Instagram ka Password Kaise Dekhe | इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे बदले

Instagram ka Password kaise Dekhe :- दोस्तों मेरा नाम अंकित है, आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि Instagram ka password kaise dekhe, अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Instagram ka password kaise dekhe तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि Instagram ka password kaise dekhe साथ ही इसके बारे में सारी जानकारियां भी देंगे जैसे :- इंस्टाग्राम पासवर्ड को देखने की आवश्यकता, क्या इंस्टाग्राम के पासवर्ड को देखना संभव है, instagram password को देखने का तरीका, instagram password को बदलने का तरीका, इत्यादि।

आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के उपरांत आपको इंस्टाग्राम का पासवर्ड देखना आ जाएगा साथ ही आपको आपके प्रश्नों के उत्तर भी मिल जाएंगे कि Instagram ka password kaise dekhe

क्या इंस्टाग्राम का पासवर्ड देखना संभव है

इंस्टाग्राम का पासवर्ड देखना हर यूजर को अच्छा लगता है अगर आप एक इंस्टाग्राम यूजर है तो आप जानते होंगे कि कोई भी यूजर अपने इंस्टाग्राम पासवर्ड को नहीं देख सकता है। इंस्टाग्राम पर कोई ऐसा ऑप्शन नहीं है जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम के पासवर्ड को देख सके।

आपने देखा होगा कि फेसबुक में सेटिंग के ऑप्शन पर जाने पर आपको पासवर्ड का ऑप्शन मिलेगा जहां पर आप अपने फेसबुक की करंट पासवर्ड को देख सकते हैं

परंतु इंस्टाग्राम पर ऐसा नहीं है, आपको आपका करंट पासवर्ड नहीं दिखाया जाएगा इस वजह से लोग गूगल पर सर्च करते हैं कि instagram ka password kaise dekhe साथ ही सर्च करते वक्त उनके मन में यह प्रश्न आता है कि क्या ऐसा करना संभव है ?

जवाब है :- जी हां, इंस्टाग्राम का पासवर्ड देखा जा सकता है और आप इस पासवर्ड को इंस्टाग्राम लॉगइन बॉक्स में डालकर आईडी लॉगिन कर भी कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पासवर्ड को देखने का कारण

इंस्टाग्राम पासवर्ड को देखने के काफी सारे अलग-अलग कारण हो सकते हैं जिनमें से कुछ प्रमुख कारण इस प्रकार है जो लगभग सभी यूजर के साथ होता है :-

पासवर्ड का भूलना

इंस्टाग्राम के पासवर्ड को देखने का सबसे पहला कारण है पासवर्ड का भूल जाना। कई सारे लोग इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के बाद पासवर्ड को भूल जाते हैं ऐसी स्थिति में उन्हें उनके करंट पासवर्ड को जानने की आवश्यकता होती है ताकि उसका इस्तेमाल करके वह अपनी आईडी को लॉगइन कर पाए।

ई-मेल या नंबर का भूल जाना

कई बार इंस्टाग्राम यूजर अपनी आईडी में लिंक ईमेल या नंबर को भूल जाते हैं जिसकी वजह से वे अपने इंस्टाग्राम पासवर्ड को चेंज नहीं कर पाते हैं, ऐसी स्थिति में उनके पास एक ही विकल्प बचता है और वह है करंट पासवर्ड को पता करना ताकि वे अपनी उस पासवर्ड से इंस्टाग्राम आईडी लॉगइन कर पाए।

जानकारी के लिए

कई बार लोग बस जानकारी के लिए अपने इंस्टाग्राम के करंट पासवर्ड को जानना चाहते हैं क्योंकि उन्हें पता होता है कि उनके इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड क्या है तथा उनके अकाउंट में उनका ईमेल तथा मोबाइल नंबर भी लिंक होता है फिर भी वह अपने इंस्टाग्राम की पासवर्ड को जानना चाहते हैं ताकि वह यह जान सके कि उनके इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड क्या है।

Instagram ka password kaise dekhe

किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट के पासवर्ड को देखने के मुख्यतः दो तरीके हैं :-

क्रोम ब्राउज़र की मदद से
ईमेल आईडी की मदद से

1.) क्रोम ब्राउज़र की मदद से

  • सबसे पहले अपने डिवाइस की क्रोम ब्राउज़र को खोलें।
  • यहां आपको ऊपर right side में 3-dot दिखेगा उसपर क्लिक करें।
  • यहां आपको नीचे सेटिंग का ऑप्शन नजर आएगा उसपर क्लिक करें।
Instagram ka password kaise dekhe
Instagram ka password kaise dekhe
  • अगले पेज में आपके सामने पासवर्ड का ऑप्शन आएगा उसपर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज में आपको काफी सारे पासवर्ड्स मिलेंगे।
  • यहां आपको इंस्टाग्राम को ढूंढना है, अगर नहीं मिले तो ऊपर सर्च के icon पर क्लिक करें।
Instagram ka password kaise dekhe
Instagram ka password kaise dekhe
  • यहां इंस्टाग्राम लिखें या अपने इंस्टाग्राम आईडी का यूजर नेम डालकर सर्च करें।
  • सर्च रिजल्ट में जो आए उसपर क्लिक करके अगले पेज में आ जाए।
  • अगले पेज में आपको आपका इंस्टाग्राम यूजरनेम दिखेगा उसके नीचे पासवर्ड होगा जो hide होगा।
Instagram ka password kaise dekhe
Instagram ka password kaise dekhe
  • Eye के icon पर क्लिक करके उस पासवर्ड को देखे या कॉपी के icon पर क्लिक करके उसे कॉपी कर ले।
  • आप चाहे तो इस पासवर्ड को लॉगइन बॉक्स में डालकर लॉगइन कर सकते हैं।

2.) ईमेल आईडी की मदद से

  • सबसे पहले अपने डिवाइस की gmail को ओपन करें।
  • यहां ऊपर राइट साइड में ईमेल के icon पर क्लिक करें।
  • अब यहां आपको google account का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
Instagram ka password kaise dekhe
Instagram ka password kaise dekhe
  • अगले पेज में ऊपर काफी सारे ऑप्शन होंगे यहां आपको security का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज में नीचे की तरफ password manager का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करें।
Instagram ka password kaise dekhe
Instagram ka password kaise dekhe
  • यहां आपको instagram.com मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  • यहां आपको final पेज में काफी सारे इंस्टाग्राम आईडी तथा उसके पासवर्ड मिलेंगे।
Instagram ka password kaise dekhe
Instagram ka password kaise dekhe
  • पासवर्ड hide होगा, eye के icon पर क्लिक करके देखें तथा कॉपी के icon पर क्लिक करके उसे कॉपी करें।
  • अब आप उस पासवर्ड का उपयोग करके अपने आईडी को लॉगिन कर सकते हैं।

Instagram ka password kaise badle

1.) एप्लिकेशन के द्वारा

अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के पासवर्ड को बदलना चाहते हैं तो इसके तरीके निम्नलिखित हैं :-

  • सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम ऐप को खोलें तथा लॉगइन पेज पर आ जाएं।
  • यहां आपको लॉगइन बॉक्स के नीचे get help login का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपको एक बॉक्स मिलेगा यहां अपनी आईडी का यूजर नेम, ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर डालें।
Instagram ka password kaise badle
Instagram ka password kaise badle
  • डिटेल्स डालने के बाद आपको नीचे next का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपके सामने get email तथा get SMS का ऑप्शन मिलेगा, किसी एक पर क्लिक करें।
Instagram ka password kaise badle
Instagram ka password kaise badle
  • ऐसा करते ही आपके नंबर या ईमेल पर एक मैसेज आएगा उसमें दिए लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आप नऐ पेज पर आ जाएंगे, यहां आप अपना न्यू पासवर्ड डाले तथा लॉगइन पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही आपका नया पासवर्ड सेट हो जाएगा जिसे आप लाॅगइन करते समय उपयोग कर सकेंगे।

2.) ब्राउज़र के द्वारा

अगर आप इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को उपयोग नहीं करते या आप इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा ब्राउज़र से लॉगिन करते हैं तो यहां से पासवर्ड को बदलने के निम्न तरीके हैं :-

  • सबसे पहले अपने डिवाइस की ब्राउज़र को खोलें तथा न्यू टैब को ओपन करें।
  • अब उसमें instagram.com टाइप करके सर्च करें।
  • अगले पेज में आप इंस्टाग्राम की ऑफिशियल साइट पर होंगे।
  • यहां आप लॉगइन पेज पर आए तथा forget password पर क्लिक करें।
Instagram ka password kaise badle
  • अगले पेज में ईमेल, फोन नंबर या यूजरनेम डाले तथा send login link पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपको I’m not a robot का बॉक्स मिलेगा, बॉक्स में tick करें।
Instagram ka password kaise badle
Instagram ka password kaise badle
  • अब नीचे नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करके अगले पेज में आ जाएं।
  • अब आपके ईमेल तथा नंबर पर एक लिंक आएगा उसपर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा वहां आपको नया पासवर्ड डालना है।
  • नया पासवर्ड डालने के बाद लॉगिन पर क्लिक करके अकाउंट में लॉगिन हो सकते हैं।
  • अब आप उस नए पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगइन कर सकते हैं।

3.) पुराने पासवर्ड के द्वारा

अगर आपके पास linked ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर नहीं है, आपके पास केवल पुराना पासवर्ड है और आप नया पासवर्ड सेट करना चाहते हैं तो यह तरीका इस्तेमाल करें जो निम्नलिखित है :-

  • सबसे पहले अपने डिवाइस की इंस्टाग्राम ऐप को खोलें तथा लॉगइन पेज पर आएं।
  • अब वहां लॉगइन पेज में यूजर नेम तथा पुराना पासवर्ड डालें।
  • अब लॉगिन के बटन पर क्लिक करके अपने आईडी को लॉगइन करें।
  • लॉगइन करने के बाद profile के icon पर क्लिक करें।
  • यहां ऊपर right side में 3-line का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
Instagram ka password kaise badle
Instagram ka password kaise badle
  • अब आपको सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपको security का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें।
Instagram ka password kaise badle
Instagram ka password kaise badle
  • अब आपको सबसे ऊपर पासवर्ड का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करके अगले पेज में जाएं।
  • यहां आपको अपना current password डालें तथा नया पासवर्ड डालें।
Instagram ka password kaise badle
Instagram ka password kaise badle
  • अब ऊपर right side में tick का icon दिखेगा उसपर क्लिक करके सेव कर दें।
  • अब जब भी आप लॉगइन करेंगे तो आपको नया पासवर्ड डालना होगा।

FAQ

Q.1) इंस्टाग्राम में मेरी आईडी क्या है ?

Answer – अगर आप अपने इंस्टाग्राम के यूजरनेम को भूल चुके हैं और आप जानना चाहते हैं कि आपका इंस्टाग्राम आईडी क्या है तो इसकी जांच करने के लिए इंस्टाग्राम की लॉगइन पेज पर आए। यहां गेट हेल्प लॉगिन पर क्लिक करें।यहां अपना ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर डाले तथा सर्च करें, अगले पेज में आपको आपका यूजर नेम दिख जाएगा।

Q.2) पासवर्ड कितने अंक का होता है ?

Answer – पासवर्ड को आप अपनी इच्छा के अनुसार कितने भी अंक का रख सकते हैं। हर यूज़र का पासवर्ड अलग-अलग अंक का होता है अगर आप एक स्ट्रांग पासवर्ड को डालना चाहते हैं तो उसमें numbers, symbols, letters को mix करके डालें।

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Instagram ka password kaise dekhe साथ ही मैंने आपको इसके बारे में सारी जानकारियां दी जैसे :- इंस्टाग्राम पासवर्ड को देखने की आवश्यकता, क्या इंस्टाग्राम के पासवर्ड को देखना संभव है, instagram password को देखने का तरीका, instagram password को बदलने का तरीका, इत्यादि।

आशा करता हूं आपको इस पोस्ट से Instagram Password के बारे में काफी जानकारियां प्राप्त हुई होगी साथ ही आपको आपके प्रश्नों के उत्तर भी मिल गए होगे कि Instagram ka password kaise dekhe

इसे भी पढें :-

Sharing Is Caring:

Leave a Comment