Instagram par Reels ka Option kaise laye (प्रमुख 2 तरीके)

दोस्तों मेरा नाम अंकित है, आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि Instagram par reels ka option kaise laye अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Instagram par reels ka option kaise laye तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि Instagram par reels ka option kaise laye साथ ही इसके बारे में सारी जानकारियां प्राप्त करेंगे जैसे :- इंस्टाग्राम रील्स ऑप्शन नहीं दिखने के कारण, इंस्टाग्राम रील्स ऑप्शन लाने का तरीका, फायदा, इत्यादि।

आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के उपरांत आपके अकाउंट में Reels का ऑप्शन आ जाएगा इसके साथ ही आपको आपके प्रश्न के उत्तर भी मिल जाएंगे कि Instagram par reels ka option kaise laye

Instagram में Reels ऑप्शन नहीं दिखने के कारण

इंस्टाग्राम Reels option अगर आपके अकाउंट में नहीं दिख रहा तो इसके काफी सारे कारण हो सकते हैं जैसे इंस्टाग्राम Bug के कारण, इंस्टाग्राम एप्लीकेशन अपडेट नहीं होने के कारण, ऑफिशियल Instagram का उपयोग नहीं करने के कारण, इत्यादि।

  • जब आपका इंस्टाग्राम एप्लीकेशन काफी पुराना होता है और आप उसे लंबे समय तक अपडेट नहीं करते हैं तो उस ऐप में लॉगइन किया हुआ अकाउंट पर काफी समस्याएं उत्पन्न होने लगती है। इसी समस्याओं में से एक समस्या है reels ऑप्शन का ना दिखना।
  • कई बार reels नहीं दिखने की समस्या तब उत्पन्न होती है जब आपका इंस्टाग्राम एप्लीकेशन प्ले स्टोर से डाउनलोड किया हुआ नहीं होता है। अगर आपने अपने इंस्टाग्राम एप को प्ले स्टोर नहीं बल्कि किसी ब्राउजर से डाउनलोड किया हुआ होता है तो भी यह समस्या आपको आ सकती है।
  • कई बार यह एक इंस्टाग्राम का Bug होता है जिसमें आपकी कोई गलती नहीं होती है। यह इंस्टाग्राम का error होता है जिसके तहत काफी सारे error आते रहते हैं, उनमें यह भी शामिल है।
  • काफी बार यह आपके इंस्टाग्राम cache की वजह से भी आ सकता है जो आपके डिवाइस की storage में ऐड होता है। इसको समय-समय पर क्लीन नहीं करने की वजह से भी आप को Instagram reels not showing का error आ जाता है।

Instagram Par Reels Ka Option Kaise Laye

पहला तरीका

अगर आपके इंस्टाग्राम एप्लीकेशन में reels का ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो आपको नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो करना है :-

  • सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम ऐप को खोलें तथा homepage पर आ जाए।
  • अब नीचे की तरफ right side में प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब right side में सेटिंग का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करें।
  • यहां सबसे नीचे जाएं तथा सारी आईडी को लॉगआउट कर दें।
  • अब अपने instagram app को बंद कर दे तथा फोन की सेटिंग को खोलें।
  • अब app settings को खोलें तथा इंस्टाग्राम को सर्च करें।
instagram par reels ka option kaise laye
instagram par reels ka option kaise laye
  • जैसे ही आपको इंस्टाग्राम दिखे उसपर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज में आपको storage uses का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपको clear cache का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें तथा इंस्टाग्राम की सारी कैच को रिमूव कर दें।
instagram par reels ka option kaise laye
instagram par reels ka option kaise laye
  • अब अपने डिवाइस की प्ले स्टोर को खोलें तथा इंस्टाग्राम सर्च करें।
  • यहां चेक करें कि कोई अपडेट तो नहीं आया है,अगर आया हो तो अपडेट कर दें।
  • अब दोबारा से इंस्टाग्राम को खोले तथा लॉगइन पेज पर आ जाए।
  • यहां अपनी आईडी का यूजर नेम तथा पासवर्ड डालें और लॉगिन पर क्लिक करें।
  • Login करने के बाद सारी पेज को लोड होने दे।
  • जैसे ही सारी पेज लोड हो जाती है तो आप देखेंगे कि reels का ऑप्शन आ चुका होगा।
  • उसके ऑप्शन पर क्लिक करके आप reels वीडियो देख सकते हैं।

दूसरा तरीका

अगर आपकी समस्या पहले वाले ऑप्शन से solve नहीं हो रही तो आप इस तरीके को फॉलो कर सकते हैं :-

  • सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम को खोलें तथा उसमें अपने उस आईडी को लॉगइन करें जिसपर यह प्रॉब्लम आ रहा है।
  • अब आप अपने इंस्टाग्राम homepage पर आए तथा इस पेज का एक स्क्रीनशॉट ले ले।
  • अब आपको नीचे की तरफ right side में प्रोफाइल का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें।
  • यहां आपको राइट साइड में ऊपर 3-line का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  • यहां आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
  • अगले पेज में सबसे नीचे की तरफ आपको help का ऑप्शन दिखाई देगा जहां क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही अगले पेज में आपको 4 options मिलेंगे उसमें से आपको Report a Problem पर क्लिक करना है।
instagram par reels ka option kaise laye
instagram par reels ka option kaise laye
  • यहां आपको काफी सारे ऑप्शन मिलेंगे, सबसे ऊपर वाले बॉक्स में अपनी होने वाली समस्या को विस्तार में लिखिए।
  • अब गैलरी पर क्लिक करके वह screenshot select करें जो आपने ली थी।
instagram par reels ka option kaise laye
instagram par reels ka option kaise laye
  • अब ऊपर right side में नेक्स्ट का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करके इसे सबमिट कर दें।
  • इतना करते ही 24 से 48 घंटे में आपका प्रॉब्लम solve हो जाएगा जिसकी जानकारी आपको मेल के द्वारा दे दी जाएगी।

Note :- जब तक यह प्रॉब्लम solve नहीं हो जाता, आप इंस्टाग्राम lite app को इंस्टॉल करके तथा उसमें अपनी आईडी को लॉगइन करके देख सकते हैं क्योंकि इंस्टाग्राम lite app में यह समस्या नहीं आती है।

FAQ

Q.1) इंस्टाग्राम एप्लीकेशन में reels का ऑप्शन क्यों दिखाई नहीं देता है ?

Answer – इंस्टाग्राम ऐप में reels के option को नहीं दिखने के काफी सारे कारण है, अगर आप अपने इंस्टाग्राम एप को समय-समय पर अपडेट नहीं करते हैं तो यह प्रॉब्लम आ सकती है। साथ ही अगर आप इंस्टाग्राम की cache को समय पर डिलीट नहीं करते हो तो भी यह प्रॉब्लम आ सकती है और कई बार इसके आने में आपकी कोई गलती नहीं होती यह इंस्टाग्राम का Bug भी हो सकता है।

Q.2) इंस्टाग्राम में reels का ऑप्शन कैसे लाएं ?

Answer – इंस्टाग्राम में reels का ऑप्शन लाने के लिए सबसे पहले अपनी डिवाइस सेटिंग में जाएं तथा एप सेटिंग को खोलें। अब इंस्टाग्राम की सारी cache file को रिमूव करें। प्ले स्टोर खोलें अगर अपडेट मांग रहा हो तो app को अपडेट करें। अब दोबारा से ऐप खोलें, ऐसा करते ही आप देखेंगे कि reels का ऑप्शन आ चुका होगा।

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Instagram par reels ka option kaise laye साथ ही मैंने आपको इसके बारे में सारी जानकारियां दी जैसे :- इंस्टाग्राम रील्स ऑप्शन नहीं दिखने के कारण, इंस्टाग्राम रील्स ऑप्शन लाने का तरीका, फायदा, इत्यादि।

आशा करता हूं आपको इस पोस्ट से Instagram Reels Not Showing के बारे में काफी जानकारियां प्राप्त हुई होगी साथ ही आपको आपके प्रश्नों के उत्तर भी मिल गए होगे कि Instagram par reels ka option kaise laye

Instagram par reels ka option kaise laye

इसे भी पढें :-

Sharing Is Caring:

Leave a Comment