Instagram password भूल गए कैसे पता करें | (change करें)

दोस्तों मेरा नाम अंकित है, आज के इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि Instagram password bhul gaye kaise pata kare या फिर Instagram password bhul gaye kaise change kare

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Instagram password bhul gaye kaise pata kare तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपके सारे प्रश्न के उत्तर मिल जाएंगे तथा आप अच्छी तरह समझ लेंगे कि अगर Instagram password bhul gaye to kaise change kare

इंस्टाग्राम पासवर्ड भूलने के कारण

इंस्टाग्राम पासवर्ड भूलने के कई सारे कारण हो सकते हैं जिसमें से कुछ प्रमुख कारण निम्नलिखित है

पहला कारण

सबसे पहला कारण यह हो सकता है कि जिस इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड हम भूल चुके हैं वह काफी पुराना अकाउंट है क्योंकि कई बार ऐसा देखा गया है कि जो अकाउंट हमारा काफी पुराना हो जाता है उसका पासवर्ड हम अक्सर भूल जाया करते हैं

इसका भी एक विशेष कारण है जो कि हम आगे आपको बताने वाले हैं

दूसरा कारण

दूसरा कारण यह हो सकता है कि जिस अकाउंट का पासवर्ड हमें याद नहीं है उस अकाउंट को हमने काफी समय से लॉगिन करके रखा है

क्योंकि जिस अकाउंट को हम काफी लंबे समय से login रखते हैं तो उस अकाउंट का पासवर्ड हम अक्सर भूल जाते हैं

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमें उस अकाउंट के पासवर्ड की कभी आवश्यकता ही नहीं होती है । जो कि वह login होता है इस वजह से login करने की जरूरत नहीं होती क्योंकि हमें पता है कि पासवर्ड की आवश्यकता लॉगइन करते वक्त होती है

तीसरा कारण

तीसरा कारण लगभग दूसरे कारण से मिलता जुलता है क्योंकि इसमें भी हम आपको पासवर्ड की बात बताने वाले हैं
अगर हम किसी भी Device को ज्यादा दिनों तक उपयोग करते होते हैं तो उस वजह से भी हम अपने इंस्टाग्राम पासवर्ड को भूल जाते हैं

एक Device में ज्यादा दिनों तक अपने आईडी को चलाने की वजह से वह login रहता है इस वजह से हमें उसे login करने की आवश्यकता नहीं होती और उसके पासवर्ड का ध्यान नहीं रखते, परिणाम स्वरूप हम उस पासवर्ड को भूल जाते हैं

चौथा कारण

चौथा कारण हो सकता है हमारे पास एक से अधिक इंस्टाग्राम आईडी का होना, अगर हमारे पास एक से ज्यादा इंस्टाग्राम अकाउंट है तो अक्सर से उस में से किसी एक अकाउंट के पासवर्ड को भूल जाए

अगर हम सभी पासवर्ड को लिख कर रखते हैं तो ठीक अन्यथा ज्यादा चीजों को याद रखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है खासकर तब जब हम उसे ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते हो

पाँचवा कारण

पाँचवा कारण हो सकता है हमारा उस इंस्टाग्राम अकाउंट का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना, क्योंकि जिस अकाउंट का इस्तेमाल हम ज्यादा नहीं करते अक्सर उसकी important details हम भूल जाते हैं

इस वजह से हमें हर एक important details जो कि हमारे लिए जरूरी हो उसे नोट करके रखना चाहिए ताकि समय आने पर हम उसका सही इस्तेमाल कर सकें

इंस्टाग्राम पासवर्ड पता करने का तरीका

इंस्टाग्राम पासवर्ड अगर हम भूल चुके हैं तो इसके काफी सारे तरीके हैं जिसकी मदद से आप पासवर्ड को पता कर सकते हैं

इनमें से कुछ तरीके के बारे में मैंने पिछले पोस्ट में बताया है जिसके बारे में इस पोस्ट में आपको आगे बताने वाला हूं

इस पोस्ट में मैं जिन तरीकों के बारे में बताने वाला हूं उसमें आप मुख्यतः 3 तरीकों से अपने इंस्टाग्राम पासवर्ड का पता लगा सकते हैं

पहला तरीका

पहले तरीके को इस्तेमाल करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना है

Step 1:-

सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को ओपन करना है तथा login पेज में आना है, अगर किसी अकाउंट को आपने पहले लॉगिन किया है तो उसे logout कर दे तथा login पेज में अपना यूजरनेम/मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस डाले तथा फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करें

Step 2:-

नेक्स्ट पेज में आपके सामने यूजर नेम डालने का ऑप्शन मिल जाएगा जहां आपको यूजर नेम डालना है तथा नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है

Instagram ka password bhul gaye kaise pata kare
Instagram ka password bhul gaye kaise pata kare

Step 3:-

जैसे आप नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने नेक्स्ट पेज में Send an email का ऑप्शन आ जाएगा जिसपर क्लिक करना है

Instagram ka password kaise pata kare

जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके Gmail पर एक ईमेल आएगा उस पर क्लिक करना है

Step 4:-

ईमेल आईडी पर एक कोड जाएगा जिस code को आपको यहां बॉक्स में fill करना है

जैसे ही आप डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे आपको नेक्स्ट पेज में अपना पासवर्ड चेंज करने को बोला जाएगा ।

आप अपना पासवर्ड चेंज करें तथा उसके बाद आपका आईडी login हो जाएगा और दोबारा जब कभी आपको अपनी आईडी को लॉग इन करना हो तो न्यू पासवर्ड को डालकर login कर सकते हैं

Note :- अगर आपके ईमेल पर कोड नहीं आया हो बल्कि पासवर्ड रिसेट लिंक आया हो तो आपको उस पर क्लिक करना है जिसके बाद आप पासवर्ड चेंज करके लॉगइन कर पाएंगे। कई बार ईमेल पर डायरेक्ट login लिंक भी आ जाता है जिसपर क्लिक करके आप डायरेक्ट login कर सकेंगे तथा लॉगइन करने के बाद आप अपना पासवर्ड चेंज कर ले

दूसरा तरीका

दूसरे तरीके को इस्तेमाल करने हेतु निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें

Step 1:-

सबसे पहले इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को ओपन करें तथा login के पेज पर आए

यहां आपको यूजर नेम तथा पासवर्ड डालने का ऑप्शन नजर आ जाएगा जिसके नीचे Forgot password का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें

Step 2:-

अब आपके सामने नेक्स्ट पेज में यूजर नेम डालने को बोला जाएगा जहां आपको अपने उस आईडी का यूजर नेम डालना है जिसका पासवर्ड आप भूल चुके हैं

Step 3:-

यूजर नेम डालने के बाद नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें जिसके बाद आपके सामने न्यू पेज खुल जाएगा

यहां आपको एक ऑप्शन मिलेगा Send an sms उसपर क्लिक करें

Step 4:-

क्लिक करते ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा जिस कोड को आपको उस दिए हुए बॉक्स में fill करके नेक्स्ट करना है

ऐसा करते ही आपको नेक्स्ट पेज में पासवर्ड चेंज करने का ऑप्शन दिखेगा उसमें आप अपना न्यू पासवर्ड डालकर नेक्स्ट करें

अब आप अपनी आईडी में login हो जाएंगे तथा जब आप दोबारा अपने आईडी को लॉगइन करेंगे तो न्यू पासवर्ड डालकर login करना होगा

तीसरा तरीका

इस तरीके को इस्तेमाल करने के लिए नीचे दी गई सारी स्टेप्स को फॉलो करें

Step 1:-

सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें तथा अगर कोई अकाउंट लॉगिन है उसे logout करके login के पेज में आए

यहां आपको यूजर नेम और पासवर्ड डालने का ऑप्शन मिलेगा जिसके नीचे forgot password का एक ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें

Step 2:-

अब आपके सामने नेक्स्ट पेज ओपन होगा जहां एक बॉक्स मिलेगा जिसमें आपको उस आईडी का यूजर नेम डालना है जिसका पासवर्ड आपको नहीं मालूम है

Step 3:-

Username fill करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें, अब नेक्स्ट पेज में login with facebook का ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक करें

नेक्स्ट पेज में आपको आपकी फेसबुक आईडी का यूजर नेम तथा पासवर्ड डालने का ऑप्शन मिलेगा जिसमें उस फेसबुक आईडी का यूजर नेम तथा पासवर्ड डाले जिसको आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लिंग करके रखा है

Note :- अगर आपने अपने डिवाइस में अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगइन करके रखा है तो बिना फेसबुक आईडी का यूजर नेम तथा पासवर्ड डालें डायरेक्ट आपका इंस्टाग्राम आईडी खुल जाएगा

Step 4:-

फेसबुक यूजर नेम तथा पासवर्ड डालने के बाद आप का इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन हो जाएगा जिसके बाद आप अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं

केवल Username से Instagram कैसे लॉगिन करें

अगर आपके इंस्टाग्राम में ईमेल/नंबर या फिर फेसबुक कुछ भी लिंक नहीं है तो फिर किस तरह से आप अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं तथा अपने आईडी में लॉगिन हो सकते हैं

या फिर अगर आपके पास ना ही send an email या ना ही send an sms या ना ही login with facebook, कोई ऑप्शन नहीं आ रहा तो फिर किस तरह से आप अपने पासवर्ड को पता कर सकते हैं

Don’t worry अब मैं आपको ऐसा तरीका बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप बिना किसी डिटेल के अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता कर सकते हैं

इस Topic पर मैंने एक पूरा पोस्ट लिख कर रखा है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ें

CLICK HERE

Instagram current password kaise pata kare
instagram current password kaise pata kare

👇Discription Here👇

Dear Instagram Team,
        My name is ———
        My instagram ID Username –
        My instagram linked Email ID –
        My instagram linked mobile number –

My instagram password got forget and when i try to recover that password then they send an otp (link) in my linked email id or linked mobile number.

But i cant access that email or phone number right now. So i cant forget my password for login that instagram account.

I request you that Please check my given details and after that send me new login link or otp in my new email id or phone number.

My New email ID –
My New Phone Number –

FAQ

Q.1) मेरी इंस्टाग्राम की आईडी का पासवर्ड क्या है ?

Answer – अगर आपको आपकी इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड पता नहीं है और आप पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आप chrome browser खोलें तथा सेटिंग पेज में जाएं। यहां पासवर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें तथा ऊपर सर्च कर आइकन पर क्लिक करके इंस्टाग्राम टाइप करें। आपके सामने आपका यूजर नेम दिखेगा उसपर क्लिक करें नेक्स्ट पेज में आपको आपकी आईडी का पासवर्ड दिखेगा।

Q.2) इंस्टाग्राम पर आईडी कैसे सर्च करते हैं ?

Answer – इंस्टाग्राम पर आईडी सर्च करने के लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को खोलें यहां आपको नीचे की तरफ सर्च का आइकन दिखेगा उसपर क्लिक करें। अब सर्च बॉक्स में जिसका आईडी सर्च करना है उसका यूजर नेम डालें। ऐसा करते ही आपके सामने उस व्यक्ति का इंस्टाग्राम आईडी दिख जाएगी।

Conclusion

इस पोस्ट में हमने वह सारे स्टेप्स बताए हैं जिसको फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड जान सकते हैं तथा उसे fill करके आप अपनी आईडी में लॉगिन हो सकते हैं

दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि Instagram password bhul gaye kaise pata kare आज मैंने कुल 3 तरीका बताया जिसकी मदद से आप अपने पासवर्ड को पता कर सकते हैं तथा अपने आईडी को लॉग इन कर सकते हैं

साथ ही एक ऐसा तरीका बताया जिसकी मदद से आप बिना किसी detail के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का current password जान सकते हैं

आशा करता हूं आपको आज का यह पोस्ट काफी पसंद आया होगा तथा आप समझ गए होंगे Instagram password bhul gaye kaise pata kare

इसे भी पढ़ें :-

Sharing Is Caring:

Leave a Comment