Instagram Oops an error Occurred kaise Fix kare (प्रमुख 2 तरीके)

Instagram Oops An Error Occurred Kaise Fix Kare :- दोस्तों मेरा नाम अंकित है, आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि Instagram Oops an error Occurred kaise Fix kare अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Instagram Oops an error Occurred kaise Fix kare तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।

क्योंकि इस पोस्ट में हम यह तो जानेंगे ही कि Instagram Oops an error Occurred kaise Fix kare साथ ही इसके बारे में सारी जानकारियां प्राप्त करेंगे जैसे :- Instagram Oops an error Occurred क्या है, यह क्यों आता है, इससे हमारे अकाउंट पर क्या फर्क पड़ता है, इसे फिक्स करने के तरीके, इत्यादि।

आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने से आपको काफी अच्छी जानकारियां मिलेगी साथ ही आपको आपके प्रश्नों के उत्तर भी मिल जाएगे कि Instagram Oops an error Occurred kaise Fix kare

Instagram Oop’s an Error Occurred क्या है

Instagram Oop’s an Error Occurred एक इंस्टाग्राम का बेहद खास error है जो आए दिन इंस्टाग्राम यूजर को परेशान करता रहता है। जब लोग अपनी ब्राउज़र में इंस्टाग्राम को login करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें यह error देखने को मिलता है।

चूँकि इंस्टाग्राम काफी बड़ी साइट है इस वजह से इसपर आए दिन कई प्रकार की एयर यूजर को देखने को मिलती रहती है। एक error के fix होने पर दूसरा error सामना आता रहता है।

यह एक प्रकार का Bug है जो इंस्टाग्राम के server की वजह से उत्पन्न होता है इसमें आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की कोई error नहीं होती है। यह तब आती है जब आप इंस्टाग्राम को अपने डिवाइस की किसी ब्राउज़र में ओपन करते हैं।

अगर आप अपने आईडी को इंस्टाग्राम एप्लीकेशन में खोलते हैं तो यह आपको देखने को नहीं मिलेगा। इस error का सामना अक्सर desktop तथा laptop वाले यूजर को दिखती है चूँकि वह अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट को लोगिन करने के लिए अक्सर ब्राउज़र का उपयोग करते हैं इस कारण वे इस error को देख पाते हैं।

यह Error क्यों आता है

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया कि यह अक्सर ब्राउज़र का उपयोग करने वाले यूजर के सामने आती है, यह इंस्टाग्राम साइट की server के कारण आती है। यह server का एक bug है जो कभी भी आ सकती है।

जब आप अपने डिवाइस की किसी भी ब्राउज़र को खोलते हैं तथा वहां instagram.com टाइप करते हैं तो आपको यह error देखने को मिलती है, उस स्थिति में आप उस browser को चाहे कितनी बार भी refresh करो यह रिमूव नहीं होती।

ऐसी स्थिति में लोग ब्राउज़र चेंज करके तथा ब्राउज़र को incognito mode में enable करके उस पेज को खोलने की कोशिश करते हैं परंतु मेरी मानो तो इस सब से कोई खास फायदा नहीं होने वाला है।

इस Error का हमारे अकाउंट पर क्या फर्क पड़ता है

हमने आपको बताया है कि यह error इंस्टाग्राम साइट की server error के कारण आपको दिखाई देता है। वहीं अगर आप अपने अकाउंट को इंस्टाग्राम एप्लीकेशन में ओपन करते हैं तो आपको कोई error नहीं मिलता है परंतु अगर आप ब्राउज़र में लॉगिन करने की कोशिश करते हैं तो आपको यह error देखने को मिलती है

इससे यह पता चलता है कि यह error इंस्टाग्राम अकाउंट का नहीं बल्कि इंस्टाग्राम साइट की server का है।

Instagram Oops An Error Occurred kaise Fix kare

पहला तरीका

  • सबसे पहले अपने ब्राउज़र को खोलें तथा ऊपर right side में 3-dot के बटन पर क्लिक करें।
  • यहां आपको history का एक ऑप्शन नजर आएगा उसपर क्लिक करें।
Instagram Oops an Error Occurred kaise Fix kare
Instagram Oops an Error Occurred kaise Fix kare
  • नेक्स्ट पेज में आपके सामने आपके द्वारा की गई सारी search history खुलकर आ जाएगी।
  • यहां आपको ऊपर में clear browsing data का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  • अगले पेज में तीनो बॉक्स को tick करें तथा ऊपर all time को सेलेक्ट करके नीचे clear data के बटन पर क्लिक करें।
Instagram Oops an Error Occurred kaise Fix kare
Instagram Oops an Error Occurred kaise Fix kare
  • अब फोन की सेटिंग को खोलें तथा application की सेटिंग को ओपन करें।
  • यहां आपने उस ब्राउज़र को सर्च करें तथा उसपर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपको storage का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें तथा clear cache पर क्लिक कर दें।
  • अब दोबारा से अपने ब्राउज़र को खोलें तथा new tab सेलेक्ट करें।
  • यहां सर्च बार में google.com लिखकर सर्च करें।
  • अगले पेज में search bar में केवल इंस्टाग्राम लिखे तथा सर्च करें।
  • अगले पेज में आपके सामने रिजल्ट दिखेगा यहां आपको login instagram का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें।
Instagram Oops an Error Occurred kaise Fix kare
Instagram Oops an Error Occurred kaise Fix kare
  • अब अपना ब्राउज़र सेलेक्ट करें, ऐसा करते ही आपके सामने इंस्टाग्राम वेबसाइट कि login पेज खुल कर आ जाएगी।
  • वहां अपनी आईडी का यूजर नेम तथा पासवर्ड डालकर लॉगइन कर सकते हैं।

दूसरा तरीका

  • सबसे पहले अपनी क्रोम ब्राउज़र को खोलें।
  • अब न्यू टैब को सेलेक्ट करें तथा सर्च बॉक्स पर क्लिक करें।
  • Box मे instagram<space> type करे।
Instagram Oops an Error Occurred kaise Fix kare
Instagram Oops an Error Occurred kaise Fix kare
  • टाइप करने के बाद सर्च के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने काफी सारी रिजल्ट आएंगे।
  • यहां आपको login.instagram का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के साथ ही कुछ ही समय में इंस्टाग्राम की लॉगइन पेज खुल कर आ जाएगी।
  • यहां अपनी आईडी का यूजर नेम तथा पासवर्ड डाले तथा लॉगइन पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही आपका इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन हो जाएगा।

FAQ

Q.1) इंस्टाग्राम में “उफ एक त्रुटि हुई” क्यों आता है ?

Answer – यह आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में नहीं बल्कि इंस्टाग्राम की वेबसाइट में आता है। यह error इंस्टाग्राम की server की वजह से आता है, अगर आप अपने इंस्टाग्राम आईडी को वेबसाइट से लॉगइन न करके एप्लीकेशन से लॉगिन करते हैं तो आपको यह error देखने को नहीं मिलेगी।

Q.2) इंस्टाग्राम में “उफ एक त्रुटि हुई” को कैसे ठीक करें ?

Answer – इंस्टाग्राम “उफ एक त्रुटि हुई” समस्या को सही करने के लिए सबसे पहले अपने ब्राउज़र में न्यू टैब को खोलें। वहां सर्च बॉक्स में instagram<space> लिखकर सर्च करें। अगले पेज में आपको login.Instagram दिखेगा उसपर क्लिक करे। ऐसा करते ही आपके इंस्टाग्राम का लॉगइन पेज मिल जाएगा।

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Instagram Oops an error Occurred kaise Fix kare साथ ही मैंने आपको इसके बारे में सारी जानकारियां दी जैसे :- Instagram Oops an error Occurred क्या है, यह क्यों आता है, इससे हमारे अकाउंट पर क्या फर्क पड़ता है, इसे फिक्स करने के तरीके, इत्यादि।

आशा करता हूं आपको इस पोस्ट से Instagram Oops an Error Occurred के बारे में काफी जानकारियां प्राप्त हुई होगी साथ ही आपको आपके प्रश्नों के उत्तर भी मिल गए होगे कि Instagram Oops an error Occurred kaise Fix kare

Instagram Oops an Error Occurred kaise Fix kare

इसे भी पढें :-

Sharing Is Caring:

Leave a Comment