Instagram account banane ka sahi tareeka || Best way to make a professional Instagram id

Instagram account banane ka sahi tareeka 

दोस्तो मेरा नाम अंकित है, आज हम आपको समझायेंगे Instagram account banane ka sahi tareeka अगर आप भी जानना चाहते हैं  Instagram account banane ka sahi tareeka और उसके बाद बनाना चाहते हैं एक प्रोफेशनल इंस्टाग्राम अकाउंट तो लास्ट तक इस पोस्ट को जरूर पढ़ें क्योंकि मुझे पूरा भरोसा है कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप मेरी तरह एक अच्छा और यूजर फ्रेंडली इंस्टाग्राम आईडी बना सकेंगे और उसके बाद आपके दिल से यह सवाल निकल जाएगा कि Best way to make a professional instagram id

Instagram account banane ka sahi tareeka :-

दोस्तों जैसा कि हम सभी को अच्छी तरह पता है कि इंस्टाग्राम एक अच्छा और एडवांस्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से हम अपने दोस्तों रिश्तेदारों तथा अपने करीबी लोगों के संपर्क में बने रहते हैं और उनकी हर एक्टिविटी पर नजर रख सकते हैं | ऐसे में हमारे पास एक अच्छा और well  डिजाइन इंस्टाग्राम आईडी का होना अति आवश्यक है अगर हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों तथा करीबी लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं तो इसीलिए हमें इंस्टाग्राम आईडी बनाने का सही तरीका आना चाहिए तभी हम यह सब कुछ कर सकेंगे | इंस्टाग्राम आईडी बनाना काफी सिंपल है बस हमें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होता है जो कि काफी इंपॉर्टेंट है और अगर हम इन बातों को नजरअंदाज कर देते हैं तो यह हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट को काफी हद तक नुकसान पहुंचा सकता हैं | चलिए अब हम आपको एक-एक करके सारे स्टेप्स बताते हैं जिससे आप भी जान सको Best way to make a professional instagram id और अपने लिए एक आकर्षक आईडी क्रिएट कर सको |

Instagram account banane ka sahi tareeka :-

इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है जो कि आपको नीचे बताए गए हैं Step 1:- सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम पर जाना है या फिर इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करके उसे ओपन कर लेना है | Step 2:- जैसे ही आप उस ऐप को ओपन करोगे वहां आपको नीचे “sign up” का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है उसके बाद आपको अपना यूजरनेम डालना है जो भी आप अपने यूजरनेम रखना चाहते हैं रखने के बाद नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें | Step 3:- उसके बाद नेक्स्ट पेज में आपसे आपका मोबाइल नंबर या फिर ईमेल मांगा जाएगा तो आप दोनों में से कोई एक डाल सकते हैं और डालने के बाद उसके बाद नेक्स्ट कर दें | Step 4:- अब एक नया पेज खुलेगा वहां आपसे आपका पासवर्ड डालने को बोला जाएगा तो आप जो भी अपने आईडी का पासवर्ड डालना चाहे डालकर next के ऑप्शन  पर क्लिक कर दें | Step 5:- नेक्स्ट पेज में आपसे आपका “डेट ऑफ बर्थ” डालने के लिए कहा जाएगा अपना “डेट ऑफ बर्थ” बिल्कुल सही डालें और फिर नेक्स्ट कर दे Step 6:- अब आपके पास फाइनल पेज जाएगा वहां एक बटन आपको दिखेगा “complete sign up” आपको उस पर क्लिक कर देना है | और क्लिक करते ही आपका इंस्टाग्राम आईडी बनकर तैयार हो जाएगा |

अपना अकाउंट बनाते वक्त इन बातों का ध्यान रखें :-

1. अपने इंस्टाग्राम आईडी का यूजर नेम आसान और सिंपल रखें ताकि किसी को भी आपके आईडी का यूजर नेम देखते ही याद हो जाए और वह आसानी से आपके आईडी को दोबारा सर्च कर पाए | 2. अपने आईडी का ईमेल आप रियल डालें किसी भी फेक वेबसाइट से ईमेल ना ले क्योंकि अगर आप fake ईमेल डालोगे तो भविष्य में अगर आप अपने आईडी को खो देते हो तो दोबारा आप उसे नहीं पा सकोगे | 3. अपने आईडी का पासवर्ड डालते वक्त यह ध्यान रखें कि वह पासवर्ड कम से कम 8 अक्षरों का जरूर हो ज्यादा कितना भी हो सकता है उसमे Capital latter, small latter, Numbers, और Symbols जरूर हो इन सभी को डालकर आपको एक स्ट्रांग पासवर्ड तैयार करना है ताकि कोई भी आपकी आईडी को हैक ना कर सके |

अपने अकाउंट बनाने के बाद इन बातों का ध्यान रखें:-

1. अपनी आईडी मैं आपको ई-मेल और मोबाइल नंबर दोनों को ऐड करके दोनों को वेरीफाई करना है ताकि कभी भी आप अपने आईडी को खो ना पाओ | 2. आपको अपनी आईडी में Bio जरूर ऐड करना है इससे आपके आईडी की ऑथोरिटी बढ़ती है और वह गूगल और ट्रेनिंग पोस्ट दोनों में आने लगता है | 3. आपको अपनी आईडी में 2 स्टेप ऑथेंटिकेशन जरूर लगाना है जिससे आपका पासवर्ड और strong हो जाए yah आप अपने आईडी के सेटिंग वाले ऑप्शन में जाकर ऑन कर सकते हैं | 4. अगर आप एक youtuber पर है या फिर आपके पास आपका ब्लॉग या वेबसाइट है तो इसके लिए आप बिजनेस अकाउंट या फिर क्रिएटर अकाउंट जरूर बनाएं और अपने प्रोफाइल में अपने यूट्यूब चैनल का लिंक या  अपने ब्लॉग वेबसाइट का लिंक जरूर ऐड करें इससे भी आपके आईडी की अथॉरिटी बढ़ती है और वह गूगल सर्च में दिखने लगती है जिससे आपका आईडी जल्द ही पॉपुलर होने लगता है | दोस्तों अगर आप इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए अपने लिए इंस्टाग्राम आईडी क्रिएट करोगे तो इससे आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होगा अगर आप जानना चाहते हैं कि इतना सब करने के बाद आपका आईडी कैसा दिखेगा तो आप मेरे इंस्ट्रगम आईडी पर जाकर चेक कर सकते हैं इसके लिए यहां CLICK HERE पर क्लिक करें | दोस्तों आज मैंने आपको बताया Best way to make a professional instagram id आशा करता हूं आप समझ गए होंगे Instagram account banane ka sahi tareeka क्या है और इस पोस्ट से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा | मैं आशा करता हूं कि इस पोस्ट से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा, आगे भी ऐसी जानकारियों को पढ़ने के लिए हमारे इस ब्लॉग को CLICK HERE क्लिक करके फॉलो कर सकते हैं | इसे भी पढ़े
🙏🙏हमारी इस पोस्ट पर Visit करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏🙏
Sharing Is Caring:

Leave a Comment