Instagram पर किसी का Online Status, Last seen कैसे देखें

दोस्तों मेरा नाम अंकित है, आज की इस पोस्ट के अंदर मैं आपको बताऊंगा कि Instagram par kisi ka Online Status, last seen kaise Dekhe

अगर आपको जानना है कि Instagram last seen kaise Dekhe तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योंकि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको किसी और पोस्ट को पढ़ने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

Basic

Instagram की last seen देखना काफी आसान है आप इसे बड़े आराम से देख सकते हैं बस आपको कुछ steps को follow करने हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि अगर आप इस steps को फॉलो करते हैं

तो आप आसानी से किसी के भी Instagram last seen देख पाओगे और उसके बाद आपके मन से यह question निकल जाएगा कि Instagram par kisi ka Online Status, last seen kaise Dekhe या फिर Instagram online status kaise dekhe

तो चलिए हम जान लेते हैं कि किसी के भी Instagram last seen kaise Dekhe

क्या इंस्टाग्राम पर किसी का last seen देखना संभव है

हम सभी जानते हैं कि फेसबुक तथा व्हाट्सएप की तरह इंस्टाग्राम पर भी लास्ट सीन का ऑप्शन यूजर को काफी पहले दे दिया गया है जिसके माध्यम से आप यह पता लगा सकते हैं कि आपका कौन सा दोस्त कब ऑनलाइन हुआ तथा कब ऑफलाइन हुआ

इस फीचर्स का उपयोग हर इंस्टाग्राम यूजर करना चाहता है ताकि वह अपने दोस्तों की एक्टिविटी का पता लगा सके। काफी लोगों को इसे देखने के बारे में पता है परंतु काफी लोग इसके तरीके से अभी भी अनजान है, वह लोग यूट्यूब पर तथा गूगल पर टाइप करते हैं कि instagram par kisi ka last seen kaise dekhe साथ ही उनके दिमाग में यह भी ख्याल आता है कि क्या ऐसा संभव है ?

जवाब है :- हाँ, इंस्टाग्राम पर किसी का लास्ट सीन देखना संभव है, आप नीचे बताए गए तरीके को फॉलो कीजिए जिसके बाद आप अपने दोस्तों का लास्ट सीन देख पाएंगे।

Instagram पर किसी का last seen देखने के कारण

काफी समय पहले इंस्टाग्राम केवल एक फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म था जिसमें लोग एक दूसरे के फोटो को लाइक करते थे तथा कमेंट करते थे

परंतु धीरे-धीरे इसमें समय के साथ नई-नई फीचर्स को डाला गया जिससे अभी Instagram पूरी दुनिया में सबसे अच्छी सोशल apps/sites में से एक है और लाखों लोग हर रोज इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं जिससे इस प्लेटफार्म की पापुलैरिटी बढ़ती जा रही है

आज के समय में इंस्टाग्राम में डायरेक्ट चैट का भी ऑप्शन है जिसकी मदद से आप अपने दोस्त से डायरेक्ट बातें कर सकते हैं

इस ऐप में फेसबुक मैसेंजर तथा व्हाट्सएप की तरह ऑनलाइन स्टेटस का भी ऑप्शन दिया गया है जिसकी मदद से आप यह जान सकते हैं आपका दोस्त अभी ऑनलाइन है या नहीं, अगर ऑनलाइन होगा तो ग्रीन कलर का निशान दिखाई देगा

बहुत सारे लोगों के मन में यह प्रश्न होता है कि आखिर किस तरह हम दूसरों के ऑनलाइन स्टेटस को देखें ताकि हमें पता चल सके कि कौन अभी ऑनलाइन है तथा कौन ऑफलाइन

क्योंकि इंस्टाग्राम ने अपने एप्लीकेशन की सेटिंग में इसे बंद करने का ऑप्शन दिया है जिससे आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की ऑनलाइन स्टेटस को ऑफ कर सकते हैं

इसके बारे में भी मैंने पोस्ट लिखा है कि इंस्टाग्राम का लास्ट सीन कैसे बंद करें ? इसे पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें –

CLICK HERE

अब मैं आपको यह बताने जा रहा हूं कि आखिर किस तरह से आप यह पता लगा सकते हैं कि कौन ऑनलाइन है या फिर कौन ऑफलाइन यानी Instagram par kisi ka Online Status, last seen kaise Dekhe

Online Status देखने के कारण

जैसा कि आप सभी को पता है कि whatsapp, Messenger इस सब में Last seen या फिर online status हम बड़े ही आसानी से देख सकते हैं अगर हम आज से 2 साल पहले की बात करें तो इंस्टाग्राम ऐसी कोई सेटिंग नहीं थी

जिसके जरिए हम किसी के लास्ट सीन या फिर ऑनलाइन सेट्स देख सकते लेकिन आज के समय में यह पॉसिबल हो चुका है।

अक्सर जब हम instagram यूज करते हैं तो हमारे मन में यह इच्छा ज़रूर रहती है कि काश अपने दोस्तों के बारे में जान पाते कि वह कब ऑनलाइन आता है, कब ऑफलाइन होता है या फिर वह Instagram पर कितना देर ऑनलाइन रहता है।

तो आज हम आपको इसी सभी सवालो के जवाब देंगे और आपको इसका उत्तर देंगे, तो चलिए जानते हैं वो स्टेप्स जिनके जरिए हम किसी के भी Instagram last seen या फिर Online status देख सकते हैं।                              

Last seen/Online status देखने का तरीका

 इंस्टाग्राम लास्ट सीन ऑनलाइन स्टेटस देखने के तरीके :-

STEP 1:-

सबसे पहले आपको playstore पर जाना है और instagram सर्च कर लेना है।

Instagram par kisi ka last seen kaise dekhe
Instagram par kisi ka last seen kaise dekhe

STEP 2:-

उसके बाद आपको नीचे जाना है और एक ऑप्शन मिलेगा (Join A Beta tester) उसपर क्लिक करना है।

STEP 3:-

उससे पहले अगर आपका इंस्टाग्राम अपडेट नहीं है तो अपडेट कर ले तब ही Beta आप Join कर सकेंगे और यह Trick काम करेगा।

STEP 4:-

ज्वाइन करने के बाद आप अपने इंस्टाग्राम को लॉगआउट करके लॉगइन कर ले ताकि जल्दी से आप इस ट्रिक का यूज़ कर पाएं।

STEP 5:-

लॉगइन करने के बाद आपको अपने डायरेक्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद आप देखोगे की आपके जितने भी डायरेक्ट Friends होंगे उनका last seen या Online status आपके सामने दिखने लगेगा।

[चेतावनी] :- इस सारी सेटिंग को करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपका अकाउंट पब्लिक हो और आपका Activity status ऑन हो तभी आप इस Trick को यूज कर सकते हैं।

आप किन-किन अकाउंट के last seen तथा online status नहीं देख सकते

  • वह अकाउंट जिसका एक्टिविटी स्टेटस ऑफ हो आप उसका Last seen/Online status नहीं देख सकते।
  • वह अकाउंट जो पब्लिक न होकर Private हो तो आप उसका Last seen/Online status नहीं देख सकते।
  • वो अकाउंट जिसने आप को फॉलो नहीं किया हो आप उस Last seen/Online status नहीं देख सकते।

Instagram पर किसी का last seen देखने के फायदे

इंस्टाग्राम पर किसी का लास्ट सीन देखने के निम्नलिखित फायदे हैं :-

  • इसे देखने के बाद आप यह जान पाएंगे कि आपका कौन सा दोस्त अभी एक्टिव है।
  • इसके बाद आपको यह पता चल जाएगा कि आपका दोस्त कितने देर पहले एक्टिव था।
  • अगर आपके घर का कोई ब्यक्ति ज्यादा देर तक instagram पर ऑनलाइन रहता है तो आप इस फीचर्स की मदद से उसपर नजर रख सकेंगे।

FAQ

Q.1) इंस्टाग्राम कितने प्रकार के होते हैं ?

Answer – इंस्टाग्राम मुख्यत: तीन प्रकार के होते हैं पहला – पर्सनल अकाउंट, दूसरा – बिजनेस अकाउंट, तथा तीसरा – प्रोफेशनल अकाउंट। हर अकाउंट का अपना अलग-अलग फीचर होता है जिसके आधार पर लोग इसका चुनाव करते हैं।

Q.2) इंस्टाग्राम पर किसी का आखिरी बार क्यों नहीं देख सकता हूं ?

Answer – अगर आप इंस्टाग्राम पर किसी का आखिरी बार नहीं देख पा रहे हैं तो हो सकता है आपने अपने इंस्टाग्राम की एक्टिविटी स्टेटस ऑप्शन को इनेबल नहीं किया होगा, उसे सेटिंग में जाकर on करें तथा साथ ही अपने इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को भी अपडेट करें।

Conclusion

इस पोस्ट में हमने जाना कि instagram par kisi ka last seen/online status kaise dekhe इतना सब कुछ करने के बाद आप बड़े ही आसानी से किसी के भी ऑनलाइन स्टेटस या फिर लास्ट सीन को देख पाओगे और उसके बाद आपको इस प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा कि Instagram par kisi ka Online Status, last seen kaise Dekhe

मैं आशा करता हूं कि इस पोस्ट से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा, अगर आपको अभी भी समझने है परेशानी हो रही है

तो आप हमारे नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं, इससे आपको सब समझ में आ जाएगा। ऐसी ही और वीडियो देखने के लिए हमारे youtube चैनल को यहां क्लिक CLICK HERE करके Subscribe कर सकते हैं।

🙏🙏हमारी इस पोस्ट पर Visit करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏🙏

इसे भी पढ़ें :-

Sharing Is Caring: