Kinemaster layer problem kaise solve kare || Kinemaster me layer ka option kaise laye

प्रमुख बातें

kinemaster layer problem kaise solve kare

दोस्तों मेरा नाम अंकित है,
                   आज की इस पोस्ट में, मैं आपको बताऊंगा कि kinemaster layer problem kaise solve kare |
आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े इससे आपको पता चल जाएगा सारी स्टेप्स और मुझे आशा है कि आप फिर कभी इस प्रॉब्लम को फेस नहीं करोगे और दोबारा गूगल पर सर्च नहीं करोगे कि kinemaster me layer ka option kaise laye
Kinemaster layer problem kaise solve kare
Kinemaster layer problem kaise solve kare

kinemaster layer problem kaise solve kare :-


अगर आप एक youtuber हैं और आप मोबाइल से वीडियो को edit करते हैं या फिर आप कोई वीडियो edit करते हैं चाहे वह किसी भी कारण से हो

तो आपको kinemaster एप्लीकेशन के बारे में जरूर पता होगा और आप उसे अपने फोन में इंस्टॉल भी किए होंगे |

अगर हां तो आप एक प्रॉब्लम का कहीं ना कहीं जरूर सामना कर रहे होंगे वह है kinemaster layer problem

जब आप kinemaster एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके ओपन करते हैं और कोई वीडियो एडिट करना चाहते हैं जिसमें ज्यादा लेयर का यूज हो

तो आपने देखा होगा कि आपके लेयर में media का ऑप्शन नहीं आ रहा होगा जिसके कारण आप अपने उस वीडियो के लेयर में वीडियो embed नहीं कर पा रहे होंगे

 तो अगर आप भी इस प्रॉब्लम का सामना कर रहे हो तो आज मैं आपको इस प्रॉब्लम का पूरा solution बताने वाला हूं और step by step सारे प्रोसेस बताऊंगा जिससे आप इस प्रॉब्लम से निजात पा सको |

kinemaster me layer ka option kaise laye :-


काइन मास्टर एक बहुत ही अच्छा और फ्री ऐप है किसी भी वीडियो एडिटर की तुलना में, क्योंकि इसमें कई सारी ऐसी विशेषताएं हैं जो कि दूसरे फ्री एप्लीकेशन में हमे देखने को नहीं मिलता है

 यह एक ऐसा एडिटिंग एप्लीकेशन है जिसकी मदद से हम किसी भी तरह की वीडियो को बहुत आसानी से और काफी कम समय में एडिट कर सकते हैं |

यह यूज करने में काफी आसान है जिससे इसको यूज़ करने में किसी को भी ज्यादा परेशानी नहीं होती |

ऐसे में अगर हमें इसके अंदर लेयर प्रॉब्लम देखने को मिल जाता है तो उसके बाद इस एप्लीकेशन को यूज करने का कोई मतलब ही नहीं रहा जाता

 क्योंकि यह एप्लीकेशन अपने इसी विशेषता के कारण इतना पॉपुलर है इसमें अनलिमिटेड लेयर का ऑप्शन है | और तो और इसके लेयर में आप वीडियो का भी यूज कर सकते हैं |

kinemaster layer problem kaise solve kare :-


तो चलिए अब हम आपको एक-एक करके स्टेप्स बताते हैं जिससे आप इस प्रॉब्लम को दूर कर सको |

इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-


Step 1:-
सबसे पहले आपको kinemaster एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है उसके बाद आपको होम पेज पर सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दें |

Step 2:-
उसके बाद एक न्यू पेज पर जाओगे, थोड़ा सा नीचे जाने पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा “Device capability information” उस पर क्लिक कर दें |

Step 3:-
उसके बाद आपको नेक्स्ट पेज पर पहुंचा दिया जाएगा वहां आपको ऊपर राइट साइड में 3-dot मिलेगा उस पर क्लिक कर दें |

Step 4:-
अब आपको एक ऑप्शन मिलेगा लेयर मोड उस पर क्लिक कर दें और उसके बाद आप बैंक हो जाएं |

अब आप कोई भी वीडियो को layer में लगा कर देखें आप आराम से अनलिमिटेड लेयर को लगा सकेंगे |

दोस्तों आज कि इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि kinemaster me layer ka option kaise laye |

 आशा करता हूं आपको यह पोस्ट काफी अच्छा लगा होगा और आप समझ गए होंगे कि kinemaster layer problem kaise solve kare |

मैं आशा करता हूं कि इस पोस्ट से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा, आगे भी ऐसी जानकारियों को पढ़ने के लिए हमारे इस ब्लॉग को CLICK HERE क्लिक करके फॉलो कर सकते हैं |
अगर आपको अभी भी समझने है परेशानी हो रही है तो आप हमारे नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं, इससे आपको सब समझ में आ जाएगा | ऐसी ही और वीडियो देखने के लिए हमारे youtube चैनल को यहां क्लिक CLICK HERE करके Subscribe कर सकते हैं |
 इसे भी पढ़े
🙏🙏हमारी इस पोस्ट पर Visit करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏🙏
Sharing Is Caring:

Leave a Comment