
अगर आपका बिजनेस अकाउंट है तो आपको ऐसी तरीके में बता रहा हूं जिससे आपकी बिजनेस भी चलेगी और आपके कस्टमर आप तक सही-सही पहुंच पाएंगे | तो चलिए जान लेते हैं कौन सा है वह तीसरा तरीका जो कि काफी महत्वपूर्ण है |
इसके लिए नीचे दिए गए steps को आप को फॉलो करना होगा :-
- सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के एडिट प्रोफाइल वाले ऑप्शन में जाना है और फिर वहां पर अपनी सारी डिटेल सही-सही डालनी है |
NOTE :- याद रहे आपकी इंस्टाग्राम का user name ऐसा होना चाहिए जिस name का दूसरा कोई अकाउंट ना हो जिससे आपकी आईडी टॉप पर आए |
NOTE :- एक बात और ध्यान रखें कि आपकी इंस्टाग्राम आईडी Creater या फिर business आईडी होनी चाहिए अगर ऐसा नहीं है तो अभी कर ले फिर इस सारी स्टेप्स को फॉलो करें |
- उसके बाद आप Bio में अपने बारे में और अपने बिजनेस के बारे में लिखें और वेबसाइट वाले बॉक्स में अपनी वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल का लिंक अवश्य दें |
- सब कुछ करने के बाद save कर दे फिर गूगल में जाना है और www.instagram.com / [अपने इंस्टाग्राम आईडी का यूजर नेम] डालकर इंटर कर दें या फिर okey कर दें
- और जो रिजल्ट आएगा उसमें आपका इंस्टाग्राम आईडी दिख जाएगा उस पर क्लिक करके आप डायरेक्ट इंस्टाग्राम आईडी पर पहुंच जाओगे |
- अब कोई भी इस तरह से आपको इंस्टाग्राम आईडी तक पहुंच जाएगा आप इस लिंक को अपने किसी भी जगह डाल सकते हैं और अपने fans को बता सकते हैं |
- याद रहे www.instagram.com / [अपने इंस्टाग्राम आईडी का यूजरनेम] |
इतना सब कुछ करने के बाद आप बड़े ही आसानी से किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट को गूगल सर्च में ला पाओगे
Instagram Profile को Google में लाने के फायदे
यह जानने के बाद कि how to rank instagram account on google search आपके दिमाग में यह प्रश्न उभर कर आ रहा होगा कि इससे फायदा क्या होगा ? तो आइए जानते हैं :-
- अगर आपका इंस्टाग्राम प्रोफाइल गूगल की सर्च लिस्ट में आने लगेगा तो लोग डायरेक्ट आपके प्रोफाइल को गूगल पर सर्च करके विजिट कर सकेंगे।
- अगर आपका प्रोफाइल गूगल सर्च में आएगा तो इससे आपकी फॉलोअर्स बढ़ेगी।
- इससे आपके post, videos, stories तथा reels video की reach बढ़ जाएगी।
- अगर आप एक Reels creator हैं तो आपका reels video गूगल के माध्यम से rank करने लगेगा।
- अगर आप एक बिजनेस क्रिएटर हैं तो आपके व्यापार पर इसका पॉजिटिव असर होगा।
FAQ
Q.1) इंस्टाग्राम प्रोफाइल को गूगल सर्च में लाना संभव है ?
Answer – हाँ, इंस्टाग्राम प्रोफाइल को गूगल सर्च में लाना संभव है आप इसे कुछ तरीकों की मदद से ला सकते हैं।आपको अपनी प्रोफाइल को सही से customize करना है, अपनी प्रोफाइल में सारी इनफार्मेशन fill करनी है साथ ही अपनी आईडी में other सोशल प्लेटफॉर्म का लिंक भी डालना है।
Q.2) इंस्टाग्राम प्रोफाइल को गूगल सर्च में लाने के क्या फायदे हैं ?
Answer – अगर आप अपनी आईडी को गूगल सर्च में ले आते हैं तो इससे आपके प्रोफाइल की reach बढ जाएगी, आपके आईडी में फॉलोअर्स बढ़ेगा साथ ही आपका आईडी एक प्रोफेशनल आईडी बन जाएगा।
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि how to rank instagram account on google search साथ ही मैंने आपको इसके बारे में सारी जानकारियां दी जैसे :- क्या Instagram Profile को Google Search में लाना संभव है, Instagram Profile को Google में लाने के फायदे, इत्यादि।
आशा करता हूं आपको इस पोस्ट से आपको काफी सही जानकारियां प्राप्त हुई होगी साथ ही आपको आपके प्रश्नों के उत्तर भी मिल गए होगे कि how to rank instagram account on google search
इसे भी पढें :-
- इंस्टाग्राम current पासवर्ड कैसे पता करे
- इंस्टाग्राम पर Full Photo कैसे Upload करें
- इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डिलीट करें
- इंस्टाग्राम Couldn’t refresh feed Problem कैसे fix करें
- पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे खोलें
- इंस्टाग्राम डिलीट पोस्ट कैसे वापस लाएं
- पुरानी इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे देखें
- इंस्टाग्राम Archive स्टोरी कैसे देखें
- इंस्टाग्राम आइडी दूसरे फोन में login कैसे करें
- PM Kisan सम्मान निधी योजना का लाभ कैसे लें
🙏🙏हमारी इस पोस्ट पर Visit करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏🙏
Hi my name is SK Salman
💞
Ok
Jai Shri ram 🚩
Har har madhev
Ok
Wow
Raman Bhai 8001